झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: संगीत शिक्षक नियुक्ति मामले में सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट नाराज, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड सामाचार

संगीत शिक्षक नियुक्ति मामले में सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट नाराज, सरायकेला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में तीन महिलाओं के साथ एक व्यक्ति मानसून सत्र पर झारखंड विधानसभा में विधायक दल के नेताओं की बैठक, भाजपा रही अनुपस्थित, BSNL के रिवाइवल के लिए सरकार ने जारी किया 1.64 लाख करोड़ का विशेष पैकेज, छठी जेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी, गुरुवार को आ सकता है अहम फैसला, पलामू के हरिहरगंज में बस और बाइक में टक्कर, तीन की मौके पर ही मौत...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jul 27, 2022, 9:00 PM IST

  • संगीत शिक्षक नियुक्ति मामले में सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट नाराज, निदेशक को किया तलब

प्रभाकर की डिग्री को गलत ठहराते हुए संगीत शिक्षक नियुक्ति में चयन नहीं किए जाने पर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने डिग्री को लेकर सरकार के दो तरह के जवाब पर नाराजगी जताई और सेकेंडरी एजुकेशन निदेशक को कोर्ट में हाजिर होकर जवाब देने का आदेश दिया.

  • सरायकेला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में तीन महिलाओं के साथ एक व्यक्ति

सरायकेला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ गम्हरिया थाना पुलिस ने किया है. इस मामले में तीन महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है.

  • झारखंड में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादी मनाएंगे शहीद सप्ताह, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

झारखंड में भाकपा माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाएंगे. इस दौरान नक्सली किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है.

  • मानसून सत्र पर झारखंड विधानसभा में विधायक दल के नेताओं की बैठक, भाजपा रही अनुपस्थित

मानसून सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई.

  • BSNL के रिवाइवल के लिए सरकार ने जारी किया 1.64 लाख करोड़ का विशेष पैकेज

बीएसएनएल के रिवाइवल लिए सरकार ने विशेष पैकेज जारी किया है. इसके लिए सरकार ने 1,64,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. सरकार ने बीएसएनएल और बीबीएनएल के विलय को भी मंजूरी दे दी है.

  • छठी जेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी, गुरुवार को आ सकता है अहम फैसला

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में छठी जेपीएससी रिवाइज्ड रिजल्ट के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की ओर अपनी-अपनी दलील दी गई, बहस पूरी नहीं होने के कारण 28 जुलाई को फिर मामले में सुनवाई होगी.

  • पलामू के हरिहरगंज में बस और बाइक में टक्कर, तीन की मौके पर ही मौत

पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 98 पर बस और बाइक में टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

  • मिथुन का दावा- TMC के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में, टीएमसी सांसद बोले- अच्छी एक्टिंग

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 21 विधायक सीधे हमारे टच में हैं. टीएमसी ने उनके दावे को झूठ बताया है.

  • सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- ईडी का स्वतंत्र स्वरूप बरकरार रहना चाहिए

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने बुधवार को भी सत्याग्रह किया. इस दौरान मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया.

  • चारा घोटाला मामले में लालू यादव की सजा बढ़ाने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने दिया ये निर्देश

चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत को सजायाफ्ता आरके राणा और फूलचंद्र के निधन की जानकारी दी गई. अदालत ने उनके अधिवक्ता को इससे संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा और उन्हें 2 सप्ताह का समय दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details