झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...भारत में Omicron के 781 मामले आए सामने, दिल्ली में सबसे अधिक 238 केस, बोकारो सदर अस्पताल का अजब हाल, कोरोना वार्ड के ही डॉक्टर चला रहे हैं आपातकालीन सेवा, विधायक इरफान अंसारी बोले- संथाल परगना को हम संभाल रहे, सियासी पंडित ढूंढ़ रहे निहितार्थ, Jharkhand Market Price: नए साल में बढ़ सकती है सब्जियों की कीमत, जानिए रांची में खाद्य पदार्थों के भाव, झारखंड सरकार के दो सालः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- हमने पटरी पर लाई व्यवस्था. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Dec 29, 2021, 12:58 PM IST

  • भारत में Omicron के 781 मामले आए सामने, दिल्ली में सबसे अधिक 238 केस

भारत में Omicron (new variant omicron) के 781 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में अब तक सबसे अधिक 238 मामले सामने आए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है.

  • अभेद्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार, गोली और धमाके का भी नहीं होगा असर

एसपीजी ने प्रधानमंत्री के काफिले को अपग्रेड किया है. अब पीएम मोदी मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड में सफर करते हैं. इस गाड़ी की खासियत यह है कि इस पर गोलियों और बम धमाके का भी असर नहीं होता है. जानें और क्या है मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड की खासियत, जो इसे अभेद्य वाहन बनाती है.

  • बोकारो सदर अस्पताल का अजब हाल, कोरोना वार्ड के ही डॉक्टर चला रहे हैं आपातकालीन सेवा

ओमीक्रोन वेरिएंट की आहट से झारखंड से देश तक के विशेषज्ञ चिंतित हैं, मगर बोकारो सदर अस्पताल प्रबंधन बेफिक्र है. यहां आपातकालीन सेवा के चिकित्सकों को ही कोविड पेशेंट के इलाज की जिम्मेदारी दे दी गई है.

  • विधायक इरफान अंसारी बोले- संथाल परगना को हम संभाल रहे, सियासी पंडित ढूंढ़ रहे निहितार्थ

जामताड़ा के लाधना डैम में दिए गए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान ने सियासी हल्के में खलबली मचा दी है. आदिवासी युवक को मोटरयुक्त बोट देने के कार्यक्रम में इरफान अंसारी ने कहा था कि संथाल को हम संभाल रहे हैं. इस बयान के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.

  • मॉब लिंचिंग में अधिकतर भाजपा के लोग ही होते हैं शामिल, इसलिए बिल पर हो रहा पेट में दर्दः राजेश ठाकुर

झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर राज्य का सियासी पारा हाई है. जहां इसको लेकर सरकार 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है तो आजसू विश्वासघात दिवस. भाजपा भी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग जारी है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सत्तारूढ़ दलों की कमान संभाली है. उन्होंने मॉब लिंचिंग बिल पर भाजपा के ऐतराज पर कहा कि मॉब लिंचिंग में अधिकतर उनके लोग ही शामिल होते हैं. इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है. इससे पहले धनबाद में भाजपा विधायक राज सिन्हा ने हेमंत सरकार पर झारखंड का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया था.

  • Jharkhand Market Price: नए साल में बढ़ सकती है सब्जियों की कीमत, जानिए रांची में खाद्य पदार्थों के भाव

बढ़ती महंगाई के बीच खाद्य पदार्थों की कीमत में हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है. कुछ दिनों से हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट आई है. जिससे लोगों की जेबों पर महंगाई का कम असर पड़ रहा है. लेकिन नए साल का आगमन हो रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में हरी सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.

  • Jharkhand Political Controversy: बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर अमर्यादित टिप्पणी, बिजली पर चल रहे धरने में बहकी पूर्व विधायक की जुबान

झारखंड में राजनीति का अजब ढंग है. यहां अक्सर राजनेताओं की जुबान फिसलती रहती है. इसके लिए अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव एक धरने में वर्तमान विधायक पर अमर्यादित टिप्पणी कर बैठे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

  • सैलानियों से गुलजार हुआ दुमका का मसानजोर डैम, नए साल के स्वागत में उमड़ने लगी भीड़

दुमका का मसानजोर डैम झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने दूर दूर से पर्यटक आते हैं. यहां आने वाले सैलानी कहते हैं कि इस पर्यटन स्थल को और भी विकसित करने की जरूरत है.

  • झारखंड सरकार के दो सालः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- हमने पटरी पर लाई व्यवस्था

झारखंड सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं. दो साल के कार्यकाल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बेहतरीन बताया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखा था. हमारी सरकार ने उसे दुरूस्त करने का काम किया है.

  • सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अब तक मिले 35 लाख आवेदन, 20 फीसदी लोगों ने मांगा घर

झारखंड स्थापना दिवस से शुरू हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बुधवार को मोरहाबादी मैदान में संपन्न हो रहा है. डेढ़ महीने चले कार्यक्रम में लोगों ने आवास से पेंशन तक की समस्याओं का समाधान कराया. पंचायत स्तर तक लगे शिविरों में करीब 25 लाख लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान कराया गया. शिविर में आए कुल आवेदन में से 20.46 फीसदी आवेदन सरकारी आवास योजना से संबंधित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details