झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9AM: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - ताजा खबरें

झारखंड की बड़ी खबरें...देर रात तक चलती रही राजीव कुमार के ठिकानों पर बंगाल पुलिस की छापेमारी, मोबाइल, आइपैड समेत कई दस्तावेज जब्त, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, सभी जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन, पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने भारत के लिए जीता छठा स्वर्ण, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को रजत, जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की तीसरी वर्षगांठ, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढे़ं TOP10@9AM

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2022, 8:55 AM IST

  • देर रात तक चलती रही राजीव कुमार के ठिकानों पर बंगाल पुलिस की छापेमारी, मोबाइल, आइपैड समेत कई दस्तावेज जब्त

पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) के द्वारा अधिवक्ता राजीव कुमार (Advocate Rajeev Kumar) के ठिकानों पर देर रात छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान राजीव कुमार के आवास से मोबाइल आईपैड, डाक्यूमेंट्स के साथ कई दस्तावेजों को जब्त किया गया है.

  • महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, सभी जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand congress) की ओर से आज यानी शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों और राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. राजभवन के समक्ष कांग्रेस नेता गिरफ्तारी भी देंगे.

  • पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने भारत के लिए जीता छठा स्वर्ण, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को रजत

पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने गुरुवार को चल रहे कामनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के हैवीवेट फाइनल में 212 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता. भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा पदक दिलाया है. श्रीशंकर ने मेन्स लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ रजत पदक हासिल किया.

  • CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव गिरफ्तार

CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है (Bacchu Yadav arrested by ed). ईडी ने समन देकर बच्चू यादव को पूछताछ के लिए ईडी बुलाया था जिसके बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया.

  • CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक समेत तीन से ईडी ने की पूछताछ, नोटिस के बावजूद फिर नहीं पहुंचे दाहू

गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक (CM hemant soren press advisor Abhishek) समेत तीन लोगों से ईडी ने की पूछताछ की है. ईडी की नोटिस के बावजूद फिर नहीं पहुंचे दाहू और बच्चू यादव

  • जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की तीसरी वर्षगांठ

जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. तीन वर्ष पूर्व आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के विशेष संवैधानिक दर्जे को समाप्त कर दिया गया था.

  • हेमंत मंत्रिमंडल में क्या बदलेगा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का चेहरा, जानिए किन-किन चेहरों पर लग सकता है दांव

राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) की ओर से किए गए क्रॉस वोटिंग और फिर पश्चिम बंगाल में पैसे से साथ तीन विधायकों की गिरफ्तारी. इस घटना के बाद हेमंत कैबिनेट (Hemant cabinet) में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की चेहरे बदले जाने की संभावना जताई जा रही है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड जनजातीय महोत्सव का लोगो किया जारी, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भी होंगे शामिल

9 और 10 अगस्तक को झारखंड में जनजातीय महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मिजोरम समेत अन्य जनजातीय बहुल राज्यों के कलाकार भाग लेंगे. इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए झारखंड सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इस कार्यक्रम के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को लोगो जारी किया.

  • चीन ने ताइवान के पास 11 मिसाइलें दागीं, 5 जापान में गिरीं

चीन ने ताइवान (Taiwan) के पास समुद्र की ओर 11 मिसाइलें दागीं हैं. वहीं जापान ने कहा है कि पांच मिसाइलें जापान में गिरी हैं. दूसरी तरफ चीन के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने कहा है कि सभी मिसाइलों ने अपने टारगेट पर सटीक निशाना साधा.

  • जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चेतावनीः विधायक इरफान अंसारी मौजूद होंगे तो पद यात्रा होगा, वो नहीं होंगे तो कार्यक्रम नहीं होगा

जामताड़ा में कांग्रेस की तिरंगा गौरव यात्रा की तैयारी की बैठक में कार्यकर्ताओं का हंगामा (party workers create ruckus) देखने को मिला. कार्यकर्ताओं की मांग है कि जब तक जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (Jamtara MLA Irfan Ansari) यहां नहीं होंगे कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यक्रम इस जिला में नहीं होने (Tiranga Gaurav Yatra in Jamtara) देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details