झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Kodha Gang in Palamu

झारखंड की 10 बड़ी खबर...Kodha Gang in Palamu: पलामू में कोढा गैंग के 5 अपराधी गिरफ्तार, Drugs Smuggling: स्कूटी पर चलाती थी नशे की दुकान, महिला तस्कर सुजाता गिरफ्तार, भारत में कोविड-19 के 27,553 नए मामले, ओमीक्रोन के 1,525 केस दर्ज, Jharkhand Market Price: सब्जियों की कीमत में आई गिरावट, जानिए रांची में खाद्य पदार्थों के भाव, सुनो सरकार! आपके मातहतों ने छीन लिया बेसहारा के मुंह से निवाला. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jan 2, 2022, 12:59 PM IST

  • Kodha Gang in Palamu: पलामू में कोढा गैंग के 5 अपराधी गिरफ्तार

पलामू में कोढा गैंग के 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिलमें लूटपाट और छिनतई की घटना को ये लोग अंजाम देते थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

  • Drugs Smuggling: स्कूटी पर चलाती थी नशे की दुकान, महिला तस्कर सुजाता गिरफ्तार

रांची पुलिस ने नशे का कारोबार Drugs Smuggling करती एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुजाता नाम की महिला को नशीली दवा के साथ पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है. उससे मिली जानकारी के बाद पुलिस अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

  • भारत में कोविड-19 के 27,553 नए मामले, ओमीक्रोन के 1,525 केस दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 27,553 नए मामले आए हैं. अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो चुकी है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.

  • झारखंड पुलिस ने जीता का लोगों का दिल, चुनौतियों के बीच कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरा पुलिस-प्रशासन

आने वाले वक्त में झारखंड पुलिस के सामने चुनौतियों का पहाड़ है. संघर्षोंं के साथ वो आगे और बेहतर काम कर लोगों के दिल में भरोसा जगाएगी. महामारी और विधि-व्यवस्था की चुनौतियों के साथ झारखंड पुलिस ने अपना फर्ज निभाया. हर मोर्चे पर पुलिसकर्मियों ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया. कोरोना से पुलिसकर्मियों की मौत हुई, फिर भी वो साहस के साथ डटे रहे. इस दौरान झारखंड पुलिस की कार्यशैली भी काफी सराही गयी.

  • जेएमएम का हाल: कप्तान है टीम नहीं...महाधिवेशन के एक पखवाड़े बाद भी नहीं हो पाया पदाधिकारियों का चयन

जेएमएम महाधिवेशन के एक पखवाड़े बाद भी पार्टी पदाधिकारियों का चयन नहीं हो पाया है. महाधिवेशन में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम तय करने की जवाबदेही कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को सौंपी गई थी. लेकिन अब तक किसे कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी इसकी घोषणा अब तक नहीं हो पाई है.

  • 2021 में कोरोना ने दिखाया वीभत्स रूप, पूरे प्रदेश में दिखा मौत का मंजर

2020 में शुरू हुए कोरोना महामारी में 2021 में अपना वीभत्स रूप दिखाया. 2021 के अप्रैल महीने में पूरे झारखंड में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने पैर पसारा और सैकड़ों लोगों की जान ले ली. जानिए 2021 में कैसा रहा कोरोना से प्रदेश का हाल.

  • Jharkhand Market Price: सब्जियों की कीमत में आई गिरावट, जानिए रांची में खाद्य पदार्थों के भाव

बढ़ती महंगाई के बीच खाद्य पदार्थों की कीमत में हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है. वहीं फलों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे लोगों का बजट बिगड़ गया है. हालांकि हरी सब्जियों की कीमत में कमी आई है. जिससे आम जनता को थोड़ी राहत मिली है.

  • Welcome2022: दशम फॉल की खूबसूरती का दीदार कर दिल बोला, New Year 2022 का हैप्पी आगाज

साल 2022 का शनिवार को आगाज हो गया. इस दिन Welcome2022 और पिकनिक को लेकर बड़ी संख्या में लोग रांची के दशम फॉल पहुंचे. दशम फॉल पर पर्यटकों ने कैसे उत्सव मनाया पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

  • Corona Update: साल 2022 का खौफनाक आगाज, धनबाद में कोरोना विस्फोट, IIT-ISM ने छात्रों के कैंपस से बाहर जाने पर लगाई रोक

Corona Update धनबाद के लोगों को डराने वाला है. कोरोना के लिहाज से धनबाद में साल 2022 का आगाज खौफनाक है. न्यू ईयर 2022 के पहले दिन ही धनबाद में कोरोना विस्फोट हुआ है. इस दिन 113 संक्रमित मिले. इसके मद्देनजर IIT-ISM Dhanbad ने अभी तक कैंपस न ज्वाइन कर पाने वाले छात्र-छात्राओं के कैंपस आने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा कैंपस में मौजूद विद्यार्थियों के कैंपस से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है.

  • सुनो सरकार! आपके मातहतों ने छीन लिया बेसहारा के मुंह से निवाला

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड की एक बेसहारा महिला का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया. इससे महिला परेशान है. अफसरों का कहना है कि आधार से राशन कार्ड लिंक होना जरूरी है, हो सकता है इसी वजह से राशन कार्ड रद्द किया गया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details