झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@3PM: ईडी ने पूजा सिंघल के करीबी माइनिंग अधिकारियों को किया तलब, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - राष्ट्रीय समाचार

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान झड़प, देवघर और चतरा में समर्थकों में हाथापाई, रांची के सुखदेवनगर में युवक की हत्या से सनसनी, ईटीवी भारत से बोले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान, पर्ची लेकर लाइन में लगा रहा मृतक, जिंदा वोटर कहता रहा- मैं जीवित हूं!, पत्नी ने उठाया पति की जिम्मेदारी का भार! कंधे पर बैठकर चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचा मतदानकर्मी, ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : May 14, 2022, 2:58 PM IST

  • पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान झड़प, देवघर और चतरा में समर्थकों में हाथापाई

झारखंड में पंचायत चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. एक दो जिले में छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं. देवघर और चतरा में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान झड़प हुई है. इन दोनों जगहों पर समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए.

  • ईडी की पूछताछ का बढ़ा दायरा, पूजा सिंघल के करीबी माइनिंग अधिकारियों को किया तलब

रांची में पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ जारी है. इस मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. इस मामले में कई लोग फंसते नजर आ रहे हैं. ईडी ने अब पूजा सिंघल के करीबी माइनिंग अफसरों को पूछताछ के लिए तलब किया.

  • दुमका में विधायक नलिन सोरेन ने डाला वोट, कहा- जिला परिषद में मेरी पत्नी की जीत है पक्की

दुमका में विधायक नलिन सोरेन ने वोट डाला. विधायक शनिवार को सुबह मध्य विद्यालय काठीकुंड स्थित बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी जॉयस बेसरा की जीत पक्की है.

  • रांची के सुखदेवनगर में युवक की हत्या से सनसनी, खजुरिया ग्राउंड में मिला शव

राजधानी रांची में हत्या का एक मामला सामने आया है. युवक का शव खून से लथपथ हालत में खजुरिया मैदान से मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

  • ईटीवी भारत से बोले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान

झारखंड में पहले चरण के पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि किसी बूथ से अब तक अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

  • पर्ची लेकर लाइन में लगा रहा मृतक, जिंदा वोटर कहता रहा- मैं जीवित हूं! जानिए पूरा मामला

गिरिडीह में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. मतदान के दौरान यहां सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में बूथ संख्या 207 में जो कुछ मामला सामने आया है, वो रोचक तो है. लेकिन इस वाकये से सरकारी कार्यशैली पर सवाल भी उठना लाजिमी है.

  • पत्नी ने उठाया पति की जिम्मेदारी का भार! कंधे पर बैठकर चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचा मतदानकर्मी

चतरा में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. यहां लोकतंत्र की आस्था और गांव की सरकार में विश्वास की एक बानगी देखने को मिली. यहां मतदान कराने के लिए पत्नी के कंधे पर सवार होकर एक मतदानकर्मी बूथ पहुंचा.

  • झारखंड में पंचायत चुनावः प्रथम चरण का मतदान आज, वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहला चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर लोग कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 21 जिलों के 72 प्रखंडों में प्रथम चरण का मतदान होगा.

  • रांची गैंगरेप केस: पुलिस के सामने बोली पीड़िता, कहा -नहीं आती पुलिस तो मुझे मार देते अपराधी

रांची गैंगरेप (Gang Rape in Ranchi) के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है, जिसमें पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती बताई है. पीड़िता के मुताबिक अगर पुलिस नहीं आती तो उसकी हत्या कर दी जाती.

  • पूजा सिंघल केस: ईडी की जांच में कई अनियमितताओं का खुलासा, राडार पर कई अफसर और नेता

मनरेगा घोटाला में आईएस पूजा सिंघल की भूमिका की जांच के दौरान अनियमितताओं की परतें खुलती जा रही है. ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के ठिकानों से 19 करोड़ 31 लाख नगद राशि बरामद किया. इस राशि के जांच के दौरान ईडी अन्य कई मामलों का खुलासा कर रही है, जिसके बाद कई सरकारी अधिकारी, बिल्डर, कारोबारी और राजनेता भी ईडी के रडार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details