झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, युवक ने की मुक्का मारने की कोशिश, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - हजारीबाग में अवैध कोयला का कारोबार

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, युवक ने की मुक्का मारने की कोशिश, MI vs DC IPL 2022: ललित-अक्षर की आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, झारखंड की खनिज संपदा की लूट से जुड़ा है साहिबगंज जहाज हादसा! पूरे मामले की हो सीबीआई जांच: बाबूलाल मरांडी, झारखंड में गर्मी की दस्तक, गोड्डा में पारा पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Mar 27, 2022, 9:01 PM IST

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, युवक ने की मुक्का मारने की कोशिश

पटना के बख्तियारपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला (Attack on CM Nitish Kumar) हुआ है. सीएम का काफिला जब बख्तियारपुर बाजार से होकर गुजर रहा था, तभी एक शख्स ने उन पर हमला करने की कोशिश की.

  • क्या होगा बंधु तिर्की का? कल फिर खुलेगा मधु कोड़ा कैबिनेट के काले चैप्टर का एक पन्ना

बंधु तिर्की के लिए सोमवार का दिन खास होने वाला है. सीबीआई की विशेष अदालत उनके आय से अधिक संपत्ति के मामले में फैसला सुनाने वाली है. लगभग 6 लाख 28 हजार 698 रुपये अधिक अर्जित करने का आरोप है. बंधु तिर्की इस मामले में जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं. सीबीआई ने बंधु तिर्की के खिलाफ मधु कोड़ा कांड में 11 अगस्त 2010 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.

  • MI vs DC IPL 2022: ललित-अक्षर की आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रविवार को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) व दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया. मुंबई की ओर से इशान किशन ने बड़ी अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जबाव में खेलने उतरी दिल्ली की टीम एक समय पांच विकेट खोकर हार की कगार पर पहुंच गई थी. लेकिन ललित यादव व अक्षर पटेल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी.

  • झारखंड की खनिज संपदा की लूट से जुड़ा है साहिबगंज जहाज हादसा! पूरे मामले की हो सीबीआई जांच: बाबूलाल मरांडी

साहिबगंज जहाज हादसे के बाद अब इस पर झारखंड की राजनीति गर्म हो गई है. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में डीसी को सस्पेंड करने और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. यही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि उस पूरे मामले में सीएम हेमंत सोरेन के लोग शामिल हैं.

  • JTET 2022: अब आजीवन मान्य रहेगा जेटेट का प्रमाण पत्र, यहां पढ़िए कितने अंक लाने पर अभ्यर्थी होंगे पास

जेटेट की संशोधित नियमावली के तहत सामान्य जाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक खंड में कम से कम 40 प्रतिशत और कुल प्राप्तांक का कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

  • हजारीबाग में अवैध कोयला का कारोबार: ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए कहां चल रहा गोरखधंधा

हजारीबाग में अवैध खदान का संचालन हो रहा है. जहां से भारी मात्रा में कोयला की चोरी की जा रही है. यहां के कई इलाकों में अवैध कोयला का डंप एरिया बनाया गया है. जहां से ये काला कारोबार फलफूल रहा है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए, पूरी कहानी.

  • 28 और 29 मार्च को मजदूर संगठनों का देशव्यापी हड़ताल, सीपीआई की तैयारी पूरी

28 और 29 मार्च को मजदर संगठनों का देशव्यापी हड़ताल रहेगा. केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति का मजदूर संगठन विरोध कर रहे है. बंद के दौरान झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर भाकपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

  • झारखंड में गर्मी की दस्तक, गोड्डा में पारा पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब

झारखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. राज्य के कई जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार अगले कुछ दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियत तापमान में वृद्धि हो सकती है.

  • वर्ल्ड थिएटर डे: कोरोना ने रंगमंच कलाकारों को रुलाया, फिर से रौनक लौटने की उम्मीद

27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जाता है. कोविड-19 काल में रंगमंच के कलाकार भुखमरी की कगार पहुंच गए. कोविड के बाद फिर से कलाकर नाटक की तैयारी में जुट गए हैं. कलाकारों को उम्मीद है कि फिर से उनके अच्छे दिन लौटेंगे.

  • Swiss Open: पीवी सिंधु पहली बार बनीं स्विस ओपन चैंपियन, थाईलैंड की बुसानन को हराया

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है. महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को लगातार गेम में हराया. सिंधु ने पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details