झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.., अमेरिका दौरे से लौटे पीएम मोदी, जोरदार स्वागत , पीएम ने मन की बात में कहा- देश में नदियों को मां मानने की परंपरा, पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम में झारखंड के एलोवेरा विलेज का हुआ जिक्र, जानिए कैसे बदली गांव की तस्वीर, दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूछा- हाल-चाल, दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूछा- हाल-चाल, गुमला में फिर डायन बिसाही के नाम पर मौत का तांडव, पति-पत्नी समेत 3 लोगों की हत्या, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1 PM

top ten of jharkhand
झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 26, 2021, 12:59 PM IST

  • अमेरिका दौरे से लौटे पीएम मोदी, जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से वापस भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद थे.

  • पीएम ने मन की बात में कहा- देश में नदियों को मां मानने की परंपरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'नदी हमारे लिए भौतिक वस्तु नहीं, बल्कि जीवंत इकाई है. तभी तो हम नदियों को मां कहते हैं.

  • पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम में झारखंड के एलोवेरा विलेज का हुआ जिक्र, जानिए कैसे बदली गांव की तस्वीर

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में झारखंड के एलोवेरा विलेज की बात हुई. उन्होंने बताया कि कैसे गांव की महिलाओं ने एलोवेरा की खेती से गांव की तस्वीर बदल दी.

  • बिहार के मोतिहारी में नाव पलटी, 30 लोग थे सवार, कई लापता

बिहार के पूर्वी चंपारण के सिकरहना नदी में नाव पलट गयी. जिसमें कई लोग लापता हैं जबकि एक शव बरामद किया गया है.

  • दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूछा- हाल-चाल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. उन्होंने उनका हाल-चाल जाना.

  • नक्सल पर लगाम के लिए केंद्र और राज्यों की बैठक, अमित शाह कर रहे अध्यक्षता

गृह मंत्री अमित शाह इन मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा (review meeting on Left wing extremism) कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

  • गुमला में फिर डायन बिसाही के नाम पर मौत का तांडव, पति-पत्नी समेत 3 लोगों की हत्या

गुमला में डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है.

  • Corona update: 24 घंटे में 28,326 नए मामले, 260 मौत

एर्नाकुलम जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,500 नए मामले सामने आए. इसी बीच शनिवार को राज्य में 14,242 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,23,772 हो गई.

  • एयर शो: डल झील पर वायुवीरों का शौर्य प्रदर्शन

श्रीनगर में एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक्स टीम का एयर डिस्प्ले, पैरामोटर और पॉवर हैंड ग्लाइडर डिस्प्ले, मिग 21 बाइसन शामिल हुए. इसके अलावा एयर शो में आकाशगंगा स्काई डाइविंग डिस्प्ले और फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

  • Cyclone Gulab: ऑरेंज अलर्ट जारी, ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश, वज्रपात की आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शनिवार रात साढ़े 8 बजे बुलेटिन जारी किया गया जिसमें बताया गया कि डीप डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ गया और चक्रवाती तूफान 'गुलाब' तेज हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details