झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: दिव्यांग नबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में चौंकाने वाले खुलासे, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

दिव्यांग नबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में चौंकाने वाले खुलासे, बैकफुट पर हेमंत सरकार, खूंटी में नक्सली गिरफ्तार, विधानसभा से पारित मॉब लिंचिंग बिल पहुंचा राजभवन, हजारीबाग के होटल में छापेमारी, Jharkhand Corona Updates...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 @9AM.

news of Jharkhand
news of Jharkhand

By

Published : Feb 19, 2022, 9:10 AM IST

  • दिव्यांग नबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में चौंकाने वाले खुलासे, रांची में एक्टिव है मासूमो को फंसा कर जिस्मफरोशी कराने वाला रैकेट

राजधानी रांची के पंडरा थाना इलाके की रहने वाली दिव्यांग नबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में रांची में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है.

  • झारखंड में भाषा विवाद: बैकफुट पर हेमंत सरकार, बोकारो और धनबाद से हटी मगही, भोजपुरी

झारखंड में भाषा विवाद को लेकर हेमंत सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. सरकार ने कार्मिक विभाग द्वारा पूर्व में जारी जिलावार भाषाओं के मान्यता में संशोधन करते हुए बोकारो और धनबाद से मगही, भोजपुरी को हटाया है.

  • Naxalties Arrested In Khunti: चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल की निशानदेही पर बिल से बाहर आए 6 नक्सली

खूंटी में नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. नक्सली चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल की निशानदेही पर जिला में रनिया थाना क्षेत्र से 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गयी है. झारखंड पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

  • Jharkhand Mob Lynching Bill: विधानसभा से पारित मॉब लिंचिंग बिल पहुंचा राजभवन

झारखंड मॉब वायलेंस एंड मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक 2021 झारखंड विधानसभा से पारित होने के बाद राज्यपाल रमेश बैस की सहमति के लिए राजभवन पहुंच गया है. राज्यपाल की मुहर लगने के बाद यह कानून बन जायेगा.

  • दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस रिसाव से तीन की मौत, पांच गंभीर

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में स्टील संयंत्र से गैस रिसाव की खबर है. दुर्गापुर स्टील प्लांट में गैस लीक (Durgapur Steel Plant gas leak) के कारण तीन संविदा कर्मियों की मौत हो गई. पांच अन्य संविदा कर्मियों को गंभीर हालत में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

  • Jharkhand Corona Updates: 18 फरवरी को झारखंड में कोरोना के महज 73 नए मामले मिले, एक्टिव केस हुए 837

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. 17 फरवरी को राज्य में महज 73 नए कोरोना संक्रमित मिले और 215 संक्रमित रिकवर भी हुए हैं. झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घट कर 837 रह गयी है. वहीं झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5315 पर बना हुआ है.

  • झारखंड में महिला हेल्प डेस्क को मजबूत करने की तैयारी, निर्भया फंड से 300 स्कूटी खरीदेगी CID

झारखंड में महिला हेल्प डेस्क को और मजबूत बनाने के लिए झारखंड सीआईडी 300 स्कूटी खरीदने की तैयारी कर रही है. इन स्कूटी पर करीब 3.24 करोड़ रुपए खर्च होंगे जो निर्भया फंड से जारी किया जाएगा.

  • 19 फरवरी की लकी राशियां, इन 5 राशियों की लव लाइफ रहेगी शानदार, देखें लव राशिफल स्पेशल वीडियो में

इस विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज 19 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा और किन राशियों को धैर्य का भी परिचय देना पड़ेगा. इस दैनिक लव राशिफल की गणना आपकी जन्म तिथि / सूर्य राशि के आधार पर की गई है. Daily love horoscope. आज का लव राशिफल.

  • हजारीबाग के होटल में छापेमारी, 19 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने हजारीबाग के होटल में छापेमारी की, जहां से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी जुआ खेलने के लिए होटल में जमा हुए थे.

  • भारत ने वेस्टइंडीज से टी20 श्रृंखला भी जीती

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां आठ रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तीन विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details