झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: लोहरदगा में दिल्ली की निर्भया जैसा कांड, दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

लोहरदगा में दिल्ली की निर्भया जैसा कांड, दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, DGP ने मांगी रिपोर्ट, लोहरदगा दुष्कर्म मामला: आरोपी आईआरबी के दोनों जवान गिरफ्तार, जल्द होंगे बर्खास्त हेमंत सरकार के तीन साल पूरे, उपराजधानी में दो चरणों में होगा 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ पहुंचे खूंटी के पेरवाघाघ, पार्टी नेताओं को जाने से रोका,...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Oct 6, 2022, 9:00 PM IST

  • लोहरदगा में दिल्ली की निर्भया जैसा कांड, दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, DGP ने मांगी रिपोर्ट

लोहरदगा में दिल्ली के निर्भया जैसा कांड हुआ है. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में पुलिस के दो जवानों ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद क्रूरता की सारी सीमाओं को पार कर दिया है (Lohardaga rape case victim has been brutalized). उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी गंभीर हमला किया. इससे पीड़ित महिला जीवन मौत से जूझ रही है.

  • लोहरदगा दुष्कर्म मामला: आरोपी आईआरबी के दोनों जवान गिरफ्तार, जल्द होंगे बर्खास्त

लोहरदगा में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी आईआरबी के दोनों जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है (Accused IRB jawans arrested in Lohardaga rape case) . इस मामले में दोनों जनावों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जा रही है.

  • हेमंत सरकार के तीन साल पूरा होने पर आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, विपक्ष ने साधा निशाना

हेमंत सरकार के तीन साल पूरा होने पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki yojna aapki sarkar aapke dwar program in Jharkhand) का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही राजनीति शुरू हो गई है. झारखंड बीजेपी ने इस कार्यक्रम को सिर्फ फोटे सेशन कहा है.

  • पलामू में आकाशीय बिजली का कहर, तीन पशुपालकों की मौत

पलामू में आकाशीय बिजली का कहर बरपा है. इस आकाशीय बिजली की चपेट में तीन पशुपालक आ गए, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई(Three people died due to lightning). बताया जा रहा है कि तीनों पशु चरा कर घर लौट रहे थे.

  • हेमंत सरकार के तीन साल पूरे, उपराजधानी में दो चरणों में होगा 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम

हेमंत सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं (Hemant sarkar completed three years). इस अवसर पर उपराजधानी दुमका में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दुमका में यह कार्यक्रम में दो चरणों में होगा. इसे लेकर दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला ने बैठक की और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

  • सीएम हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ पहुंचे खूंटी के पेरवाघाघ, पार्टी नेताओं को जाने से रोका

गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ खूंटी के पेरवाघाघ पहुंचे, जहां तपकारा शहीद स्थल पर उन्होंने माल्यर्पण किया. इसके बाद पेरवाघाग का भ्रमण किया. इस दौरान पार्टी नेताओं को रोक दिया गया.

  • मजदूर की बेटी U-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में करेगी कप्तानी, टीम में झारखंड की सात खिलाड़ी

फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 (FIFA U-17 Women World Cup 2022) की खिलाड़ियों की टीम में झारखंड की सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिनमें से तीन खिलाड़ी गुमला जिले से हैं. टीम की कप्तान अष्टम उरांव चुनी गयी हैं (Ashtam Uraanv Elected Captain for FIFA U-17). जिससे पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. लोगों की बधाइयां और शुभकामनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

  • मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार, राकेश मिश्रा को मुंबई ले गई पुलिस

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार (Accused of threatening to Mukesh Ambani arrested) हो गया है. दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ मुंबई लेकर गई है.

  • परिवार के बच्चे के साथ जा रहे युवक को लोगों ने पकड़ा, बच्चा चोर समझकर की पिटाई

धनबाद में बच्चा चोरी की अफवाह (Rumors of child theft in Dhanbad) फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने युवक के साथ बच्चे को पकड़ा और युवक की पिटाई कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला की दोनों एक ही परिवार के हैं.

  • मूर्ति विसर्जन के दौरान मिहिजाम थाना प्रभारी की लोगों से झड़प, वायरल हुआ VIDEO

जामताड़ा में मूर्ति विसर्जन (Idol immersion in Jamtara) के दौरान मिहिजाम थाना प्रभारी की लोगों के साथ झड़प हो गई (Mahijam station incharge clashes with people). इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बाद में किसी तरह लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और मूर्ति विसर्जन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details