झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@7PM: Ranchi Violence: जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की तैयारी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

Ranchi Violence: जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की तैयारी, गढ़वा में विमल की हत्या के बाद डरा है परिवार, सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, सरकार बना रही नियमावली, एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शिंदे के साथ 42 बागी विधायकों की फोटो आई सामने... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Jun 23, 2022, 7:01 PM IST

  • Ranchi Violence: जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की तैयारी, कई अफसरों पर गाज गिरना तय

10 जून को रांची हिंसा के बाद राजधानी में तनाव फैल गया. इस हिंसा में 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जबकि 2 लोगों की जान चली गई. इस मामले में अब जांच की जा रही है कि लापरवाही कहां और किससे हुई. माना जा रहा है कि जांच के बाद कई बड़े अफसरों पर गाज गिरना तय है.

  • गढ़वा में विमल की हत्या के बाद डरा है परिवार, अपराधियों ने तीन विकेट गिराने की दी धमकी

सुखबाना गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर विमल सिंह की हत्या कर दी. इस घटना के बाद विमल के परिवारवाले डरे हुये हैं. इसकी वजह है कि अपराधियों ने तीन विकेट गिराने की धमकी दी है.

  • मानसून में होगा जंगलो में घमासान, नक्सलियों से ज्यादा सांप-बिच्छू और मच्छर होंगे खतरनाक

झारखंड में नक्सल अभियान में लगे जवानों के लिए नक्सलियों से ज्यादा बड़ा खतरा मच्छर, सांप और बिच्छू साबित हो रहे हैं, जिस झारखंड जगुआर के लड़ाकों से नक्सलियों की पसीने छूटते हैं. उन्हें हर मानसून में मच्छर और सांप अपना शिकार बना ले रहे हैं. आलम यह है कि नक्सल अभियान में जितने जवान शहीद नहीं हुए हैं, उससे कहीं ज्यादा जवानों को ब्रेन मलेरिया की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी है. हालांकि इस मानसून में पुलिस मुख्यालय ने मच्छरों और जंगली जानवरों से बचने के लिए अपने जवानों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाया है.

  • सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, सभी अनुबंधकर्मी होंगे स्थाई, सरकार बना रही नियमावली

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने लोग अनुबंध पर काम कर रहे हैं सभी को नियमित किया जाएगा.

  • एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी से की मुलाकात

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद द्रौपदी मुर्मू आज दिल्ली पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

  • शिंदे के साथ 42 बागी विधायकों की फोटो आई सामने, लगाए शिवसेना जिंदाबाद के नारे

वहीं, आज सुबह तीन और शिवसेना विधायक पाला बदलते हुए गुवाहाटी पहुंचे. इससे पहले बुधवार को चार और विधायक गुवाहाटी में शिंदे गुट से जा मिले थे. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि जब फ्लोर टेस्ट होगा तब सभी देखेंगे.

  • सात संमदर पार जर्मनी में मौजूद थी पत्नी, बिहार के पटना में था पति, सिमडेगा से ऐसे हुआ तलाक

सिमडेगा में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले में पति और पत्नी अलग अलग देश में थे और सिमडेगा से उनका तलाक कराया गया.

  • ईटीवी भारत से बोले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है मतदान

मांडर उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (Chief Electoral Officer K Ravi Kumar) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पूरे उपचुनाव की कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा से वोटिंग प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा पुख्ता किए गए हैं.

  • VIDEO: मांडर उपचुनाव 2022 में बनाए गए हैं 38 पर्दानशीं बूथ, जानिए क्या है वहां का हाल

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mander assembly by election) शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मांडर विधानसभा उपचुनाव में मतदान करने वालो में एक बड़ी आबादी मुस्लिम महिलाओं की है. ऐसे में महिलाएं नकाब पहनकर मतदान के लिए आती हैं.

  • धनबाद में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं, हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details