झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - अर्बन हाट कैंपस में लगी भीषण आग

रांची में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस के कई विधायक कर रहे हैं गुप्त बैठक, बंधु तिर्की एक बार फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट में एसीबी ने फाइल किया रिजॉइंडर, संसद का बजट सत्र एक दिन पहले समाप्त, लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Apr 7, 2022, 9:01 PM IST

  • धनबाद सिविल कोर्ट ने सुनाई पूर्व डीएसपी को सजा, नाबालिग से छेड़खानी का मामला

धनबाद सिविल कोर्ट ने पूर्व डीएसपी को सजा सुनाई है. 2019 के एक मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नाबालिग से छेड़खानी के मामले में पूर्व डीएसपी को 5 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

  • रांची के अर्बन हाट कैंपस में लगी भीषण आग, लपटें देख दहशत में आए लोग

रांची के अर्बन हाट कैंपस में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में लाखों रुपये के पाइप जल कर राख हो गए. हालांकि, अग्निशमन विभाग की दमकल पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

  • रांची में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस के कई विधायक कर रहे हैं गुप्त बैठक

झारखंड में सियासी तूफान एक बार फिर से खड़ा हो सकता है. विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि सरकार में शामिल कांग्रेस के मंत्री ठीक से काम नहीं कर रहे हैं और लोग उनसे नाराज हैं.

  • बंधु तिर्की एक बार फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट में एसीबी ने फाइल किया रिजॉइंडर

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ रिजॉइंडर फाइल किया गया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ई़डी की जांच शुरू होने के बाद बंधु तिर्की ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था, जिसे लेकर अदालत में याचिका दायर की थी. जिसके बाद एसीबी ने रिजॉइंडर फाइल किया है.

  • संसद का बजट सत्र एक दिन पहले समाप्त, लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद का बजट सत्र (parliament budget session) आज समाप्त हो गया. लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने पूरे बजट सत्र में निष्पादित काम का ब्यौरा पढ़ा. इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. मूल कार्यक्रम के अनुसार संसद का बजट सत्र आठ अप्रैल तक चलना था.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरमटोली में केंद्रीय सरना स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरमटोली में केंद्रीय सरना स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. यह सरना स्थल विभिन्न सुविधाओं से लैस होगा. सौंदर्यीकरण करीब 5 करोड़ की लागत से किया जाएगा.

  • इश्कजादों को तालिबानी सजा, नंगा कर सड़क पर घुमाया, जानिए पुलिस ने क्या की कार्रवाई

शिकारीपाड़ा में प्रेमी युगल को जूते की माला पहनाकर घुमाया गया था. इस मामले में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी की गरफ्तारी नहीं हो पाई है.

  • देखते ही देखते धधकने लगा SBI एटीएम, जल गए लाखों के नोट, देखते रह गए लोग

हाटिया रेलवे स्टेशन के एटीएम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. माना जा रहा है कि इस आग में लाखों रुपए जल गए होंगे. आग लगने से हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया.

  • 'लॉक अप' में मंदाना करीमी और पायल रोहतगी के बीच हुई जुबानी जंग

मंदाना ने पायल से कहा कि, "मैंने आपको बताया कि क्या हुआ. मैंने उनसे कहा कि मेरी मां ने मुझसे छह साल तक बात नहीं की. अब वह ठीक है, मेरे परिवार के साथ अब मेरा व्यवहार ठीक है.

  • रांची रेलवे स्टेशन पर 68 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान आरपीएफ ने 68 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details