झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@1PM:Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - समाचार अपडेट

TOP10@1PM:Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, वीडियो जारी कर पुलिस को किया चैलेंज, ये दिवाली खुशियों वाली! कुम्हारों को इस साल बेहतरी की उम्मीद, मंदिर में नाबालिग की मांग में डाल दिया सिंदूर, अपराधियों को रोल मॉडल मान रहे युवा, मिट्टी को आकार देकर कीमत बढ़ाने वालों की घटती जा रही हैसियत...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Oct 19, 2022, 1:07 PM IST

  • Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, खनकने को तैयार सर्राफा बाजार

रांची में धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार पूरी तरह से तैयार है (Bullion market preparation for Dhanteras 2022). ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डिजाइन लेकर लाइटट वेट ज्वेलरी तक की व्यवस्था की गई है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि रांची में 50 करोड़ से भी अधिक का कारोबार होगा.

  • वीडियो जारी कर पुलिस को किया चैलेंज, झारखंड बिहार पुलिस ने मिलकर मुंबई से दबोचा

झारखंड और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर शुभम सिंह नाम के एक अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार किया है (Jharkhand and Bihar Police Arrested Shubham Singh). दरअसल कुछ सप्ताह पहले उसने एक वीडियो जारी कर पुलिस को चैंलेंज किया था.

  • ये दिवाली खुशियों वाली! कुम्हारों को इस साल बेहतरी की उम्मीद

दीपावली की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है. एक तरफ जहां लोग अपने घरों की सफाई कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हार भी अभी से दीये बनाने में जुट गए हैं ताकी लोगों को दीपावली में अधिक से अधिक दीये बेच सकें (Potters hoped for better diwali this year).

  • एक तरफ सरकार आपके द्वार, दूसरी तरफ दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, कुर्सी पर बिठाकर मरीज को कराया नदी पार

सिमडेगा में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है (Bad Condition Of Health Services In Simdega). यहां के कुछ गांव ऐसे हैं जहां कोई गाड़ी या एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती है. ऐसी स्थिति में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ गया तो जान भी जा सकती है. देर रात बीमार मरीज को कुर्सी पर ढोकर ग्रामीणों ने नदी पार कराया ताकि समय पर उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके.

  • मंदिर में नाबालिग की मांग में डाल दिया सिंदूर, फिर शादी के नाम पर करता रहा यौन शोषण

बोकारो में एक नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है (Sexual abuse with minor girl student). लड़की के परिजनों ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

  • रांची में धरना पर बैठे टेट पास पारा और वित्त रहित शिक्षक, सरकार को दिया अल्टीमेटम

रांची में वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास पारा शिक्षक और वित्त रहित शिक्षकों ने धरना दिया है. धरना पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था. लेकिन हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है.

  • अपराधियों को रोल मॉडल मान रहे युवा, हथियारों का शौक बना रहा अपराधी

आज युवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यहां वे अपनी हर पसंद को शेयर भी करते हैं और ज्यादा से ज्यादा मशहूर होना चाहते हैं. इनमें कुछ युवा ऐसे भी हैं जो मशहूर होने के लिए गलत रास्ता अपनाते हैं. इनके रोल मॉडल अपराधी होते हैं और ये भी उन्हीं की तरह गैंगस्टर बनना चाहते हैं (Youth considering criminals as role models). यही नहीं ऐसे युवा हथियार को अपना स्टेटस सिंबल मान रहे हैं.

  • हैदराबाद: एलकेजी छात्रा का यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से मंगलवार को एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. आरोप है कि बंजारा हिल्स इलाके में एक स्कूल के प्रिंसिपल के ड्राइवर ने चार वर्षीय एलकेजी छात्रा का यौन उत्पीड़न किया.

  • Himachal Assembly Election: 62 सीटों के लिए हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, 11 सिटिंग विधायकों का टिकट कटा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. पार्टी ने हिमाचल में 11 सिटिंग विधायकों का टिकट काटा है, जबकि 2 सीटिंग मंत्रियों के सीट बदले गए हैं. 1 मंत्री की टिकट काटकर बेटे को दिया गया है. इस बार 5 महिलाओं को जगह मिली है.

  • मिट्टी को आकार देकर कीमत बढ़ाने वालों की घटती जा रही हैसियत! चाइनीस बाजार कुम्हारों के व्यापार को कर रहा प्रभावित

आधुनिकरण और फैशन के कारण लोग दीपावली, छठ जैसे त्योहारों में मिट्टी के दिए (Earthen Pot On Diwali) की जगह बिजली से जलने वाली बल्ब खरीद रहे हैं, जिससे कुम्हारों की आमदनी प्रभावित हो रही है (Potter Income Declining due to Chinese Product). कम आमदनी के कारण कुम्हारों अपना पारंपरिक कार्य छोड़कर अन्य व्यवसाय कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details