झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@3PM: पीएम नरेंद्र मोदी का देवघर दौरा, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - देवघर एयरपोर्ट

देखें Video: पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक करेंगे रोड-शो, एक झलक पाने को लोग उत्सुक, देवघर एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू, कोलकाता से पहुंची पहली फ्लाइट, LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी का देवघर दौरा, 16,835 करोड़ की सौगात लेकर बाबानगरी पहुंच रहे हैं प्रधान सेवक, जानिए पीएम मोदी के पल-पल का कार्यक्रम... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jul 12, 2022, 3:06 PM IST

  • LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी का देवघर दौरा

देवघर एयरपोर्ट पर बढ़ी गहमागहमी, केंद्रीय मंत्री समेत कई आला नेता मौजूद

  • देखें Video: पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक करेंगे रोड-शो, एक झलक पाने को लोग उत्सुक

देवघर एयरपोर्ट और एम्स का उद्धघाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गये हैं. एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद आठ किलोमीटर का रोड शो के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री बाबा मंदिर में 20 मिनट रूकेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद देवघर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. लोगों में प्रधानमंत्री को देखने की काफी उत्सुकता है. लोग घंटों से सड़क किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं.

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 परियोजनाओं का किया शुभारंभ, बाबा धाम का होगा विस्तार

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर पीएम मोदी समारोह स्थल से बाबा मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं. कुल 26 परियोजनाओं के 18500 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ किया, बाबा धाम का विस्तार किया जाएगा.

  • देवघर एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू, कोलकाता से पहुंची पहली फ्लाइट

देवघर एयरपोर्ट पर आज से विमानों का परिचालन शुरू हो रहा है. ऐसे में आज कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट के लिए पहले विमान ने उड़ान भरी. वहां मौजूद लोगों ने जय शिव और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए.

  • जमानत के लिए पूजा सिंघल को करना होगा इंतजार, सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की ओर जमानत याचिका दायर की गई है, जिसपर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

  • 16,835 करोड़ की सौगात लेकर बाबानगरी पहुंच रहे हैं प्रधान सेवक, जानिए पीएम मोदी के पल-पल का कार्यक्रम

आज पीएम मोदी देवघर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ बाबा वैद्यनाथ की पूजा और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

  • दुमका में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- झारखंड के पर्यटन स्थलों को विकसित करना है तो राज्य सरकार केंद्र को भेजे प्रस्ताव

दुमका में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड के पर्यटन स्थलों को दुनिया देखना चाहती है. इन पर्यटन स्थलों को विकसित करना है तो राज्य सरकार पहल करें. राज्य सरकार प्रस्ताव केंद्र को भेजे, जिसपर विचार कर डेवलप की योजना बनाई जा सके.

  • चाईबासा की घाटी में तेल टैंकर का हुआ ब्रेक फेल, गाड़ी पलटने से 3 बच्चों की मौत

चाईबासा में ट्रक पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेल टैंकर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई.

  • झारखंड का प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक, टॉप राज्यों में है शामिल

झारखंड में परिवार नियोजन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. लेकिन झारखंड में प्रजनन दर कम नहीं हो रहा है. अब भी झारखंड का प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. विश्व जनसंख्या दिवस पर इस विषय को लेकर चर्चा की गयी.

  • Video: रामगढ़ में तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन

झारखंड पर्यटक विभाग द्वारा रामगढ़ में तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है. 11 जुलाई सोमवार से शुरु हुआ ये आयोजन 13 जुलाई तक चलेगा. रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड में झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पतरातू डैम व कुरसे मैदान में तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्रामीण व बच्चे एडवेंचर का आनंद ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details