झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: तालाब में डूबे तीन बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... तालाब में डूबे तीन बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा, बाबूलाल मरांडी ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- झारखंड के मनरेगा मजदूरों के साथ केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार, झारखंड शिक्षा विभाग का कारनामा! 2019-20 के प्रश्नपत्र और OMR शीट पर.. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Mar 31, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 9:12 PM IST

  • तालाब में डूबे तीन बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

कोडरमा में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें तीन बच्चे अकाल मौत के आगोश में समा गए. डोमचांच थाना क्षेत्र में एक तालाब में डूबे तीन बच्चे की मौत हो गयी, बताया जा रहा कि नहाने के दौरान हादसा हुआ है.

  • बाबूलाल मरांडी ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, क्यों कहा- 5 साल पूरी करे हेमंत सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर ईटीवी भारत से अपनी राय साझा की. जानिए किस मुद्दे पर क्या कहा...

  • मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- झारखंड के मनरेगा मजदूरों के साथ केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी शुरू हो गया है और ग्रामीण और शहरी इलाके में पीने के पानी और बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए.

  • औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय न्यू एरिया मुहल्ले की निवासी रामायणी रॉय ने मैट्रिक परीक्षा में 487 अंक लाकर बिहार टॉपर (Ramayani Rai Bihar Topper) बनी है. बिहार टॉपर बनकर रामायणी ने गोह समेत पूरे जिले का नाम रौशन की है. पढ़ें पूरी खबर

  • हे भगवान! सात बार के विधायक नलिन सोरेन के गांव का ऐसा हाल, सड़क-बिजली तो दूर पीने का पानी भी नहीं उपलब्ध

आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी अगर किसी गांव में लोगों को सड़क, बिजली और पानी मयस्सर नहीं है तो साफ कहा जा सकता है कि विकास के दावे खोखले हैं. दुमका के नक्सलवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड में खड़ीगढ़ गांव में आज तक ना बिजली पहुंची है और ना ही यहां पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था है. यहां लोग आज भी कई किलोमीटर पैदल चलकर गड्डे से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं. खास बात ये है कि ये गांव सात बार के विधायक नलिन सोरेन का है.

  • झारखंड शिक्षा विभाग का कारनामा! 2019-20 के प्रश्नपत्र और OMR शीट पर, छात्रों से अब ले रहे परीक्षा

झारखंड शिक्षा विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है. विभाग पिछले साल के प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट पर ही इस साल भी परीक्षा ले रहा है. ऐसे में ना सिर्फ सिलेबस से संबंधित समस्या आ रही है बल्कि छात्रों को पश्न पत्र भी कम पड़ रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि छात्रों को जो प्रश्न पत्र दिए जा रहे हैं उसमें दूसरे छात्रों को नाम और रोल नंबर लिखे हुए हैं.

  • पीएम मोदी से पूरे परिवार के साथ मिले सांसद विद्युत वरण महतो, मां ने गरीबों की सेवा करते रहने का दिया आशीर्वाद

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने परिवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान जहां उनकी मां ने प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों के लिए काम करते रहने का आशीर्वाद दिया. वहीं, सांसद ने पीएम से अपने क्षेत्र के कई मुद्दों पर बात की और उसके बेहतरी के लिए तीन ज्ञापन सौंपा.

  • शुक्रवार को लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, मिलेगा बेल या करना होगा इंतजार

लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. लालू के समर्थक और परिवार को लोगों की नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है.

  • पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, वाहन और सिलेंडर पर चढ़ाया फूल माला

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से दोपहिया वाहन और गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर फूल माला पहनाया और महंगाई के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जनता का शोषण कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.

  • संसद में सोनिया ने मनरेगा बजट 'कटौती' का मुद्दा उठाया, सरकार ने आरोपों का खंडन किया

सोनिया गांधी ने संसद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA- मनरेगा) के तहत पैसों के आवंटन में कटौती का मुद्दा उठाया. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए सोनिया गांधी ने कहा मजदूरों को परेशानी हो रही, ऐसे में सरकार को आवंटन पर ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि, सरकार ने सोनिया गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मनरेगा के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन हुआ है, जबकि पूर्व की संप्रग सरकार के समय न सिर्फ आवंटन कम था, बल्कि 'भ्रष्टाचार' भी होता था.

Last Updated : Mar 31, 2022, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details