झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - हेमंत सरकार के दो साल

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...अभेद्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार, गोली और धमाके का भी नहीं होगा असर, हेमंत सरकार के दो साल पूरे, रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल, मॉब लिंचिंग में अधिकतर भाजपा के लोग ही होते हैं शामिल, इसलिए बिल पर हो रहा पेट में दर्दः राजेश ठाकुर, Petrol Diesel Price in Jharkhand: पलामू में पेट्रोल-डीजल के दाम को लगे पंख, पेट्रोल 101 के पार, जानिए रांची,जमशेदपुर में रेट, Naxali Arrested: गुमला में रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, दो भागने में सफल. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Dec 29, 2021, 10:52 AM IST

  • अभेद्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार, गोली और धमाके का भी नहीं होगा असर

एसपीजी ने प्रधानमंत्री के काफिले को अपग्रेड किया है. अब पीएम मोदी मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड में सफर करते हैं. इस गाड़ी की खासियत यह है कि इस पर गोलियों और बम धमाके का भी असर नहीं होता है. जानें और क्या है मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड की खासियत, जो इसे अभेद्य वाहन बनाती है.

  • हेमंत सरकार के दो साल पूरे, रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल

आज हेमंत सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. दो साल पूरे होने पर राज्यभर में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि होंगे. यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3,195 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना विस्फोट, मंगलवार को मिले 155 नए मरीज

झारखंड में कोरोना विस्फोट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को राज्य में 155 नए मरीज मिले हैं. जबकि 24 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

  • मॉब लिंचिंग में अधिकतर भाजपा के लोग ही होते हैं शामिल, इसलिए बिल पर हो रहा पेट में दर्दः राजेश ठाकुर

झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर राज्य का सियासी पारा हाई है. जहां इसको लेकर सरकार 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है तो आजसू विश्वासघात दिवस. भाजपा भी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग जारी है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सत्तारूढ़ दलों की कमान संभाली है. उन्होंने मॉब लिंचिंग बिल पर भाजपा के ऐतराज पर कहा कि मॉब लिंचिंग में अधिकतर उनके लोग ही शामिल होते हैं. इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है. इससे पहले धनबाद में भाजपा विधायक राज सिन्हा ने हेमंत सरकार पर झारखंड का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया था.

  • Jharkhand Political Controversy: बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर अमर्यादित टिप्पणी, बिजली पर चल रहे धरने में बहकी पूर्व विधायक की जुबान

झारखंड में राजनीति का अजब ढंग है. यहां अक्सर राजनेताओं की जुबान फिसलती रहती है. इसके लिए अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव एक धरने में वर्तमान विधायक पर अमर्यादित टिप्पणी कर बैठे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

  • हेमंत सरकार के दो साल: कांग्रेस ने गिनाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां, पूछा- झारखंड में मॉब लिंचिंग बिल से क्यों परेशान है BJP

हेमंत सरकार के दो साल (Two years of Hemant government) पूरा होने पर कांग्रेस ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा किया है. कांग्रस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तंज कसते हुए पूछा की आखिर झारखंड में मॉब लिंचिंग बिल (Mob Lynching Bill in Jharkhand) से बीजेपी परेशान क्यों है.

  • झारखंड सरकार के दो सालः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- हमने पटरी पर लाई व्यवस्था

झारखंड सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं. दो साल के कार्यकाल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बेहतरीन बताया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखा था. हमारी सरकार ने उसे दुरूस्त करने का काम किया है.

  • Petrol Diesel Price in Jharkhand: पलामू में पेट्रोल-डीजल के दाम को लगे पंख, पेट्रोल 101 के पार, जानिए रांची,जमशेदपुर में रेट

Petrol Diesel Price की आंखमिचौली जारी है. कभी दाम बढ़ रहे हैं तो कभी मामूली राहत भी दे रहे हैं. लेकिन पलामू में पेट्रोल-डीजल के दाम में मानो पंख ही लग गए हों, यहां पेट्रोल 101 अंक के आंकड़े को भी पार कर चुका है. वहीं राजधानी रांची में मंगलवार को झटके के बाद ईंधन की कीमत से राहत मिली है.

  • सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अब तक मिले 35 लाख आवेदन, 20 फीसदी लोगों ने मांगा घर

झारखंड स्थापना दिवस से शुरू हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बुधवार को मोरहाबादी मैदान में संपन्न हो रहा है. डेढ़ महीने चले कार्यक्रम में लोगों ने आवास से पेंशन तक की समस्याओं का समाधान कराया. पंचायत स्तर तक लगे शिविरों में करीब 25 लाख लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान कराया गया. शिविर में आए कुल आवेदन में से 20.46 फीसदी आवेदन सरकारी आवास योजना से संबंधित थे.

  • Naxali Arrested: गुमला में रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, दो भागने में सफल

गुमला में पुलिस ने नक्सली जसीम लोहरा को गिरफ्तार किया है. जसीम नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू दस्ते के लिए काम करता था. पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोली बरामद किया है. वहीं पुलिस को चकमा देकर दो नक्सली भागने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details