झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: झारखंड में मानसून कमजोर होने से कई जिलों में नहीं हो रही बारिश, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

झारखंड में नल जल योजना की रफ्तार धीमी, सिर्फ 21 प्रतिशत लक्ष्य हुआ पूरा, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी का निधन, सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना, देवघर एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, अब 72 घंटे में ही मिलेगी कोरोना के नए वैरिएंट की रिपोर्ट, लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा टली, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Jul 6, 2022, 9:01 PM IST

  • झारखंड में नल जल योजना की रफ्तार धीमी, सिर्फ 21 प्रतिशत लक्ष्य हुआ पूरा

झारखंड में नल जल योजना की रफ्तार धीमी है. स्थिति यह है कि साल 2024 तक राज्य के 61 लाख घरों तक नल जल योजना पहुंचाना है. लेकिन अब तक सिर्फ 21 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा सका है.

  • रांची रेलवे स्टेशन का होगा नवीनीकरण, 447 करोड़ रुपए होंगे खर्च, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

रांची रेल मंडल में नवीनीकरण को लेकर एक योजना का शिलान्यास पीएम मोदी ऑनलाइन करेंगे. इस योजना ते तहत रांची रेलवे स्टेशन को हाईटेक और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाना है.

  • झारखंड में मानसून कमजोर होने से कई जिलों में नहीं हो रही बारिश, 10 जुलाई के बाद मौसम में होगा बदलाव

पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मानसून कमजोर है. इसके पीछे बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का कमजोर पड़ना माना जा रहा है. हालांकि रांची मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 10 जुलाई के बाद एक बार फिर से झारखंड में मानसून एक्टिव होगा.

  • मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी का निधन, सांत्वना देने सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की 18 वर्षीय पुत्री की असामयिक निधन झारखंड में शोक की लहर है. शोकाकुल परिवार परिवार को सांत्वना देने सीएम हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं.

  • देवघर एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, 12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसे लिए देवघर एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे.

  • मुख्तार अब्बास नकवी का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा

मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया में चर्चा है कि नकवी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.

  • पहले पति को छोड़ की दूसरी शादी, फिर प्रेमी के लिए दूसरे पति की कर डाली हत्या

पलामू में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने पहले पति को छोड़ कर दूसरी शादी कि फिर प्रेमी के लिए दूसरे पति की हत्या कर दी. पलामू पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

  • रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, अब 72 घंटे में ही मिलेगी कोरोना के नए वैरिएंट की रिपोर्ट

रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन किया है. इस मशीन के लगने के साथ ही झारखंड में कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान आसान हो गई है.

  • लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा टली, अब 8 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे रिव्यू

रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1008 फ्लैट का निर्माण हो रहा है. इस प्रोजेक्ट की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समीक्षा करने वाले थे, जो किसी कारणवश टल गई है. अब यह समीक्षा 8 जुलाई को होगी.

  • Lalu Yadav Health Update: इलाज के लिए दिल्ली जाएंगे लालू, CM नीतीश ने अस्पताल पहुंचकर की भेंट

पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिरने (Lalu Yadav Falls From Stairs) के बाद से ही लालू यादव की तबीयत खराब चल रही है. हालांकि डॉक्टर उन्हें स्टेबल बता रहें हैं लेकिन परिवार के लोग उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी में हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details