झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Petrol Diesel Price in Jharkhand

झारखंड की 10 बड़ी खबर...Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना विस्फोट जारी, रविवार को मिले 1057 नए मरीज, CORONA IMPACT: झारखंड में आज से पाबंदियों का दौर होगा शुरू, सीएम ने दिए संकेत, झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति के 246 सदस्यों के नाम का ऐलान, पदाधिकारियों की घोषणा का इंतजार, जानें किसको मिली जगह, Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से शुरू, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण, Petrol Diesel Price in Jharkhand: सप्ताह के पहले दिन जानिए रांची में क्या है पेट्रोल का भाव. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jan 3, 2022, 8:58 AM IST

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना विस्फोट जारी, रविवार को मिले 1057 नए मरीज

झारखंड में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है. रविवार को भी झारखंड में कोरोना के 1हजार से ज्यादा केस मिले हैं. 2 जनवरी को झारखंड में कोरोना के 1057 नए केस मिले हैं.

  • CORONA IMPACT: झारखंड में आज से पाबंदियों का दौर होगा शुरू, सीएम ने दिए संकेत

झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को आपदा प्राधिकार विभाग के साथ बैठक करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

  • झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति के 246 सदस्यों के नाम का ऐलान, पदाधिकारियों की घोषणा का इंतजार, जानें किसको मिली जगह

झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति का ऐलान हो गया है. केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया गया. 246 सदस्यों वाली सूची में सोरेन परिवार के साथ कई अन्य लोगों को भी जगह दी गई है. हालांकि पदों की इच्छा संजोए तमाम लोगों को पदाधिकारियों के नाम के ऐलान का अभी इंतजार करना पड़ेगा. इधर जेएमएम नेता लोबिन हेम्ब्रम केंद्रीय कार्यसमिति सूची में जगह बनाने में विफल रहे, सूची में सोरेन परिवार के अलावा जगह बनाने में सफल रहे दूसरे लोगों के नाम पर पूरी रिपोर्ट.

  • Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से शुरू, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण

कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid-19 vaccination) तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके (corona vaccine for children) लगाए जा रहे हैं. तीन जनवरी यानी की आज से बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Covid vaccine third January) लगनी शुरू हो गई है. कोविन एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन (CoWIN app registration) जारी है. दो जनवरी की रात 9 बजे तक 6.70 लाख से अधिक किशोरों का कोरोना टीका पंजीकरण (teenager covid vaccine registration) हो चुका है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों से कोविड-19 टीकों की गाइडलाइन केस संबंध में बात की.

  • Petrol Diesel Price in Jharkhand: सप्ताह के पहले दिन जानिए रांची में क्या है पेट्रोल का भाव

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम ने कुछ शहरों के लोगों को राहत दी तो कई शहरों की पब्लिक के लिए आफत खड़ी कर दी. जानिए सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को क्या रहे रांची समेत झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • कहीं झारखंड में बेकाबू ना हो जाए कोरोना, स्वास्थ्य विभाग का एसडीएमए को सुझाव, सख्त फैसले लेने की है जरूरत

कई लोग कोरोना को लेकर झारखंड में प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं. झारखंड में कोरोना (corona in jharkhand) की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. हर रोज नए मामलों में इजाफा हो रहा है. शनिवार को झारखंड में कोरोना 1007 नए मरीज मिले हैं. जो कोरोना की दूसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को एक पत्र लिख कर जरूरी कदम उठाने के सुझाव दिए हैं.

  • बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्डः 352 नए केस मिले, NMCH के 84 डॉक्टर भी पॉजिटिव

बिहार में कोरोना विस्फोट हो रहा है. आम लोगों के साथ-साथ अब डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. एनएमसीएच में 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

  • ओमीक्रोन को प्राकृतिक टीका मानने की धारणा खतरनाक: विशेषज्ञ

अगर कोई यह मानता है कि ओमीक्रोन एक प्राकृतिक टीके की तरह काम कर रहा है,तो वह बहुत बड़ी गलतफहमी (experts warn of accepting omicron as natural vaccine) में है. क्योंकि ओमीक्रोन से मौतें भी हो रहीं हैं, लिहाजा इसे गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है. इसके प्रति कोई भी लापरवाही न बरतें, अन्यथा गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. यह दावा विशेषज्ञों ने किया है.

  • Corona Vaccination Campaign In Jharkhand: 15 से 18 वर्ष के करीब 24 लाख किशोरों को दिया जाएगा टीका

सोमवार से झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है. जिसमें 15 से 18 वर्ष के करीब 24 लाख किशोरों को टीका दिया जाएगा. इसको लेकर रविवार को अपर मुख्य सचिव ने रांची सदर अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया.

  • एक पान सौ जायकाः फर्स्ट नाइट पान का जायका बना देगा हर लम्हे को यादगार, ₹2100 का पान चख भी कहें हूं...

अगर पान के शौकीन हैं बनारसी पान तो खाया ही होगा और पान खाया है तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गीत.. खइके पान बनारस वाला भी गुनगुनाया होगा...लेकिन हम आपको हजारीबाग में कंप्यूटर इंजीनियर के पान के बारे में बताते हैं, जिसका स्वाद चख लिया तो शायद गीत की पैरोडी बनाने के लिए मजबूर हो जाएं. इस पान की क्या खासियत है और एक कंप्यूटर इंजीनियर को हजारीबाग में पान की दुकान क्यों खोलनी पड़ी... ये जानने के लिए आगे पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details