झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

top10@7PM: श्रीलंका में फंसे मजदूरों की वतन वापसी, झारखंड के 19 मजदूर पहुंचे रांची एयरपोर्ट, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें....केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भांजे ने भी पंचायत चुनाव में ठोकी ताल, जिला परिषद पद के लिए लड़ेंगे चुनाव, कॉलेज में कुव्यवस्था: फर्श पर बैठ परीक्षा दे रहे छात्र, कमरे में लाइट और पंखे की भी नहीं थी व्यवस्था, श्रीलंका में फंसे मजदूरों की वतन वापसी, झारखंड के 19 मजदूर पहुंचे रांची एयरपोर्ट, खनन पट्टा मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट को दिया जवाब, कहा- नियमों के मुताबिक नहीं है पीआईएल.... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : May 6, 2022, 7:00 PM IST

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भांजे ने भी पंचायत चुनाव में ठोकी ताल, जिला परिषद पद के लिए लड़ेंगे चुनाव

जमशेदपुर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था. इस दौरान नामांकन कराने के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशी पहुंचे. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भांजे गणेश सोलंकी ने भी नामांकन दर्ज कराया.

  • कॉलेज में कुव्यवस्था: फर्श पर बैठ परीक्षा दे रहे छात्र, कमरे में लाइट और पंखे की भी नहीं थी व्यवस्था

गिरिडीह में फर्श पर बैठकर बच्चे परीक्षा दे (students giving examination on floor) रहे हैं. वहीं कमरें में पंखा और लाइट भी गुल है. इस मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ. लोगों ने व्यवस्था में सुधार लाने कि मांग की.

  • श्रीलंका में फंसे मजदूरों की वतन वापसी, झारखंड के 19 मजदूर पहुंचे रांची एयरपोर्ट

श्रीलंका में फंसे मजदूरों की वतन वापसी हो गयी है. श्रीलंका में फंसे झारखंड के 19 मजदूर वापस लौटे हैं. सभी मजदूरों ने राहत की सांस ली है. इसके लिए उन्होंने सरकार और प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

  • खनन पट्टा मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट को दिया जवाब, कहा- नियमों के मुताबिक नहीं है पीआईएल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खनन पट्टा मामले में झारखंड हाई कोर्ट से जारी नोटिस का जवाब शुक्रवार को पेश कर दिया. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने पीआईएल पर सवाल उठाए हैं और उसे खारिज करने की मांग की है.

  • Office of Profit: बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने की सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की है. बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड सरकार लूटने में व्यस्त हैं, उन्हें बर्खास्त किया जाए.

  • पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में कोर्ट में पेश हुआ शूटर अमन सिंह, कहा- जान को है खतरा

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोपी की धनबाद सिविल कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान शूटर अमन सिंह ने जान का खतरा होने की बात कोर्ट को बताई.

  • Panchayat Election: गिरिडीह में पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए अनोखे अंदाज में पहुंचे प्रत्याशी, घोड़नाच कलाकारों ने किया मनोरंजन

गिरिडीह में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नामंकन के लिए अनोखे अंदाज में पहुंच रहे हैं. जिले में बुधवार को एक प्रत्याशी घोड़नाच टीम के साथ पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घोड़नाच टीम का मनोरंजन किया. वहीं विलुप्त होती कला को बचाने की अपील की.

  • झारखंड में चौथे चरण के नामांकन का दौर खत्म, सात और नौ मई को होगी स्क्रूटनी

झारखंड में चौथे और आखिरी चरण के लिए नामांकन का दौर दोपहर तीन बजे खत्म हो गया. इसी के साथ अब कोई भी नया व्यक्ति पंचायत चुनाव की इस प्रक्रिया में इस बार शामिल नहीं हो सकेगा.

  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस, राज्य निर्वाचन आयोग ने डीसी को दिए निर्देश

झारखंड दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पर आचार संहिता का उल्लंघन का केस होगा. इसको लेकर बीजेपी का शिष्टमंडल राज्य निर्वाचन आयोग से लिखित शिकायत की. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने रांची डीसी को निर्देश दिया है.

  • जामताड़ा में पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी, प्रचार में प्रत्याशी लगा रहे पूरी ताकत

जामताड़ा में पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो चुकी है. जिले में प्रत्याशी दमखम के साथ अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details