झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की खबरें

झारखंंड की 10 बड़ी खबरें, COVID19: दिल्ली में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू, चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव के साथ करेगा बैठक, विधानसभा चुनाव पर हो सकता है बड़ा फैसला, Road Accident In Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से जिंदा जले 3 लोग, 6 से ज्यादा गाड़ियां खाक, Muzaffarpur Blast : कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका, सात लोगों की मौत, झारखंड में भाषा विवाद पर मंत्री रामेश्वर उरांव का विवादस्पद बयान, कहा- मैथिली झारखंड नहीं बिहार की भाषा, सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली प्रकाश गोप ने किया सरेंडर, माओवादी नेता अनल दा का था बॉडीगार्ड....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Dec 26, 2021, 9:00 PM IST

  • COVID19: दिल्ली में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू

राजधानी दिल्ली में COVID19 के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में कल (27 दिसंबर) से रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा.

  • चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव के साथ करेगा बैठक, विधानसभा चुनाव पर हो सकता है बड़ा फैसला

चुनाव आयोग ने सोमवार को स्वास्थ्य सचिव के साथ एक बैठक बुलाई है. आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दो दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज ने एक फैसला सुनाते हुए पीएम मोदी से अपील की थी कि ओमीक्रोन की वजह से विधानसभा चुनाव टालने पर विचार किया जाए.

  • Road Accident In Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से जिंदा जले 3 लोग, 6 से ज्यादा गाड़ियां खाक

हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने से विस्फोट हो गया. जिसके बाद वहां से गुजर रहे कई वाहनों में आग लग गई. इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • Muzaffarpur Blast : कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका, सात लोगों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री में धमाका (muzaffarpur factory blast) हुआ है. फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट (bihar boiler blast) होने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का एलान किया है. सांसद प्रिंस राज ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को नौकरी देने का प्रावधान करना चाहिए. पढ़ें खबर....

  • झारखंड में भाषा विवाद पर मंत्री रामेश्वर उरांव का विवादस्पद बयान, कहा- मैथिली झारखंड नहीं बिहार की भाषा

लोहरदगा में भाषा विवाद पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैथिली और भोजपुरी बिहार की भाषा है. ऐसे में झारखंड सरकार स्थानीय भाषा और परंपरा को ध्यान में रखकर नियम बनाएगी न कि बिहार को ध्यान में रखकर फैसले लेगी.

  • सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली प्रकाश गोप ने किया सरेंडर, माओवादी नेता अनल दा का था बॉडीगार्ड

सरकार की आत्मसमर्पण नीति (Jharkhand Government Surrender Policy) नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में कामयाब साबित हो रही है. सराकर की इस नीति से प्रभावित होकर हथियार डाल रहे हैं. इसी कड़ी में सरायकेला में नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है.

  • अलविदा 2021: जानिए साल 2021 में झारखंड में क्या रहा सियासत का हाल, किन मुद्दों ने बटोरी सुर्खियां

साल 2021 में झारखंड के मुख्य घटनाक्रम (Happenings of Jharkhand in Year 2021), जिसमें कई ऐसे मुद्दे रहे जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. कोरोना से लेकर पक्ष-विपक्ष में रार और तरकार से लेकर, सरना धर्म कोड की मांग, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर झारखंड के मुद्दे और बयानबाजी होती रही. साल 2021 में झारखंड की राजनीतिक हलचल पर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

  • नकली बंदूक दिखाकर व्यवसायी से लाखों की लूट, रकम के साथ तीन गिरफ्तार

पाकुड़ जिले की पुलिस ने महेशपुर थाना क्षेत्र में व्यापारी हैदर अली के साथ मारपीट और लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम बदाम शेख, टूलु शेख और नजीबुल इस्लाम शेख हैं और ये सभी महेशपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट के 2 लाख 17 हजार 5 सौ रुपये बरामद कर लिए हैं.

  • प्रेमी से मिलने गई लड़की की कुएं में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शुक्रवार से गायब हुई लड़की मनीषा की लाश कुएं में मिली है. मनीषा के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या मान रही है.

  • कांग्रेस की मैराथन दौड़ : 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं', लखनऊ में नहीं मिली अनुमति तो झांसी में जुटीं हजारों लड़कियां

कांग्रेस ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया, 'बिना सरकारी बसें और सरकारी तंत्र लगाए, आज झांसी में दस हजार से अधिक लड़कियां 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन में दौड़ने (marathon in jhansi) उतरीं. आज प्रदेश की हर लड़की इस नारे के साथ है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details