झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

घर में सीढ़ी से गिरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, टूटी कंधे की हड्डी, 2023 में तेलंगाना में चलेगा परिवारवाद बनाम विकासवादः रघुवर दास, तेलंगाना के सीएम KCR का डर साफ-साफ दिखने लगा है, इसलिए पीएम मोदी से मिलने नहीं आते: पीयूष गोयल, BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : TRS-कांग्रेस के वंशवाद पर प्रहार, बोली- शिष्टाचार भी नहीं आता केसीआर को, महाराष्ट्र : शिंदे गुट की जीत, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने स्पीकर, प्रवासियों को अपना बनाकर तेलंगाना का किला फतेह करने की तैयारी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Jul 3, 2022, 9:00 PM IST

  • घर में सीढ़ी से गिरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, टूटी कंधे की हड्डी

घर में सीढ़ी से गिर जाने के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की कंधे की हड्डी टूट गई है. उनका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से आराम के लिए उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

  • 2023 में तेलंगाना में चलेगा परिवारवाद बनाम विकासवादः रघुवर दास

हैदराबादः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि 2023 में तेलंगाना में परिवारवाद नहीं बीजेपी का का विकासवाद चलेगा. उन्होंने कहा कि 2023 में तेलंगाना का गौरव कैसे बढ़े उसकी राजनीति चलेगी. रघुवर दास से बात की ईटीवी भारत के झारखंड स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे ने.

  • तेलंगाना के सीएम KCR का डर साफ-साफ दिखने लगा है, इसलिए पीएम मोदी से मिलने नहीं आते: पीयूष गोयल

2023 के तेलंगाना चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत अभी से ही झोंकनी शुरू कर दी है. केंद्रीय नेता से लेकर स्थानीय नेताओं को इसके लिए अगल-अलग टास्क दिए गए हैं. बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में आए लगभग सभी नेताओं ने केसीआर और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

  • मेले के साइ़ड इफेक्ट्सः गंदगी का लगा अंबार, बढ़ रहा बीमारी का खतरा

रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर में हर साल रथ मेला लगता है. जहां लाखों की भीड़ उमड़ती है. जिससे क्षेत्र में काफी चहल-पहल रहती है. जहां मेले से इलाके में रौनक रहती है. वहीं मेला के बाद पसरी गंदगी से वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

  • 11 वर्षों में भी नहीं बन सकी स्कूल की दो मंजिला इमारत, बरामदे में चल रही है बच्चों की क्लास

बेहतर शिक्षा के लिए व्यवस्था को भी दुरुस्त करना जरुरी है. क्लास रूम के साथ साथ अन्य तरह की सुविधा भी बच्चों को चाहिए. ऐसे कई स्कूल हैं जहां पर क्लास रूम की कमी है. कइ जगह तो भवन की राशि को ही डकार लिया गया है. ऐसी ही कुव्यवस्था गिरिडीह समाहरणालय के ठीक पीछे स्थित सरकारी विद्यालय की है.

  • BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : TRS-कांग्रेस के वंशवाद पर प्रहार, बोली- शिष्टाचार भी नहीं आता केसीआर को

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. पार्टी ने कहा कि वह तेलंंगाना पर फोकस कर रही है और वह यहां पर वंशवाद की राजनीति खत्म करेगी. तेलंगाना को लेकर अमित शाह ने कहा कि वंशवाद को खत्म होना है और इसकी शुरुआत तेलंगाना से ही होगी, वंशवाद की पूरी राजनीति अब जनता नहीं चाहती है. पार्टी की बैठक के दौरान तेलंगाना के इंलेटिजेंस अधिकारी की मौजूदगी पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. अभी पीएम मोदी कार्यकारिणी को संबोधित कर रहे हैं.

  • महाराष्ट्र : शिंदे गुट की जीत, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने स्पीकर

महाराष्ट्र विधानसभा में आज स्पीकर का चुनाव हुआ. इसमें भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर की जीत हुई. उनके पक्ष में 164 वोट पड़े. विरोधी खेमे को 107 वोट मिले. समाजवादी पार्टी और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने वोटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया.

  • प्रवासियों को अपना बनाकर तेलंगाना का किला फतेह करने की तैयारी

हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. पीएम मोदी, जेपी नड्डा समते पूरे देश के दिग्गज बीजेपी नेता हैदराबाद में हैं. कन्वेंशन सेंटर से गीतेश्वर प्रसाद सिंह की रिपोर्ट...

  • 'कांग्रेस को मोदी फोबिया है, डर के मारे अपने अध्यक्ष का चुनाव नहीं करवा रही'

हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भी परिवारवाद से अब जनता मुक्ति चाहती है और मुक्ति मिलेगी भी यहां बीजेपी की सरकार बनेगी.

  • 'कैप्टन से BJP को होगा फायदा, राजस्थान-छत्तीसगढ़ से भी जा सकती है कांग्रेस सरकार'

पूर्व केंद्रीय मंंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता कुंवर नटवर सिंह ने कहा कि 2024 के संसदीय चुनावों के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्ती से बीजेपी को पंजाब में बड़ा फायदा हो सकता है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नटवर सिंह ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस में नरेंद्र मोदी के कद का कोई नेता नहीं है, जो उनसे टक्कर ले सके. उन्होंने कहा कि कोई भी यह विश्वास के साथ नहीं कह सकता है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार लौटेगी ही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details