झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दहेज हत्या पर रांची के पूर्व एडीएम को उम्र कैद की सजा और 50 हजार का जुर्माना, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

दहेज हत्या पर रांची के पूर्व एडीएम को उम्र कैद की सजा और 50 हजार का जुर्माना, सीएम हेमंत सोरेन खनन पट्टा मामला, सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई. अक्टूबर या नवंबर में सीएम हेमंत और बसंत सोरेन की सीट पर उपचुनाव, निशिकांत दुबे का दावा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत अमिताभ चौधरी को दी श्रद्धांजलि, जारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर पर आयकर विभाग का छापा... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 at 9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 9:00 PM IST

  • दहेज हत्या पर रांची के पूर्व एडीएम को उम्र कैद की सजा और 50 हजार का जुर्माना, सिविल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Ranchi Civil Court ने दहेज हत्या के मामले में दोषी रांची के पूर्व एडीएम अहमद हुसैन और उनके बेटे अंदलीब अहमद को life imprisonment की सजा सुनाई है. साथ ही उनपर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. यह मामला पांच साल पुराना है जहां दहेज के लिए प्रताड़ित एडीएम और उनके बेटे ने घर की बहु की हत्या कर दी थी.

  • अमिताभ चौधरी के निधन पर बीसीसीआई ने जताया शोक

जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व प्रशासक अमिताभ चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया. सुबह रांची के अशोक नगर स्थित आवास में उन्हें चक्कर आ गया. इससे वह गश खाकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें रांची के सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

  • अंधविश्वास का दंश, ट्राइबल बहुल गांव में हैं सिर्फ तीन महिलाएं, बाकी जेल में, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

11 जून 2013 को डायन बिसाही के आरोप में दो महिलाओं की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए 19 महिलाओं का आजीवन कारावास की सजा सुनाई. जिसके बाद गांव के इस टोले में सिर्फ तीन ही महिलाएं हैं. बाकी महिलाएं जेल में सजा काट रहीं हैं. उन महिलाओं के जेल जाने के बाद गांव की क्या स्थिति है, वहां के लोग कैसे रहते हैं और अब डायन बिसाही के बारे में क्या सोचते हैं इसका जायजा लिया ब्यूरो चीफ राजेश कुमार ने.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अशोक नगर, दिवंगत अमिताभ चौधरी को दी श्रद्धांजलि

BCCI के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन उनके आवास पहुंचे और परिजनों को संत्वना दिया. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी के निधन से झारखंड के साथ क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

  • सीएम हेमंत सोरेन खनन पट्टा मामला, सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई

CM Hemant Soren के खिलाफ हाई कोर्ट में चल रही शेल कंपनी और खनन पट्टा के मामले को चुनौती देने वाली याचिका पर Supreme Court में बुधवार को सुनवाई होगी.

  • अक्टूबर या नवंबर में सीएम हेमंत और बसंत सोरेन की सीट पर उपचुनाव, निशिकांत दुबे का दावा

दुमका में सांसद निशिकांत दुबे ने एक और राजनीतिक बम फोड़ा है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर या नवंबर में दुमका और बरहेट में उपचुनाव होंगे. दोनों सीट को जीतने के लिए अभी से भाजपा कार्यकर्ता जुट जाएं.

  • महागठबंधन 2.0 में भी नीतीश पावरफुल, अपने पास रखा गृह, तेजस्वी को मिला स्वास्थ्य..देखें विभागों की लिस्ट

नीतीश कैबिनेट में शामिल किए गए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. CM Nitish Kumar ने गृह विभाग अपने पास रखा है, जबकि Deputy CM Tejashwi Yadav को स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

  • हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर पर आयकर विभाग का छापा

हजारीबाग के कोयला व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है . यह छापेमारी सुबह 6 बजे से जारी है. अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई खत्म होने के बाद ही कोई जानकारी दी जाएगी.

  • अंधविश्वास का दंश, ट्राइबल बहुल गांव में हैं सिर्फ तीन महिलाएं, बाकी जेल में, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

11 जून 2013 को डायन बिसाही के आरोप में दो महिलाओं की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए 19 महिलाओं का आजीवन कारावास की सजा सुनाई. जिसके बाद गांव के इस टोले में सिर्फ तीन ही महिलाएं हैं. बाकी महिलाएं जेल में सजा काट रहीं हैं. उन महिलाओं के जेल जाने के बाद गांव की क्या स्थिति पर रिपोर्ट.

  • झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ मानसिक लड़ाई, पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शुरू किया अभियान

झारखंड में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ मानसिक लड़ाई शुरू की है. इस लड़ाई में पुलिस व सुरक्षाबल Naxal affected areas में रहने वाले ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि वे किसी भी कीमत पर नक्सलियों के बहकावे में न आएं. ग्रामीणों को जागरूक करने के बैनर पेस्टर के साथ साथ नुक्कड़ नाटक का भी सहारा लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details