झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@7PM: सिर्फ दो हजार के लिए जैप 9 जवान की गोली मारकर हत्या, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - तीन हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...सिर्फ दो हजार के लिए जैप 9 जवान की गोली मारकर हत्या, 26 जून को खूंटी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, रांची हिंसा पर झारखंड हाई कोर्ट गंभीर, कहा- 8 जुलाई तक हर हाल में दें विस्तृत जवाब, SDPO का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jun 24, 2022, 6:53 PM IST

  • सिर्फ दो हजार के लिए जैप 9 जवान की गोली मारकर हत्या, बाबूलाल मरांडी ने कहा- अपराधियों को तांडव मचाने की खुली छूट

साहिबगंज में जैप 9 के जवान गुड्डू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस मामले में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.

  • 26 जून को खूंटी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, देश के टॉप 350 डॉक्टर्स करेंगे 60 हजार मरीजों की जांच

खूंटी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन 26 जून को किया जाएगा. इसको लेकर खूंटी डीसी शशि रंजन की ओर से युद्धस्तर पर हेल्थ कैंप की प्रशासनिक तैयारी जा रही है. इस कैंप में देश के टॉप 350 डॉक्टर्स 60 हजार मरीजों की जांच करेंगे. बीमारी गंभीर हुई तो तत्काल इलाज भी शुरू होगा और निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा.

  • तीन हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

धनबाद में एसीबी ने एक रिश्वत लेने के आरोप में जरीडीह थाना के एएसआई गुप्तेश्वर पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि गुप्तेश्व पांडे पर आरोप है कि बिजली चोरी के एक मामले में केस डायरी लिखने के एवज में उन्होंने तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद एसीबी ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

  • रांची हिंसा पर झारखंड हाई कोर्ट गंभीर, कहा- 8 जुलाई तक हर हाल में दें विस्तृत जवाब

झारखंड हाई कोर्ट में रांची हिंसा मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. इस मामले में विस्तृत जवाब पेश करने के लिए सरकार की तरफ से वक्त की मांग की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

  • रांची हिंसा की एनआईए जांच को लेकर हाई कोर्ट में अब 8 जुलाई को सुनवाई, सरकार ने जवाब के लिए मांगा समय

रांची हिंसा की एनआईए से जांच से कराने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में अब 8 जुलाई को सुनवाई होगीइससे पहले 17 जून को प्रार्थी पंकज यादव की जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और जस्टिस एस एन प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई थी. जिसमें कोर्ट ने सरकार से रांची हिंसा पर रिपोर्ट देने को कहा था. सरकार की तरफ से हाई कोर्ट से जवाब देने के लिए समय की मांग की गई है.

  • कबाड़ी की दुकान से जहरीली गैस का रिसावः दो लोग बेहोश, एनडीआरएफ कर रही मामले की जांच

रांची में कबाड़ी की दुकान से जहरीली गैस रिसाव (poisonous gas leakage) की घटना सामने आई है. इस गैस की जद में आकर दो लोग बेहोश (Two people faint due to poisonous gas) हो गए हैं. पुलिस को दिए सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

  • SDPO का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

एसीएबी की टीम ने गढ़वा के नगर उंटारी एसडीपीओ के रीडर अनिल कुमार सिंह को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रीडर पर एक मुकदमे के सुपर विजन में आठ हजार घूस लेने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम लीडर के आवास की तलाशी ले रही है.

  • भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबी सरकार, महाराष्ट्र जैसी होगी स्थिति- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

बीजेपी सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज अपने एकदिवसीय धनबाद दौरे पर रहे. आश्रम के कार्यक्रम शामिल होकर वो गुरुवार देर रात वापस नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. धनबाद में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि भ्रष्टाचार की आकंठ में सरकार डूबी है, महाराष्ट्र जैसी स्थिति होगी.

  • पति को उम्रकैद की सजा, 2017 में की थी पत्नी की हत्या

रांची सिविल कोर्ट में 2017 के एक मामले की सुनवाई हुई, जिसमें हत्यारे पति को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनायी. मामला रांची के कांके थाना क्षेत्र का है.

  • नौकरी के लिए युवाओं ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, रोजगार मेले में निर्धारित पदों से भी कम पहुंचे अभ्यर्थी

आम तौर पर भले ही रोजगार नहीं मिलने की शिकायतें आती रही हैं, मगर सच्चाई यह है कि लोग अवसर मिलने के बावजूद नौकरी करने से कतरा रहे हैं. इसकी सच्चाई देखनी हो तो झारखंड सरकार के नियोजनालय में लग रहे रोजगार मेला में जाकर आप देख सकते हैं. यहां रिक्तियों से कम अभ्यर्थी पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details