नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही आरएसएस की अलग-अलग शाखाओं पर स्थापना दिवस मनाया जाने लगता है. विजयादशमी के दिन नागपुर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहे. मोहन भागवत ने पहले शस्त्र पूजन किया. इसके बाद मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया.
- दुमका में सिंदूर खेला के साथ महिलाओं ने दी मां दुर्गा को विदाई, सुहाग की रक्षा के लिए मांगी मन्नत
नौ दिनों तक मां दुर्गे की अराधना के बाद विजयादशमी को मां को विदाई दी जाती है. इस मौके पर एक विशेष रस्म का आयोजन किया जाता है. सिंदूर खेला के इस रस्म में सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से सुहाग की रक्षा करने की मन्नत मांगती हैं.
- Happy Dussehra: झारखंड में दुर्गा पूजा उत्सव, साहिबगंज से हजारीबाग तक पंडालों में उमड़ी भीड़, लोगों ने की पूजा-अर्चना
झारखंड में दुर्गा पूजा उत्सव की धूम है. गुरुवार को नवमी पर लोगों ने कन्यापूजन कर पारण किया. बाद में लोग पूजा-पंडालों में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर पिकनिक मनाई. लोगों ने सेल्फी लेकर इस लम्हे को संजोया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. नवरात्रि 2021 संपन्न होने के बाद देर रात ही दशहरा की शुभकामना (Happy dussehra)और बधाई का सिलसिला शुरू हो गया. तमाम लोगों ने बुराई छोड़ने का संकल्प लिया.
- Corona Update: देश में 16,862 नए मामले, 379 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 2,03,678 सक्रिय मामले हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से, संक्रमण से 3,33,82,100 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. नतीजतन, रिकवरी दर 98.07 प्रतिशत है. देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,51,814 हो गई.
- 17 अक्टूबर के बंद को लेकर झारखंड में अलर्ट, नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी
लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में भाकपा माओवादियों के 17 अक्टूबर को बंद के ऐलान को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने का आदेश दिया है. मुख्यालय के आदेश के बाद पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है.