झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

top@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - TOP TEN OF JHARKHAND 1PM

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...SCO बैठक में पीएम मोदी बोले- कट्टरता दुनिया के लिए बड़ी चुनौती, अफगानिस्तान बड़ा उदाहरण, निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 45वीं बैठक, पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति, शाह, राहुल समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं, धूमधाम से आज की जा रही है विश्वकर्मा पूजा, पीएम मोदी ने दी बधाई, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1 PM

झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें
TOP TEN OF JHARKHAND

By

Published : Sep 17, 2021, 1:01 PM IST

  • SCO बैठक में पीएम मोदी बोले- कट्टरता दुनिया के लिए बड़ी चुनौती, अफगानिस्तान बड़ा उदाहरण

विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिये दुशांबे रवाना हो गये हैं. प्रवक्ता ने बताया कि शिखर बैठक के बाद सम्पर्क बैठक (आटउरिच) होगी. इस दौरान अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा होगी.

  • निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 45वीं बैठक

निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की 45वीं बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में दरों की समीक्षा, 11 कोविड दवाओं पर कर छूट पर होगा विचार किए जाने की उम्मीद है.

  • पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति, शाह, राहुल समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेवा से समर्पण अभियान चला रही है. आज के दिन देशभर में मेगा वैक्सीनेशन का अभियान भी चलाया जा रहा है.

  • Corona Update: पिछले 24 घंटे में 34 हजार नए केस, 22 हजार मामले सिर्फ केरल में

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार चौथे दिन भी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में 34 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं वहीं 320 कोरोना संक्रमितों की मौत हाे गई है.

  • धूमधाम से आज की जा रही है विश्वकर्मा पूजा, पीएम मोदी ने दी बधाई

हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. आज भगवान विश्वकर्मा जयंती पर आज देशभर में उनकी पूजा की जा रही है. पीएम मोदी ने जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं.

  • PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, जानिए प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के बारे में

आजाद भारत में जन्मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. एक साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है. आइए जानते हैं उनके सफर के बारे में...

  • झारखंड सहित देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है करमा, जानें इसकी पूरी कहानी

करमा पर्व झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह प्रकृति से जुड़ा और आपसी भाईचारा का संदेश देने वाला पर्व है. इस पर्व की शुरुआत क्यों हुई और आदिवासियों के लिए यह पर्व इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • करम पर्व पर बहनों ने मांगी भाई के लिए दुआएं, अच्छी फसल की उम्मीद पर थिरके लोग

गोड्डाः जिले में करम उत्सव पर करमैती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कई गावों के लोगों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. पांडुबथान में करम उत्सव प्रतियोगिता का मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें महिलाओं की दर्जनों टोलियां परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना के बाद मांदर और ढोल की धुन पर थिरकीं

  • बिना शुरू हुए बंद हो गया बिरसा जीवन आयुष किट कार्यक्रम! सीएम हेमंत सोरेन ने 10 मई को किया था लॉन्च

झारखंड में 10 मई 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'बिरसा जीवन आयुष किट' (Birsa Jeevan Ayush Kit Program) कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. लेकिन यह योजना चार महीने बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाई. यह कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही बंद हो गया.

  • पुलिस के हत्थे चढ़े अमन साव गिरोह के चार शातिर अपराधी, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना

रामगढ़ में पुलिस ने अमन साव गिरोह के 4 अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details