झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: रांची में फिल्म काली की डायरेक्टर और टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर FIR, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - चोरी के बाद घर में लगा

रांची में फिल्म काली की डायरेक्टर और टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर एफआईआर, कड़ी कार्रवाई की मांग, देवघर एयरपोर्ट सुर्खियों में, सीएम के आग्रह पर भी नहीं बदला नाम, पलामू टाइगर रिजर्व में दो बाघों की मौजूदगी के मिले साक्ष्य, गुमला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कर रहे थे बैठक, लग गई आग, लालू यादव का पूरा शरीर लॉक, तेजस्वी बोले- 3 जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से बिगड़ी तबीयत, Murder In Ranchi: मुंगफली विक्रेता की हत्या, रंजिश में कत्ल की आशंका...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Jul 7, 2022, 9:02 PM IST

  • रांची में फिल्म काली की डायरेक्टर और टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर एफआईआर, कड़ी कार्रवाई की मांग

रांची में हिंदू संगठन के लोगों ने विवादित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के डायरेक्टर और टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. संगठन के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

  • शिकारी खुद यहां शिकार हो गया, युवक के चेहरे में धंसा तीर, इलाज करवाने पहुंचा अस्पताल

दुमका के मुर्गाथली जंगल अपने दोस्तों को साथ शिकार पर जाना प्रेमलाल को महंगा पड़ गया. शिकार के दौरान उसके दोस्तों में से किसी एक का तीर उसके चेहरे पर लग गया जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद प्रेमलाल चेहरे पर धंसे तीर के साथ ही उसे निकलवाले ने लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गया.

  • चोरी के बाद घर में लगा देते थे आग, महीनों बाद पुलिस की गिरफ्त में आया गिरोह

रांची पुलिस ने घर में चोरी के बाद आग लगा देने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है. रांची पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस गिरोह के सदस्य लोहरदगा के रहने वाले हैं और ये वारदात को अंजाम देने के लिए रांची पहुंचते थे.

  • देवघर एयरपोर्ट सुर्खियों में, सीएम के आग्रह पर भी नहीं बदला नाम, कांग्रेस ने मनमानी का लगाया आरोप

12 जुलाई को पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले देवघर में जगह-जगह पर बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए बैनर और पोस्टर लगा चुके हैं. हालांकि इन पोस्टरों में झारखंड सरकार को जगह नहीं दी गई है. इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. इसके अलावा देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा बैद्यनाथ एयरपोर्ट नहीं करने पर भी सवाल उठाए गए हैं.

  • पलामू टाइगर रिजर्व में दो बाघों की मौजूदगी के मिले साक्ष्य, वन कर्मियों की टीम रख रही नजर

पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती पूरी हो गई है. यहां एक और बाघ के होने की सबूत मिले हैं. पीटीआर में इससे पहले एक बाघ के होने की पुष्टि हो चुकी है.

  • ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल

बिहार के पटना (Patna Viral Video) से एक जीआरपी के दारोगा को TTE से गुंडई करना भारी पड़ गया. दारोगा खाकी का रौब दिखाते हुए AC कोच में यात्री की सीट पर बैठ गया था, यात्री की शिकायत पर जब बुजुर्ग टीटीई उसे उठाने आए तो पीटने लगा. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटना रेल एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है.

  • झारखंड में न्याय पाना हो गया महंगा, दीवानी और फौजदारी मामलों में 10 गुणा तक बढ़ी फीस

झारखंड में कोर्ट फीस महंगी हो गई है. राज्य सरकार ने स्टांप शुल्क बढ़ा दिया है. इससे संपत्ति विवाद से संबंधित याचिका दाखिल करना है या फिर शपथ पत्र दाखिल करना है. इसके लिए आम जनता को अधिक शुल्क देना पड़ेगा.

  • गुमला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कर रहे थे बैठक, लग गई आग

गुमला में दिशा की बैठक के दौरान कमरे में आग लग गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी बैठक मौजूद थे. वहां मौजूद सुरक्षकर्मियों की तत्परता की वजह से आग पर काबू पाया गया.

  • लालू यादव का पूरा शरीर लॉक, तेजस्वी बोले- 3 जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से बिगड़ी तबीयत

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (lalu health update) दिल्ली पहुंच गए हैं, बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती किया जाएगा. 3 जुलाई को अपने घर में सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान वो गिर गए थे. जिसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. दिल्ली रवाना होने से पहले वे पटना के पारस हॉस्पीटल में भर्ती थे.

  • Murder In Ranchi: मुंगफली विक्रेता की हत्या, रंजिश में कत्ल की आशंका

रांची में हत्या का मामला सामने आया है. चुटिया थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी की हत्या की गयी (Businessman Murder in Ranchi) है. मुंगफली विक्रेता की हत्या की जांच में पुलिस जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details