झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - JHARKHAND 1 PM

झारखंड की बड़ी 10 खबरें... नेशनल गेम्स घोटालाः आरोपी आरके आनंद ने किया सरेंडर, बोकारो पुलिस लाइन बैरक में चली गोली, एक जवान की मौत, Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में मिले कोरोना के 9 नए मरीज, दुमका का बॉटनिकल पार्क बना चारागाह, अब हर्बल पार्क बनाने की घोषणा, कैसा ये इश्क है! तीन बच्चों के पिता संग दो दुल्हनों ने एकसाथ लिए सात फेरे. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1 PM

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
TOP TEN OF JHARKHAND

By

Published : Oct 4, 2021, 1:03 PM IST

  • नेशनल गेम्स घोटालाः आरोपी आरके आनंद ने किया सरेंडर

राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी आरके आनंद ने सरेडर कर दिया है. उनको हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है.

  • बोकारो पुलिस लाइन बैरक में चली गोली, एक जवान की मौत

बोकारो पुलिस लाइन बैरक में इंसास राइफल से गोली चली, जिसमें जिला पुलिस के जवान सुशील द्विवेदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी चंदन कुमार झा पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में मिले कोरोना के 9 नए मरीज

झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट घट रहा है. रविवार को झारखंड मे कुल 9 केस मिले हैं. वहीं 8 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

  • Corona Update: 24 घंटे में 20,799 नए ​​मामले, 200 दिनों में सबसे कम केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड संक्रमण के 2,64,458 सक्रिय मामले हैं, जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं, अब तक 4,48,997 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 34 हजार 702 मामले आ चुके हैं.

  • प्रियंका पीछे नहीं हटेंगी, हम अन्नदाताओं को जिताकर रहेंगे: राहुल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा (Lakhimpur khiri violence) में चार किसानों के मारे जाने के बाद मौके पर जा रही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिये जाने को लेकर कांग्रेस नेता भड़क गए हैं. वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रियंका पीछे नहीं हटेंगी. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिताकर रहेंगे.

  • हिरासत में लिए गए धरने पर बैठे अखिलेश, CM योगी का दौरा रद्द; लखनऊ में फूंकी गई जीप

यूपी के लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri violence) में हुई हिंसा के बाद सियासी हलचल तेज हो चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अचानक रविवार देर रात लखनऊ पहुंची थीं, जिसके कुछ देर बाद लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं. रास्ते में पुलिस से तीखी बातचीत होने के बाद साढ़े पांच घंटे बाद प्रियंका को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में ले लिया गया. उन्हें सीतापुर के ही गेस्ट हाउस ले जाया गया है. वहीं, इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि, भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए तत्काल एक पंचायत बुलाई और आज देश भर के हर जिले में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया.

  • सोनभद्र से लखीमपुर तक, जानिए कैसे पॉलिटिक्स में 'नाइट वॉचमैन' बनकर उभरीं प्रिंयका गांधी

चार अक्टूबर तड़के करीब पौने दो बजे यूपी पुलिस से तीखे सवाल-जवाब करतीं प्रियंका गांधी ने पैदल ही लखीमपुर का रास्ता पकड़ लिया. यह वो वक्त था जब ज्यादातर नेता ट्विटरबाजी, बयानबाजी के बाद आराम फरमा रहे थे. कुछ सुबह होने की राह देख रहे थे. लेकिन ठीक इसी वक्त प्रियंका रात की खामोशी को चीरती जनता की आवाज बुलंद कर रहीं थीं. दरअसल, यह वाकया जुलाई 2019 को यूपी के सोनभद्र में उभ्भा नरसंहार की याद दिला रहा था, जब दबंगों ने 11 आदिवासियों को गोलियों से भून दिया था. तब प्रियंका ऐसी ही स्याह रात में उभ्भा जाने के रास्ते में थीं और उन्हें मिर्जापुर में स्थित ऐतिहासिक चुनार किले में रात बितानी पड़ी थी. पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट.

  • दुमका का बॉटनिकल पार्क बना चारागाह, अब हर्बल पार्क बनाने की घोषणा

मुख्यामंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में हर्बल पार्क विकसित करने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने जमीन कीोचिन्हित करना शुरू कर लिया है. लेकिन, तीन दशक पहले कुरुआ पहाड़ के ऊपर बना बॉटनिकल पार्क मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर हो गया है.

  • लखीमपुर हिंसा : BKU का आज पूरे देश में प्रदर्शन, नेताओं की मोर्चेबंदी, लागू हुई निषेधाज्ञा

भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए तत्काल एक पंचायत बुलाई और सोमवार को देश भर के हर जिले में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है. यह विरोध प्रदर्शन लखीमपुर हिंसक घटना के मद्देनजर किया जाएगा. वहीं विपक्ष के कई नेताओं के भी लखीमपुर पहुंचने की संभावना है. वहीं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.

  • कैसा ये इश्क है! तीन बच्चों के पिता संग दो दुल्हनों ने एकसाथ लिए सात फेरे

लोहरदगा में एक अनोखी शादी की खूब चर्चा है. शादी पूरी तरह से फिल्मी लगती है. क्योंकि इसमें सारे फिल्मी मसाले हैं. इस शादी में दुल्हा है, दुल्हन है, शादी का मंडप है और हां बच्चे भी हैं. तब कैसे यह शादी दूसरी शादियों से अलग है. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details