झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: पलामू में मां-बेटे सहित पांच लोग झुलसे, खूंटी में एक की मौत, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - धनबाद के SNMMCH लगी आग

झारखंड में वज्रपात का कहर: पलामू में मां-बेटे सहित पांच लोग झुलसे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना का कहर, एक बच्ची की मौत, 9 से अधिक संक्रमित, CRPF जवानों का वाहन पलटा, 11 जवान घायल, खास संथाली साड़ी में शपथ ले सकती हैं द्रौपदी मुर्मू, ये है उनकी पसंदीदा मिठाई, कलियुग में जन्मे 'श्रवण कुमार', पढ़ें पूरी कहानी, धनबाद के SNMMCH लगी आग, मची अफरा तफरी, ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jul 24, 2022, 9:01 PM IST

  • झारखंड में वज्रपात का कहर: पलामू में मां-बेटे सहित पांच लोग झुलसे, खूंटी में एक की मौत

रविवार को झारखंड में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिली. पलामू में वज्रपात से मां बेटे सहित पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि खूंटी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

  • जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षाः बीजेपी ने कहा- हेमंत सरकार में बिक रही 'नौकरी'

जेएसएससी की जूनियर इंजीनियर पद के लिए हुई परीक्षा में काफी अनियमितता उजागर हुई है. बीजेपी ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है.

  • कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना का कहर, एक बच्ची की मौत, 9 से अधिक संक्रमित

लातेहार में चंदवा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना से एक छात्रा की मौत हो गई है. जिसके बाद आनन फानन में सभी छात्राओं काी जांच कराई गई जिसमें 9 से अधिक छात्राएं पॉजिटिव पाई गईं है.

  • CRPF जवानों का वाहन पलटा, 11 जवान घायल

गिरिडीह में रविवार को भीषण हादसा हो गया. यहां पर सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलट गया, घटना में 11 जवान घायल हो गए हैं. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

  • खास संथाली साड़ी में शपथ ले सकती हैं द्रौपदी मुर्मू, ये है उनकी पसंदीदा मिठाई

द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. इस अवसर पर उनका ड्रेस क्या होगा, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. उनकी बहन उनके लिए खास साड़ी दिल्ली लेकर आ रहीं हैं. उन्होंने उनकी पसंद की मिठाई भी साथ में रखी है.

  • धनबाद के SNMMCH लगी आग, मची अफरा तफरी

धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में आग लग गई. हालांक वक्त रहते ही उस पर काबू पा लिया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

  • कलियुग में जन्मे 'श्रवण कुमार', पढ़ें पूरी कहानी

कन्हाई के जन्म पर बधाई तो बहुत बजती है. लेकिन ऐसे समय में जब घरों में वृद्ध माता-पिता और सास-ससुर का अनादर होता हो तो हमें श्रवण कुमार के किरदार को पढ़ना चाहिए. ऐसा पात्र किताबों में ही नहीं होते..हमारे आसपास भी हैं...बस उन्हें ढूंढ़ने की नजर चाहिए...तो सावन 2022 यानी शिव को प्रिय इस पवित्र महीने में हम आपको ऐसे ही नेक विचार वाले, नेक दिल कलियुग के श्रवण कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं..खास बात है कि उनकी पत्नी भी उनकी कहानी की प्रमुख किरदार हैं.. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • झारखंड के कई जिलों में वज्रपात की आशंका, जानिए अगले पांच दिनों होगी कितनी बारिश

झारखंड में अब तक मानसून कमजोर रहा है. अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान में कई जिलों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है.

  • IRCTC करा रही तीर्थस्थलों का दर्शन, जानिए पैकेज में क्या-क्या है

आईआरसीटीसी झारखंड के तीर्थयात्रियों को तीर्थाटन कराने की तैयारी कर रही है. इसके लिए एक पैकेज लॉन्च किया है, जिसकी जानकारी आईआरसीटीसी अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. स्वदेश दर्शन टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी वैष्णो देवी और अमृतसर का भ्रमण कराएगी.

  • लातेहार में वेज मटन की धूम, लोगों को भा रहा है देसी जायका

सावन का महीना चल रहा है, अधिकतर लोग इस वक्त नॉनवेज खाने से परहेज करते हैं. लेकिन अगर आप नॉनवेज के बेहत शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details