झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@5PM: सीएम हेमंत सोरेन को खनन पट्टा आवंटन मामले में विशेष पीठ करेगी सुनवाई, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...सीएम हेमंत सोरेन को खनन पट्टा आवंटन मामले में विशेष पीठ करेगी सुनवाई, पंचायत चुनाव को लेकर सीमाएं सील, बेचैनी में बीती पूजा सिंघल की पूरी रात, कई बार करनी पड़ी मेडिकल जांच, आज फिर शुरू हुई पूछताछ, रांची में छात्रा को अगवा कर कार में गैंगरेप, रंगे हाथ धरे गए सभी अपराधी....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : May 13, 2022, 5:01 PM IST

  • सीएम हेमंत सोरेन को खनन पट्टा आवंटन मामले में विशेष पीठ करेगी सुनवाई, 17 मई से छुट्टी में भी लगेगी अदालत

सीएम हेमंत सोरेन को खनन पट्टा आवंटन मामले में अब झारखंड हाई कोर्ट की विशेष पीठ (SPECIAL BENCH JHARKHAND HIGH COURT) ही मामले की सुनवाई करेगी. यह पीठ 17 मई से छुट्टी में भी सुनवाई करेगी.

  • पंचायत चुनाव को लेकर सीमाएं सील, नक्सल प्रभावित बूथों पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश

झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections 2022) के पहले चरण के मतदाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. झारखंड से लगी दूसरे राज्यों की सीमा को सील कर दिया गया है.

  • पक्षियों को फ्री फ्लाइंग ट्रेनिंग देते हैं उदय, खरगोश और गोपालन से बदली जिंदगी

राजधानी रांची के रहने वाले उदय कुमार 9वीं क्लास के छात्र हैं. इन्होंने अपना खर्च निकालने के लिए खरगोश, ऑस्ट्रेलियन रैट (चूहा) और गाय पालना शुरू किया और आज ये ना सिर्फ अपना खर्च खुद वहन करते हैं बल्कि अपने परिवार का भी खर्च चलाते हैं. उदय अब पक्षियों को फ्लाइंग ट्रेनिंग भी देते हैं. इनका मकसद है कि किसी भी पक्षी को कोई कैद कर के ना रखे. वह आजाद रहें और सुरक्षित रहें.

  • आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जारी है ईडी की पूछताछ, सीए सुमन और बिल्डर सरावगी भी मौजूद

11 मई को गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल से ईडी की पूछताछ आज (13 मई ) भी जारी है. ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल के अलावे सीए सुमन और बिल्डर सरावगी से भी पूछताछ की जा रही है.

  • शेल कंपनी से जुड़े मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, ईडी ने रिपोर्ट पेश करने के लिए मांगी इजाजत

झारखंड हाई कोर्ट में शेल कंपनी से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई. जिसमें ईडी ने रिपोर्ट पेश करने के लिए अदालत से इजाजत मांगी है. इस पर कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट सीलबंद दें. मामले में 17 मई को सुनवाई होगी.

  • पंचायत चुनाव का पहला चरण: गांव की सरकार के लिए मतदान कराने निकले कर्मचारी, जानें क्या है पूरे राज्य में तैयारी

झारखंड में पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat election) के पहले चरण के मतदान की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं. शनिवार 14 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने की तैयारी है. शनिवार को राज्य के 21 जिलों में पहले चरण की वोटिंग होगी. यह मतदान 16757 पदों के लिए होगा.

  • रांची में छात्रा को अगवा कर कार में गैंगरेप, रंगे हाथ धरे गए सभी अपराधी

रांची में गैंगरेप की वारदात सामने आयी है. 5 अपराधियों को एक लड़की को अगवा कर गैंगरेप करते हुए रंगे हाथ धरा गया है. सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

  • बेचैनी में बीती पूजा सिंघल की पूरी रात, कई बार करनी पड़ी मेडिकल जांच, आज फिर शुरू हुई पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद आईएएस पूजा सिंघल की बेचैनी बढ़ गई है. हिरासत में पूजा की पहली रात बेहद मुश्किलों से गुजरी. डॉक्टरों की जांच के बाद आज फिर पूजा सिंघल से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

  • Panchayat elections in Jharkhand: 14 मई को प्रथम चरण का मतदान, रवाना हो रही पोलिंग पार्टी

झारखंड में पंचायत चुनाव में पहले चरण की वोटिंग की तैयारी अंतिम चरण में है. 14 मई को राज्य के 21 जिला के 72 प्रखंडों में चुनाव होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम दौर में है. इसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो रही हैं, साथ ही सुदूर ग्रामीण इलाकों में व्यापक सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है.

  • पाकुड़ में पंचायत चुनावः मतपेटी और सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी रवाना, 14 मई को होगी वोटिंग

पाकुड़ में पंचायत चुनाव को लेकर मतदानकर्मी बूथों पर रवाना हो रहे हैं. इन मतदान कर्मियों को मतपेटी और सामग्री के साथ को उनके नियत पोलिंग बूथों पर रवाना किया जा रहा है. 14 मई को प्रथम चरण के लिए वोटिंग होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details