झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@1PM: धनबाद में आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, जानें झारखंड की खबरें - रांची अपडेट

TOP10@1PM: झारखंड की 10 बड़ी खबरें... धनबाद में आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़, इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश है वर्जित, सैकड़ों सालों से चली आ रही परंपरा का आज भी हो रहा पालन, आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, गुस्से में टीचर ने कर दी छात्रों की पिटाई, Video: गिटार के आकार का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@1PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Sep 30, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 1:13 PM IST

  • धनबाद में आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़

धनबाद के गोविंदपुर में आसामजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की(Anti social elements vandalized temple of Dhanbad). कई मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को पकड़ लिया. घटना से क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

  • इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश है वर्जित, सैकड़ों सालों से चली आ रही परंपरा का आज भी हो रहा पालन

नवरात्र के दौरान मां शक्ति की पूजा की जाती है. इस दौरान कन्याओं के पूजा करने का भी विधान है. लेकिन बोकारो के मंगला चंडी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित है (Women are prohibited entering Mangla Chandi Temple). यहां महिलाएं मंदिर के 100 मीटर दूर से ही पूजा करती हैं.

  • लग गया महंगाई का झटका, आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, 50 बेसिस पॉइंट का किया इजाफा

आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है.

  • पलामू में मालगाड़ी का चक्का जाम, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

पलामू में मालगाड़ी का चक्का गर्म होने से जाम हो गया(blockade of goods train in Palamu). जिससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

  • पर्चा भरने से पहले राजघाट पहुंचे थरूर, दिग्विजय रेस से बाहर, अब चुनाव थरूर बनाम खड़गे होने की संभावना

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. इस बीच अध्यक्ष पद के रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो गए हैं. वहीं ये भी संकेत मिला है कि दिग्विजय सिंह इस रेस से बाहर हो सकते हैं.

  • बच्चे नहीं कर रहे थे अच्छा डांस, गुस्से में टीचर ने कर दी छात्रों की पिटाई

गुमला में शिक्षक ने बच्चों को पीटा (Teacher beat school children) है. बच्चों की पिटाई से अभिभावकों में आक्रोश है. उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाना में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. ये पूरा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र का है.

  • नए CDS अनिल चौहान ने संभाला पदभार, कहा- सभी चुनौतियों और कठिनाइयों का करेंगे सामना

अनिल चौहान के साथ उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान भी थे. ले. जन. चौहान को दो दिन पूर्व ही नया सीडीएस बनाया गया है. उन्हें जनरल बिपिन रावत के एक हेलिकाप्टर हादसे में निधन के करीब नौ माह नया सीडीएस बनाया गया है.

  • Jharkhand Market Price: त्योहारों ने बढ़ाए सब्जी के भाव, आसमान छू रहे फलों के दाम

झारखंड में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई (Vegetable Price in jharkhand)है. फल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आम आदमी काफी कम मात्रा में सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं.

  • Durga Puja in Khunti: प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की कमी से पूजा कमिटी नाराज

खूंटी में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Khunti) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. शनिवार को बेलवरण के साथ दुर्गा पूजा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की कमी (lack of security from administration in Durga Puja) को लेकर शहर के दुर्गा पूजा समिति के लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं.

  • Video: गिटार के आकार का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

सरायकेला में दुर्गा पूजा की धूम (Durga Puja 2022) नजर आ रही है. जिला में भी थीम आधारित पंडाल का निर्माण किया गया है. आदित्यपुर एस टाइप में दुर्गा पूजा समिति सिंहभूम ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने गिटार के आकार का पंडाल (Guitar shaped Durga Puja pandal) बनाया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details