झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जमशेदपुर एयपोर्ट पर ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - सीएजी रिपोर्ट

सीएजी रिपोर्ट ने खोली रघुवर राज में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल! झारखंड में 58 फीसदी डॉक्टर और 87 प्रतिशत नर्सों की कमी, सोनिया बोलीं, डेमोक्रेसी हैक करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग, भाजपा सांसद का जवाब- कांग्रेस 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, झारखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तय समय पर पूरा होगा लक्ष्य...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

Jharkhand top ten news
Jharkhand top ten news

By

Published : Mar 16, 2022, 9:03 PM IST

  • जमशेदपुर एयपोर्ट पर ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, कोई हताहत नहीं

सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया है. यह ट्रनिंग विमान अलकेमिस्ट का है. इस विमान में पायलट और एक ट्रेनिंग पायलट सवार थे, जो बाल बाल बच गए हैं. अलकेमिस्ट का ट्रेनिंग विमान पाइपर सेनेका पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है.

  • VIDEO: राज्यसभा में अर्जुन मुंडा का विपक्ष पर निशाना, कहा- संवेदना प्रकट करने से नहीं, बल्कि संवेदनशील होना होगा

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को राज्यसभा में जनजातीय मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हुई. जिसके अंत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकार की ओर से जवाब दिया. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आदिवासियों के मामलों में संवेदना प्रकट करने से नहीं होगा बल्कि संवेदनशील होना होगा. उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक सुझाव भी मांगे.

  • सीएजी रिपोर्ट ने खोली रघुवर राज में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल! झारखंड में 58 फीसदी डॉक्टर और 87 प्रतिशत नर्सों की कमी

झारखंड के छह जिलो में सीएजी ने जो जांच की है वह चौकाने वाली है. 2014 से 2019 के बीच किए गए जांच के बाद सीएजी की रिपोर्ट में साफ किया गया है कि झारखंड के जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है. यहां ना सिर्फ डॉक्टरों और नर्सों की कमी है बल्कि इन अस्पतालों में सिर्फ 11 से 22 प्रतिशत तक ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं.

  • झारखंड में धान खरीद की रफ्तार धीमी, लक्ष्य से 30 लाख क्विंटल है पीछे

झारखंड में धान खरीद की रफ्तार धीमी है. 31 मार्च तक 80 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य हैं, जिसमें 14 मार्च तक 51 लाख 34 हजार क्विंटल ही धान की खरीद हो सकी है. अब 16 दिनों में 30 लाख क्विंटल धान की खरीद करना चुनौतिपूर्ण दिख रहा है.

  • झारखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तय समय पर पूरा होगा लक्ष्य

जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में 15 लाख 94 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है और उसे समय पर कर लिया जाएगा.

  • Bihar Inter Result: 80 फीसदी छात्र हुए सफल, गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया ने किया टॉप

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने रिजल्ट घोषित किया है. इंटर में कुल 80% छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स में 79%, कॉमर्स में 90.38%, साइंस में 79.81% स्टूडेंट्स पास हुए.

  • बीजेपी सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में उठाया सहियाओं का मुद्दा, कहा- केंद्र सरकार इन्हें दे मानदेय

रांची: लोकसभा में बीजेपी सांसद संजय सेठ ने झारखंड की स्वास्थ्य सहियाओं का मुद्दा उठाया. संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सहियाएं कड़ी मेहनत करती हैं. उन्होंने कोरोना के पहली और दूसरी लहर में भी काफी अच्छा काम किया. वे नदी नाले पार कर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में गईं और लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई. उन्होंने ये भी बताया कि सहियाओं के पास मेडिकल उपकरण नहीं थे उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र की सहियाओं को थर्मल थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया. बीजेपी सांसद संजय सेठ ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन स्वास्थ्य सहियाओं को मानदेय दिया जाए.

  • धोनी का शहर स्मार्ट कम डर्टी ज्यादा! हर दिन बिना ट्रीटमेंट नदियों में गिरता है नाले का गंदा पानी

झारखंड की राजधानी रांची को लोग धोनी के शहर के नाम से भी जानते हैं. रांची को स्मार्ट सिटी के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. लेकिन यहां सीवेज और नदियों की हालत बेहद खराब है. सीवर का पानी बिना ट्रीटमेंट के ही नदियों में डाली जाती है. इसके अलावा नदियों के सौंदर्यीकरण की भी स्थिति खराब है.

  • बूढ़ा पहाड़ दस्ता छोड़कर नक्सली मृत्युंजय भूंइयां अपने साथी के साथ फरार, 10 लाख का था इनामी

पलामू में माओवादियों का टॉप जोनल कमांडर मृत्युंजय भूईयां अपने साथी के साथ फरार हो गया है. 10 लाख के इनामी नक्सली के फरार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

  • होली के दौरान नक्सल इलाकों में जवान रहेंगे हाई अलर्ट पर, कई इलाकों में सर्च अभियान जारी

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि होली के दौरान पुलिस हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details