झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP@9AM: चेकिंग अभियान के दौरान महिला दारोगा को अपराधियों ने वाहन से कुचला, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की खबरें

झारखंड की बड़ी खबरें..चेकिंग अभियान के दौरान महिला दारोगा को अपराधियों ने वाहन से कुचला, रिम्स में इलाज के दौरान मौत, अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार, आज ईडी कोर्ट में होगी पेशी, पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ में मनाया गया जश्न, जमकर फोड़े गए पटाखे, 25 हजार करोड़ की अनियमितता की जांच करेगी एसीबी, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP@9AM

झारखंड की बड़ी खबरें
TOP@9AM:

By

Published : Jul 20, 2022, 9:44 AM IST

  • चेकिंग अभियान के दौरान महिला दारोगा को अपराधियों ने वाहन से कुचला, रिम्स में इलाज के दौरान मौत

रांची में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक महिला दारोगा को कुचल दिया है. तुपुदाना थाने में पदस्थापित महिला दरोगा संध्या टोप्पो अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान लगाकर खड़ी थी. जब उन्होंने अपराधियों के वाहन को रूकने का इशारा किया तो वे रूके नहीं और संध्या को कुचलते हुए फरार हो गए.

  • अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार, आज ईडी कोर्ट में होगी पेशी

मंगलवार (19 जुलाई) को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. पूरी रात कोतवाली थाना में गुजारने के बाद आज पंकज मिश्रा की पेशी ईडी कोर्ट में होगी.

  • पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ में मनाया गया जश्न, जमकर फोड़े गए पटाखे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी से व्यवसायियों में खुशी है. पाकुड़ में शिकायतकर्ता और व्यवसायी शंभू नंदन ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे फोड़े.

  • झारखंड में भारी संख्या में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में शिक्षक नियुक्ति, मॉडल स्कूलों के संचालन और सरकारी विद्यालयों में आईसीटी कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस मौके पर सीएम ने क्वालिटी एजुकेशन और शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया.

  • 25 हजार करोड़ की अनियमितता की जांच करेगी एसीबी, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

सरकारी राशि के खर्च में अनियमितता बरतने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिये हैं. बताया जा रहा है कि मामला 25 हजार करोड़ रुपए का है.

  • 'सीआईए ने करवाई थी होमी जहांगीर भाभा और लाल बहादुर शास्त्री की हत्या'

भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ. होमी जहांगीर भाभा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने करवाई थी. यह दावा हाल ही में लिखी गई एक किताब में किया गया है. इसके दो पन्ने ट्विटर पर वायरल हैं. इसमें अमेरिकी इंटेलिजेंस अधिकारी के हवाले से यह दावा किया गया है.

  • उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कार पर पलटा रेत से भरा ट्रक, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर है.

  • पैगंबर पर टिप्पणी विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है. अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए और उनकी याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख निर्धारित की.

  • Race For British PM : एक और कदम आगे बढ़े ऋषि, विरोध में खड़ी हैं दो महिलाएं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में अब तीन उम्मीदवार बच गए हैं. इनमें से सबसे आगे ऋषि सुनक हैं. वह भारतीय मूल के हैं. उनका मुकाबला जिन दो नेताओं के साथ हो रहा है, वे दोनों महिलाएं हैं. ये हैं पेनी मोर्डौंट और लिज ट्रस. आज हुए मुकाबले में नाइजीरियाई मूल की केमी बैडेनोच रेस से बाहर हो गईं हैं. पिछले दो दिनों में जिस तरीके से उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी, उसने सबको हैरत में डाल दिया था.

  • राष्ट्रपति चुनाव की मतपेटियां दिल्ली पहुंचनी शुरू

राष्ट्रपति चुनाव में मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मतपेटियां राष्ट्रीय राजधानी आनी शुरू हो गयी हैं. दिल्ली विधानसभा से मतपेटी सोमवार देर रात स्ट्रांग रूम लाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details