झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जानिए अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, इस मुलाकात के आखिर क्या है राज, झारखंड का बिहार सरकार पर बकायाः 01 अरब 27 करोड़ रुपया वसूलने के लिए कोर्ट जाएगा रिनपास, झारखंड में हावी दूसरे राज्यों के नक्सली कमांडर, करोड़ों की लेवी वसूल दूसरे जगह बनाते हैं ठिकाना, 75 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोपी बिल्डर ज्ञान प्रकाश सरावगी रिमांड पर, कोर्ट ने दी मंजूरी, CCL ने उत्पादन और डिस्पैच में बनाया रिकॉर्ड, सीएमडी बोले- सीएम हेमंत के क्लेम का हो रहा है असेसमेंट... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Apr 1, 2022, 8:59 PM IST

  • BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, इस मुलाकात के आखिर क्या है राज

झारखंड की राजनीति में एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास गले मिल रहे हैं. झारखंड की राजनीति को जानने वाले इस मुलाकात के कई मायने निकाल रहे हैं.

  • झारखंड का बिहार सरकार पर बकायाः 01 अरब 27 करोड़ रुपया वसूलने के लिए कोर्ट जाएगा रिनपास

झारखंड का बिहार सरकार पर बकाया है. रिनपास अस्पताल रांची को 01 अरब 27 करोड़ की राशि का भुगतान बिहार सरकार को करना है. इसको लेकर रिनपास झारखंड हाई कोर्ट जाने का मन बना रहा है.

  • जब झारखंड की श्वेता ने पीएम मोदी से पूछा- मेरा मन रात में पढ़ने को करता है, लोग कहते हैं दिन में पढ़ो, क्या करें

परीक्षा पे चर्चा के पांचवें एडिशन में पीएम मोदी ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया. इस दौरान झारखंड की श्वेता कुमारी ने भी उनसे सवाल पूछा.

  • बोकारो जैविक उद्यान की सफेद बाघिन गंगा की मौत, भिलाई से लाई गई थी उद्यान

बोकारो के जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान में शुक्रवार सफेद बाघिन गंगा की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे अफसरों ने घटना की जानकारी ली. बाघिन का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

  • झारखंड में हावी दूसरे राज्यों के नक्सली कमांडर, करोड़ों की लेवी वसूल दूसरे जगह बनाते हैं ठिकाना

झारखंड में बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ के अलावा दक्षिण भारत के नक्सली कमांडरों का वर्चस्व है. ये नक्सली झारखंड से करोड़ों रुपए की लेवी वसूलने के बाद दूसरे राज्यों में अपना ठिकाना बनाते हैं. इनामी नक्सलियों की सूची में 40 से अधिक टॉप माओवादी दूसरे राज्यों से हैं.

  • 75 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोपी बिल्डर ज्ञान प्रकाश सरावगी रिमांड पर, कोर्ट ने दी मंजूरी

ईडी ने फर्जी दस्तावेज से बैंकों को 75 करोड़ से अधिक का चूना लगाने वाले आरोपित बिल्डर ज्ञान प्रकाश सरावगी को रिमांड पर लिया है.

  • CCL ने उत्पादन और डिस्पैच में बनाया रिकॉर्ड, सीएमडी बोले- सीएम हेमंत के क्लेम का हो रहा है असेसमेंट

कोयला उत्पादन और डिस्पैच के मामले में सीसीएल ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सीएमडी पीएम प्रसाद के मुताबिक राज्य सरकार के क्लेम का असेस्मेंट किया जा रहा है उन्होंने भरोसा दिलाया कि पावर प्लांट्स कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी.

  • बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के पास हथियार अधिक कैडर कम, लगाए गए लैंड माइंस की जगह भी बदली गई

झारखंड में माओवादियों के पैर अब उखड़ने लगे हैं. इनके सबसे सुरक्षित ठिकानों में से एक बूढ़ा पहाड़ में भी इनके पास इतने सदस्य नहीं बचे की इनके हथियार को उठा सकें. इन इलाकों में माओवादियों के पास हथियार को है लेकिन उन्हें चलाने वाले लोग नहीं हैं.

  • पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, NIA को मिला ई-मेल

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की मुंबई ब्रांच को एक ई-मेल मिला है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है.

  • धनबाद जज मौत मामलाः व्हाट्सएप का हाई कोर्ट में जवाब, कहा- डाटा उपलब्ध कराने को हैं तैयार

धनबाद जज मौत मामला में व्हाट्सएप की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में जवाब दिया गया है. जिसमें उनकी ओर से तमाम डाटा उपलब्ध कराने के लिए और सहयोग करने की बात कही गयी है. पूर्व में मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने व्हाट्सएप को प्रतिवादी बनाया और नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details