झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - NIRF रैंकिंग

झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी, झारखंड में 100 करोड़ से ज्यादा के अवैध माइनिंग के मिल रहे हैं लिंक, NIRF रैंकिंग में बीआईटी मेसरा इस वर्ष पिछड़ा, MMCH पर दलाल हावी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jul 15, 2022, 9:00 PM IST

  • झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम को मंजूरी, जानिए कट ऑफ डेट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 55 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. हेमंत सोरेन कैबिनेट ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला लिया है.

  • ED का बड़ा खुलासा: झारखंड में 100 करोड़ से ज्यादा के अवैध माइनिंग के मिल रहे हैं लिंक, कई ब्यूरोक्रेट्स और नेता रडार पर

ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूजा सिंघल से जुड़े मनरेगा और मनी लांड्रिंग मामले में अलग-अलग बैंकों से 11.88 करोड़ रुपए जब्त किए हैं. अब तक इस प्रकरण में करीब 36.58 करोड़ रुपए सीज किए गए हैं.

  • NIRF रैंकिंग में बीआईटी मेसरा इस वर्ष पिछड़ा, IIM रांची के रैंक में सुधार, कई शिक्षण संस्थानों ने नहीं लिया हिस्सा

देश के शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) जारी कर दी गई है. इस सूची में झारखंड के शिक्षण संस्थानों की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है. झारखंड के विश्वविद्यालयों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि वे इसके अहर्ता (qualification) को ही पूरा नहीं करते हैं.

  • MMCH पर दलाल हावी, कार्रवाई करने में एसोसिएट प्रोफेसर को लगता है डर!

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों को निगरानी के लिए छह सदस्यीय कमिटी बनाई गई. कमिटी के गठन के साथ ही परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए. एमएमसीएच में दलाल इतने रसूखदार हैं कि उनपर कार्रवाई करने से सीनियर डॉक्टर डरते हैं.

  • Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी, अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी

झारखंड के 10 जिलों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों तक गर्जन से साथ वज्रपात को लेकर चोतावनी दी है. विभाग ने अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान भी बताया है.

  • द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर कांग्रेस के साथ नहीं होगा मतभेद: मिथिलेश ठाकुर

झारखंड के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने मंत्रालय के विकास कार्यों की जानकारी दी. राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ समझौता राज्य में सरकार चलाने को लेकर हुआ है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देना उनकी पार्टी का निर्णय है.

  • दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम गिरा, 6 मजदूरों की मौत

नई दिल्ली में अलीपुर क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन गोदाम शुक्रवार को अचानक भरभराकर गिर पड़ा. जिसमें छह मजदूरों की मौत होने की सूचना है. इसमें कई और लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं.

  • मनसुख मंडाविया ने शुरू किया 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव'

सभी पात्र वयस्कों को नि:शुल्क एहतियाती खुराक प्रदान करने के लिए 75 दिनों के 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर आज से शुरू हो गया है.

  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का रांची दौरा, जेएमएम के फैसले पर पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का रांची दौरा है. अपने दो दिवसीय दौरे में प्रदेश प्रभारी देर शाम राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस कोटे से मंत्री और विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसके साथ ही 16 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करेंगे.

  • इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं होने से छात्रों में नाराजगी, केओ कॉलेज के गेट पर ताला जड़ किया हंगामा

केओ कॉलेज गुमला के छात्रों ने कॉलेज गेट पर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि साजिश के तहत केओ कॉलेज गुमला में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details