झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: झारखंड की सियासत संथाल शिफ्ट! हेमंत और बाबूलाल कर रहे हैं कैप, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की सियासत संथाल शिफ्ट! हेमंत और बाबूलाल कर रहे हैं कैप, गुमला की महिला ने सिमडेगा विधायक पर लगाया गंभीर आरोप, जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप, सुखाड़ से अनाज की किल्लत होने के आसार, राज्य सरकार केन्द्र से अतिरिक्त अनाज की करेगी मांग, पलामू उत्पाद विभाग में घोटाला, सेल्स मैन ने फर्जी चालान से की हेराफेरी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 9:03 PM IST

  • झारखंड की सियासत संथाल शिफ्ट! हेमंत और बाबूलाल कर रहे हैं कैप

1932 खितायन आधारित स्थानीय नीति को लेकर कोलहान में विरोध हो रहा है. लेकिन उस विरोध पर झारखंड के राजनीतिक दलों का ध्यान कम है, क्योंकि बीजेपी और जेएमएम दोनों का पूरा फोकस संथाल पर है (Jharkhand politics regarding Santhal).

  • NH पर तालाब और स्नान की राजनीति, जानकारी के अभाव में होती रही खींचतान, क्या है सच?

झारखंड की राजनीति सड़क से कीचड़ तक पहुंच चुकी है. बुधवार को कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने एनएच-133 पर जमे गंदा पानी से स्नान किया. इसके बाद से ट्विटर पर इसे लेकर जमकर राजनीति होने लगी.

  • ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर अधिसूचना जारी, 15 नवंबर तक देना होगा कर्मचारियों को शपथ पत्र

हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में ओल्ड पेंशन योजना (Old Pension Scheme In Jharkhand) लागू करने की घोषणा की थी. अब इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है (Notification issued regarding Old Pension Scheme). इस संबंध में कर्मचारियों को 15 नवंबर तक शपथ पत्र दाखिल करना होगा. जिसके बाद उन्हें ओल्ड पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा.

  • गुमला की महिला ने सिमडेगा विधायक पर लगाया गंभीर आरोप, जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप

गुमला की महिला ने सिमडेगा विधायक पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप (Allegation on Simdega MLA) लगाया है. इस संबंध में महिला ने डीसी को आवेदन सौंपा है.

  • सुखाड़ से अनाज की किल्लत होने के आसार, राज्य सरकार केन्द्र से अतिरिक्त अनाज की करेगी मांग

झारखंड में सुखाड़ (Drought in Jharkhand) के कारण अनाज की किल्लत की आशंका है. आशंका जताई जा रही है कि इस बार झारखंड में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य भी नहीं पा सकेगा ( Shortage of food grains), राज्य के लोगों के लिए मदद के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी राशन योजनाओं के लिए भी अनाज जुटाना आसान नहीं है. इन सब के लिए झारखंड सरकार केंद्र सरकार से अतिरिक्त अनाज मांगने की तैयारी कर रही है.

  • पलामू उत्पाद विभाग में घोटाला, सेल्स मैन ने फर्जी चालान से की हेराफेरी

पलामू उत्पाद विभाग में करीब 30 लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. पूरी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद घोटाले की रकम और बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि इस पूरे घोटाले को सेल्समैन ने फर्जी चालान के माध्यम से अंजाम दिया है.

  • बाबूलाल मरांडी ने 1932 के खतियान पर फैसले को बताया झुनझुना, कहा- सरकार की कठपुतली हैं स्पीकर

भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेंमत सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए 1932 के खतियान पर फैसले (Hemant Sarkar decision on 1932 Khatian) को झुनझुना बताया है. साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर सरकार की कठपुतली होने का आरोप लगाया है.

  • झारखंड में कानून व्यवास्था पर विपक्ष आक्रामक, सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक

झारखंड में कानून व्यवस्था (Law And Order In Jharkhand ) को लेकर विपक्ष लगातार आक्रामक है. महिलाओं पर हो रहे हमले, अवैध माइनिंग और विशेष समुदाय के लोगों का घर गिराया जाना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा. ऐसे में हेमंत सोरेन ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इसमें राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर चर्चा होगी.

  • बिहार-झारखंड सीमा पर माओवादियों का दूसरा सबसे बड़ा कमांडर विनय गिरफ्तार, 15 लाख का था इनाम

15 लाख के इनामी नक्सली विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया (Maoist commander Vinay Yadav arrested) है. वो माओवादियों का टॉप कमांडर है. उस पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

  • राजद में रार! अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अंतिम समय में कहा- जो लालू कहेंगे वही होगा मान्य

झारखंड राजद के अध्यक्ष पद के लिए होने वाला चुनाव टल गया है (Jharkhand RJD state president election canceled). प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने नामांकन किया था. हालांकि अंतिम समय में उन्होंने फैसला किया कि लालू प्रसाद यादव जिसे कहेंगे उसे प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details