झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@5PM: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में की सहियाओं के मन की बात, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तय समय पर पूरा होगा लक्ष्य, बीजेपी सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में उठाया सहियाओं का मुद्दा, कहा- केंद्र सरकार इन्हें दे मानदेय, Death in Bokaro: बोकारो में पिटाई से बिहार के मजदूर की मौत, कंपनी के सुपरवाइजर और ठेकेदार के बेटे पर आरोप, 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू रांची से गिरफ्तार, NIA ने घोषित किया था मोस्टवांटेड, बूढ़ा पहाड़ दस्ता छोड़कर नक्सली मृत्युंजय भूंइयां अपने साथी के साथ फरार, 10 लाख का था इनामी... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@5PM

top10
top10

By

Published : Mar 16, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 5:22 PM IST

  • झारखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तय समय पर पूरा होगा लक्ष्य

जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में 15 लाख 94 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है और उसे समय पर कर लिया जाएगा.

  • बीजेपी सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में उठाया सहियाओं का मुद्दा, कहा- केंद्र सरकार इन्हें दे मानदेय

लोकसभा में बीजेपी सांसद संजय सेठ ने झारखंड की स्वास्थ्य सहियाओं का मुद्दा उठाया. संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सहियाएं कड़ी मेहनत करती हैं. उन्होंने कोरोना के पहली और दूसरी लहर में भी काफी अच्छा काम किया. वे नदी नाले पार कर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में गईं और लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई. उन्होंने ये भी बताया कि सहियाओं के पास मेडिकल उपकरण नहीं थे उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र की सहियाओं को थर्मल थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया. बीजेपी सांसद संजय सेठ ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन स्वास्थ्य सहियाओं को मानदेय दिया जाए.

  • रिटायर्ड प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को नहीं मिल रहा है पेंशन का लाभ, ऑन द स्पॉट योजना असफल!

राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इस योजना के तहत कैंप लगाकर लगातार रिटायर हो रहे शिक्षकों और शिक्षा कर्मचारियों को ऑन द स्पॉट पेंशन और रिटायरमेंट का लाभ दिया जाता है. लेकिन यह योजना जिस तरीके का बताया जा रहा है. उसका फायदा लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है. लाभार्थियों ने इस पूरे योजना पर सवाल खड़ा किया है.

  • Death in Bokaro: बोकारो में पिटाई से बिहार के मजदूर की मौत, कंपनी के सुपरवाइजर और ठेकेदार के बेटे पर आरोप

बोकारो में एक ठेका मजदूर की हत्या की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मजदूर की पीट-पीटकर हत्या की गई है. जबकि दूसरा मजदूर लापता बताया जा रहा है. घटना के विरोध में मजदूरों ने काम बंद कर दिया है.

  • 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू रांची से गिरफ्तार, NIA ने घोषित किया था मोस्टवांटेड

रांची के पंडरा इलाके से 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू के गिरफ्तारी की खबर है. भीखन गंझू पंडरा में पनाह लिए हुए था. सूचना मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है.

  • बूढ़ा पहाड़ दस्ता छोड़कर नक्सली मृत्युंजय भूंइयां अपने साथी के साथ फरार, 10 लाख का था इनामी

पलामू में माओवादियों का टॉप जोनल कमांडर मृत्युंजय भूईयां अपने साथी के साथ फरार हो गया है. 10 लाख के इनामी नक्सली के फरार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

  • पीटीआर में पर्यटक को लुभाने की तैयारी, केचकि, मिरचईया फॉल, बूढ़ाघाघ पर बनेंगे लकड़ी के पुल

पलामू टाइगर रिजर्व के केचकि, मिरचईया फॉल, बूढ़ाघाघ समेत कई पर्यटन केंद्रों के स्वरूप को बदलने की तैयारी की जा रही है. कोरोना काल के बाद पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर कई तरह की सुविधा बढ़ाई जा रही है.

  • दांत दर्द ठीक होने के बावजूद होली में पुआ पकवान से दूर रहेंगे लालू, जानें वजह

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को दांत दर्द से राहत मिल गई है लेकिन उनके स्वास्थ्य को देखते हुए कई तरह के चीजों के सेवन के लिए पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में लालू यादव होली में बने पुआ, दहीवड़ा या फिर अन्य स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.

  • 18 करोड़ 20 लाख रुपये में सरकारी स्कूलों के लिए खरीदी जा रही खेल सामग्री, फिजिकल टीचरों का पता नहीं

झारखंड सरकार खेल सामग्री की खरीद के लिए करोड़ों खर्च करने जा रही है. उद्देश्य है सरकारी स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देना. सच्चाई है यह है कि ज्यादातर सरकारी स्कूलों में खेलकूद के शिक्षक हैं ही नहीं. ऐसे में सरकार की यह योजना भी खटाई में जाती दिख रही है.

  • धनबाद में खूब उड़े हंसी के गुलाल, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के चुटकुलों पर लोग हुए लोटपोट

हिंदी साहित्य विकास परिषद और यूनियन क्लब ने संयुक्त रूप से रंगोत्सव 2022 का आयोजन किया. जिसमे हास्य सम्राट राजू श्रीवास्तव ने ऐसा समां बांधा कि हंसते-हंसते दो घंटे का समय कैसे कट गया, लोगों को पता भी नहीं चला. मंच पर चढ़ते ही उन्होंने कहा कि जो हंसे उसका घर बसे, जिसका घर बसे फिर उससे पूछो कि वे कब हंसे. राजू श्रीवास्तव ने प्यार पर कहा कि प्यार करो तो निरमा वासिंग पाउडर वाली से पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो. कहा कि- अचानक से कोरोना ने इंट्री मारा सभी को घर कैद कर दिया. सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया. सभी कैद हो गए, सपा के मुखिया मुलायम सिंह अपने परिवार के साथ घर बैठे थे. भाई शिवपाल को कहा कि लॉकडाउन लगने से हम एक साथ बैठे. तब पता चला कि अखिलेश अच्छा लड़का है, समझ नहीं सके थे.

Last Updated : Mar 16, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details