झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 29 उत्कृष्ट महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

राष्ट्रपति 29 उत्कृष्ट महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे, चाक ने दी महिलाओं के जीवनस्तर को गति, Jharkhand Corona Updates, ADJ Uttam Anand Murder Case, साहिबगंज में फाइलेरिया रोधी दवा खाने से 10 बच्चे हुए बीमार, अपने ही सरकार पर विधायक सीता सोरेन ने उठाया सवाल...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 @9AM.

top ten
top ten

By

Published : Mar 8, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 9:40 AM IST

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : राष्ट्रपति 29 उत्कृष्ट महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे. दरअसल साल 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था. इसलिए इस साल 2020 और 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को एकसाथ सम्मानित किया जाएगा.

  • चाक ने दी महिलाओं के जीवनस्तर को गति! तीन पीढ़ी मिलकर बना रहा मिट्टी का बर्तन

हजारीबाग में मिट्टी के बर्तन बनाए जाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हजारीबाग में महिलाएं कुम्हार का काम कर रही हैं. कटकमदाग प्रखंड के हाथामेढी गांव में महिलाओं की तीन पीढ़ी पुरुषों के इस काम में भी हाथ आजमा रही हैं.

  • Women's Day Special: राजधानी की निगेहबानी की जिम्मेवारी बेहतरीन तरीके से निभा रही महिला पुलिस

राजधानी रांची की निगरानी महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में है. इस जिम्मेवारी को महिला पुलिसकर्मी बड़े ही शानदार तरीके के साथ निभा रही हैं. आप किसी मुसीबत में है या फिर आपको तुरंत पुलिस की सहायता चाहिए तो जब भी आप डायल हंड्रेड में कॉल करेंगे तो आपको महिला के द्वारा ही त्वरित मदद पहुंचाई जाती है.

  • Women's Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका

पूरी दुनिया 8 मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' मनाएगी. भारत भी इस दिन को राष्ट्र के लिए महिलाओं के प्रयासों और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए महिला दिवस मनाएगा. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है. आज हम उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे, जिन्होंने देश के लिए असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है.

  • Jharkhand Corona Updates: सोमवार को झारखंड में कोरोना के 27 नए मामले, एक्टिव केस 200 से कम

झारखंड में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. सोमवार, 7 मार्च को राज्य में कोरोना के 27 नए केस मिले हैं. वहीं, 61 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 199 हो गई है.

  • ADJ Uttam Anand Murder Case: अदालत ने आरोपियों की जमानत अर्जी की खारिज, जानें पूरा मामला

एडीजे उत्तम आनंद की मौत मामले में सोमवार को धनबाद सिविल कोर्ट एजेसी-3 की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने जेल में बंद आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा के जमानत याचिका अर्जी को खारिज कर दी है.

  • साहिबगंज में फाइलेरिया रोधी दवा खाने से 10 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा है इलाज

साहिबगंज में फाइलेरिया रोधी दवा खाने से दस बच्चों और एक महिला की तबीयत बिगड़ गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब एग्जिट पोल में राज्यों में किस दल को कितनी सीटें मिल रहीं हैं, इस पर पूर्वानुमान लगाया गया है. बता दें कि पांच में से चार राज्य भाजपा शासित हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाती है?

  • अपने ही सरकार पर विधायक सीता सोरेन ने उठाया सवाल, 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग

भाषा विवाद और 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति परिभाषित करने का मामला सदन से लेकर सड़क तक गरमाया हुआ है. अब जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने भी इसको लेकर सरकार पर सवाल उठाया है.

  • टेरर फंडिंग मामले में आरोपी व्यवसायी विनीत अग्रवाल ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

टेरर फंडिंग मामले में आरोपी विनीत अग्रवाल ने सोमवार को रांची की एनआईए कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Last Updated : Mar 8, 2022, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details