झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@11AM:रांची पुलिस की लोगों से अपील, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

TOP10@11AM: झारखंड की 10 बड़ी खबरें....झारखंड कैबिनेट की बैठक, रांची पुलिस की लोगों से अपील, सहेलियों ने ही लूटवा दी नाबालिग की अस्मत!छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपी गिरफ्तार,कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का केरल में आखिरी दिन, बोलीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह, Road Accident in Latehar: ट्रक और हाइवा की टक्कर, धनबाद में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@11AM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Sep 29, 2022, 10:59 AM IST

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी(jharkhand cabinet meeting today ). जिसमें 24 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी. लोगों की उम्मीद है कि इस म मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे. जिसका सीधा असर उन पर पड़ेगा.

  • रांची पुलिस की लोगों से अपील, इन नंबरों पर दें असामाजिक गतिविधियों की सूचना

रांची पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. पुलिस ने नंबर जारी कर(Ranchi Police issued numbers ) लोगों से अपील की है कि वो असामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी.

  • सहेलियों ने ही लूटवा दी नाबालिग की अस्मत! छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया (minor tribal girl gang rape) है. कोलेबिरा थाना क्षेत्र की नाबालिग आदिवासी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार (accused arrested for gang rape) कर लिए गए हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

  • कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का केरल में आखिरी दिन, दोपहर में पहुंचेगी तमिलनाडु

केरल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ सभी समर्थक आज शाम तक तमिलनाडु पहुंच जाएंगे.

  • बोलीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह, सांसद निशिकांत से व्यक्तिगत नहीं विचारधारा की लड़ाई

महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह(mla dipika pandey singh) का कहना है कि सांसद निशिकांत दुबे(mp nisikant dubey) से उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. वो जनता के हित में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं.

  • Road Accident in Latehar: ट्रक और हाइवा की टक्कर, दोनों के ड्राइवर की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना (Road accident in Latehar) हुई है. दो गाड़ियों की टक्कर में दोनों के ड्राइवर की मौत मौके (accident in Latehar two died) पर ही हो गयी. बालूमाथ थाना क्षेत्र के कडरका नदी के पास ट्रक और हाइवा की टक्कर होने से ये हादसा हुआ है.

  • Navratri 4th Day 2022: मां कुष्‍मांडा की पूजा करने से धन और बल में होती है बढ़ोतरी, जानिए कैसे करें पूजा

Navratri 4th Day 2022: शारदीय नवरात्र की चतुर्थी पर मां के कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि माता रानी ने अपनी इस मंद मुस्कान स्वरूप से पूरे ब्रह्मांड का सृजन किया.

  • जुबली पार्क में अजगर सांपः देखिए, रेस्क्यू का Live Video

शहर के जुबली पार्क में सांप घुस जाने से वहां अफरातफरी मच गयी. इसके बाद वन विभाग के द्वारा बुलाए गए स्नेक कैचर ने सांप पकड़ा (snake Rescued in Jubilee Park). अजगर सांप का रेस्क्यू कर उसे दलमा के घने जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया.

  • World Heart Day : जवानी में ऐसे रखें दिल का ख्याल तो रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल, विश्व हृदय दिवस विशेष

World Heart Day की शुरुआत सर्वप्रथम वर्ष 1999 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (World Heart Federation) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO Report) के साथ मिलकर की थी. जिसके उपरांत यह दिवस सर्वप्रथम वर्ष 2000 में आयोजित किया गया था. दिल की बीमारी (Heart Disease) को कार्डियोवेस्कुलर रोग (Cardiovascular Diseases) के नाम से भी जाना जाता है, ये बीमारियां आज दुनिया में मौत की सबसे बड़ी वजह बन चुकी है.

  • धनबाद में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक, योजनाओं को समय पर लागू करने का निर्देश

धनबाद में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक (DMFT Council meeting in Dhanbad) हुई. धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट की इस मीटिंग में विधायक राज सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details