झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर: SSP का ड्राइवर ही निकला कातिल, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर: SSP का ड्राइवर ही निकला कातिल, Video: पेड़ से टकराने से कार में लगी आग, बाल बाल बचे रिम्स के डॉक्टर प्रभाकर समेत तीन चिकित्सक, सीएम ने देश और दुनिया को दिया झारखंड देखने का न्योता, कहा-धरती के सबसे पुराने पेड़ के साक्ष्य सिंहभूम में मिले, PM मोदी का सपना हुआ साकार! रांची में 1008 लोगों को 25 जुलाई से मिलेगा फ्लैट ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jul 23, 2022, 9:00 PM IST

  • जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर: SSP का ड्राइवर ही निकला कातिल, सविता का दूसरे से बात करना नहीं था पसंद

पुलिस ने जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी एसएसपी का ड्राइवर रामचंद्र जामुदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

  • Video: पेड़ से टकराने से कार में लगी आग, बाल बाल बचे रिम्स के डॉक्टर प्रभाकर समेत तीन चिकित्सक

गुमला में पेड़ से टकराने से कार में आग (Car caught fire) लग गई. कार में सवार तीन डॉक्टर बाल बाल बचे. दरअसल, रांची के रिम्स के डॉक्टर प्रभाकर, बोकारो के डॉक्टर सुशांत और चांडिल के डॉक्टर नित्या शंकर कार से नेतरहाट (Netarhat in Jharkhand) घूमने जा रहे थे.

  • सीएम ने देश और दुनिया को दिया झारखंड देखने का न्योता, कहा-धरती के सबसे पुराने पेड़ के साक्ष्य सिंहभूम में मिले

सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में झारखंड पर्यटन नीति 2021 का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने देश और दुनिया को झारखंड देखने आने का न्योता दिया. झारखंड की समृद्ध परंपरा, विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और इसके पुरातात्विक महत्व की जानकारी दी.

  • PM मोदी का सपना हुआ साकार! रांची में 1008 लोगों को 25 जुलाई से मिलेगा फ्लैट

झारखंड में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस पूरा होने वाला है. 25 जुलाई से लाभुकों को आवंटन पत्र दिया जाएगा. इसके तहत 1008 परिवारों को रांची नगर निगम की तरफ से प्लैट दिया जाएगा.

  • देश में मीडिया चला रहा है कंगारू कोर्ट, मुद्दों पर तर्कहीन बहस उनका एजेंडा: CJI

सीजेआई एनवी रमना रांची के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. ज्यूडिशियल एकेडमी के कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने अपने संबोधन में मीडिया खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि मीडिया कंगारू कोर्ट चला रहे हैं. इसके चलते कई बार तो अनुभवी न्यायाधीशों को भी फैसला लेने में मुश्किल आती है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में झारखंड पर्यटन नीति 2021 का किया शुभारंभ, प्रदेश को टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में झारखंड पर्यटन नीति 2021 का शुभारंभ किया. इस नीति के माध्यम से राज्य को देश का टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की योजना है.

  • बोकारो में विद्यालय पर गिरी बिजली, 30 बच्चे झुलसे, एक गंभीर

बोकारो के जैनामोड़ में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां के मध्य विद्यालय बांधडीह में बरामदे में पढ़ रहे बच्चों पर वज्रपात हो गया. इसमें करीब 30 बच्चे झुलस गए. सभी को रेफरल अस्पताल से बोकारो जनरल अस्पताल भेजा गया है. हादसे में झुलसी चौथी कक्षा की एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है.

  • सीएम ने देश और दुनिया को दिया झारखंड देखने का न्योता, कहा-धरती के सबसे पुराने पेड़ के साक्ष्य पश्चिमी सिंहभूम में मिले

सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में झारखंड पर्यटन नीति 2021 का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने देश और दुनिया को झारखंड देखने आने का न्योता दिया. झारखंड की समृद्ध परंपरा, विरासत और इसके पुरातात्विक महत्व की जानकारी दी.

  • 7300 कारतूस, 30 एचई ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर का गोला समेत हथियारों का जखीरा बरामद, शिकंजे में आया टीपीसी कमांडर आदेश गंजू

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बालूमाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी कमांडर आदेश गंजू को हथियारों का जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ साथ 7300 कारतूस, 30 एचई ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर का बारूद जब्त किया गया है.

  • बोकारो के 920 सरकारी स्कूलों में तड़ित चालक ही नहीं, मध्य विद्यालय बांधडीह जैसे हादसे का खतरा

बोकारो के मध्य विद्यालय बांधडीह में शनिवार को बिजली गिर गई, जिसमें 30 से अधिक बच्चे झुलस गए. इसकी एक बड़ी वजह ये थी कि स्कूल में तड़ित चालक ही नहीं था. यहां लगा तड़ित चालक अरसे पहले चोरी हो गया था, जिले में ऐसे और 920 सरकारी विद्यालय हैं जिनमें तड़ित चालक नहीं हैं. इससे यहां भी बारिश में वज्रपात का खतरा बना हुआ है. जानिए कितने विद्यालयों से चोरी हो गए तड़ित चालक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details