झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - बूढ़ा पहाड़ से लेकर लोहरदगा सीमा तक में बिखरे नक्सली

झारखंड में आयुष दवाओं के गुणवत्ता जांच के लिए कोई लैब नहीं, सालाना होता है करोड़ों का कारोबार, होलीयाना मूड में दिखीं विधायक अंबा प्रसाद, खोरठा गीतों पर जमकर झूमीं झारखंड में कब होगी होली ? राज्य सरकार ने घोषित की छुट्टी की तारीख, रिम्स में बवालः मरीज के परिजनों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की, हिरासत में युवक, पोलैंड की सुंदरी कैरोलिना बिलावस्का के सिर पर सजा ताज, ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Mar 17, 2022, 9:04 PM IST

  • झारखंड में आयुष दवाओं के गुणवत्ता जांच के लिए कोई लैब नहीं, सालाना होता है करोड़ों का कारोबार

कोई भी अगर बीमार पड़ता है तो ये सोच कर दवा खाता है कि वह जांची परखी हुई है और वह उससे ठीक हो जाएगा. लेकिन झारखंड में आयुर्वेदिक दवा, होमियोपैथिक और यूनानी दवाओं की जांच के लिए कोई लैब नहीं है. ऐसे में इनकी दवा खाने से मरीज को कितना फायदा होगा इसकी गारंटी नहीं है.

  • VIDEO: होलीयाना मूड में दिखीं विधायक अंबा प्रसाद, खोरठा गीतों पर जमकर झूमीं

होली की खुमारी लोगों पर चढ़ चुकी है. आम लोगों से लेकर नेता तक होलीयाना मूड में नजर आ रहे हैं. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी होली के रंग में रंगी दिखीं. अंबा प्रसाद खोरठा गीतों पर डांस करती नजर आईं. इस दौरान इन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दीं.

  • झारखंड में कब होगी होली ? राज्य सरकार ने घोषित की छुट्टी की तारीख

झारखंड में होली के मौके पर सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले हो गई है. झारखंड सरकार ने होली मनाने की तिथि को लेकर संशय को देखते हुए 18 मार्च के साथ 19 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मियों को एक साथ तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी.

  • रिम्स में बवालः मरीज के परिजनों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की, हिरासत में युवक

रिम्स में बवाल कोई नई बात नहीं है. एकबार फिर रिम्स में हंगामा हुआ है. दरअसल आयुष्मान भारत के तहत इलाज की जानकारी लेने काउंटर पहुंचे मरीज के परिजन से रिम्स के सुरक्षकर्मी उलझ गए. युवक को अभी पुलिस की हिरासत में रखा गया है.

  • गर्मियों में पेयजल की हुई किल्लत तो नपेंगे इंजीनियर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- प्रोजेक्ट लटके तो मुझसे करें संपर्क

गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है. गर्मी शुरू होते ही सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना. इसे ध्यान में रखते हुए होली के ठीक पहले राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने व्यापक कार्य योजना बनाकर काम शुरू करने को कहा है.

  • बूढ़ा पहाड़ से लेकर लोहरदगा सीमा तक में बिखरे नक्सली, बाहरी मदद के भरोसे संगठन

साल 2021 में झारखंड के सबसे बड़े नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को पुलिस की कार्रवाई में उनके प्रभाव वाले इलाकों में ही बिखरने पर मजबूर कर दिया है. आलम यह है कि झारखंड में भाकपा माओवादी बाहरी नक्सल नेताओं के समर्थन की राह देख रहे हैं, ताकि एक बार फिर से संगठन को मजबूत किया जा सके. वहीं दूसरी तरफ झारखंड पुलिस नक्सलियों के बड़े नेताओं को टारगेट कर अभियान चला रही है. अभियान इतने जोर शोर से चल रहा है कि होली के त्योहार पर भी उस पर पर ब्रेक नहीं लगाया है.

  • झारखंड में सीएजी रिपोर्ट पर गरमाई राजनीति, झामुमो-कांग्रेस ने की तत्कालीन मुख्यमंत्री पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

झारखंड में सीएजी रिपोर्ट पर राजनीति गरमा गई है. सीएजी रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2014 से 2019 तक छह जिलों के सदर अस्पतालों में नकली और एक्सपायरी दवा और इंजेक्शन मरीजों को दिया गया. इसका खुलासा होते ही कांग्रेस और जेएमएम तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे हैं.

  • होलिका दहन में बुटझंगरी जलाने की परंपरा, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे मान्यता

होलिका दहन 17 मार्च 2022 को है उसके अलगे दिन यानी 18 मार्च हो होली का त्योहार है. होलिका से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराए हैं. हजारीबाग में होलिका दहन से जुड़ी एक खास परंपरा है. इस दिन लोग होलिका में चने जिसे स्थानीय भाषा में बूट झंगरी करते हैं जलाई जाती है.

  • रांची का तापमान पहुंचा 34 डिग्री सेल्सियस, जानिए होली के दिन कैसा रहेगा मौसम

झारखंड में मौसम अब बदलने लगा है. कई जिलों में तापमान बढ़ने लगा है और लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में रांची के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धी हो सकती है.

  • Miss World 2021 : पोलैंड की सुंदरी कैरोलिना बिलावस्का के सिर पर सजा ताज

मिस वर्ल्ड 2021 का ताज यूरोपीय देश पोलैंड ने जीता है. पोलैंड की सुंदरी कैरोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड 2021 घोषित किया गया. मिस वर्ल्ड की इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक कैरोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड टोनी एन सिंह ने ताज पहनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details