झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबर...कथनी और करनी में अंतर के कारण लोगों का नेताओं से उठ रहा है विश्वास: राजनाथ सिंह, लातेहार में 25 सीरीज बम बरामद, नक्सलियों के निशाने पर थी पुलिस, Christmas 2021: सीएम हेमंत सोरेन ने आर्चबिशप हाउस में किए बालक यीशु के दर्शन, एहतियात के साथ पर्व मनाने की अपील, पुलिसवाला निकला वाहन चोर गैंग का सरगना, 53 बाइक बरामद, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

jharkhand top ten news
jharkhand top ten news

By

Published : Dec 24, 2021, 9:00 PM IST

  • कथनी और करनी में अंतर के कारण लोगों का नेताओं से उठ रहा है विश्वास: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा है "नेताओं की कथनी और करनी में अंतर के कारण लोगों का नेताओं से विश्वास उठना शुरू हो गया है. हमारी सरकार ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और इसे खत्म करने के लिए काम कर रही है. हम वही करते हैं जो हम कहते हैं"

  • लातेहार में 25 सीरीज बम बरामद, नक्सलियों के निशाने पर थी पुलिस

लातेहार में 25 सीरीज बम बरामद करते हुए पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी योजना को नाकाम कर दिया है. कहा जा रहा है कि ये बम पुलिस के लिए लगाए गए थे.

  • Christmas 2021: सीएम हेमंत सोरेन ने आर्चबिशप हाउस में किए बालक यीशु के दर्शन, एहतियात के साथ पर्व मनाने की अपील

झारखंड में क्रिसमस की तैयारी आखिरी चरण में है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आर्चबिशप हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मुलाकात की. इस मौके पर सीएम ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.

  • 'O' की जगह जीरो लगाने से बन जाते हैं असली नाम के डुप्लीकेट वेबसाइट्स, फिर शुरू होता है ऑनलाइन ठगी का खेल

इंटरनेट के मकड़जाल को समझना काफी मुश्किल है. आम आदमी की इसी कमजोरी का फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं. अब साइबर अपराधियों की नजर कमर्शियल वेबसाइट्स पर है. जिसमें उन्होंने धड़ल्ले से ऑनलाइन गिफ्ट और खरीदारी करने वालों को निशाना बना रहे हैं. साइबर अपराधियों का नया हथकंडा क्या है और ये किस तरह ठगी को अंजाम दे रहे हैं. जानने के लिए पढ़िए, ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.

  • Minister Satyanand Bhokta In Dhanbad: माननीय के मुंह से Slip Of Tongue हो गया, साथी मंत्री को बताया एक्स

धनबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में वो इस कदर मशगुल हो गए कि उन्हें यह भी याद नहीं रहा कि जगरनाथ महतो अभी भी राज्य के शिक्षा मंत्री हैं.

  • हर मदरसे में योग हो अनिवार्य, राफिया नाज ने मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात कर रखी मांग

योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मशहूर रही राफिया नाज (Rafia Naaz) अब बीजेपी की सदस्य हैं. उन्हें बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता का काम सौंपा गया है. जिस दिन वे बीजेपी में शामिल हुईं थीं उस दिन भी उन्होंने बताया कि था कि उनकी योजना योग को घर-घर तक पहुंचाने की है. इसी सिलसिले में उन्होंने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात कर हर मदरसे, अल्पसंख्यक संस्थानों और अनाथालयों में योग शुरू करवाने की अपील की.

  • पुलिसवाला निकला वाहन चोर गैंग का सरगना, 53 बाइक बरामद

कर्नाटक से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां जिस पर अपराध कम करने की जिम्मेदारी थी, वही अपराध में शामिल पाया गया. वह न सिर्फ अपराध में शामिल है, बल्कि वाहन चोर गैंग तैयार करने के लिए भी जिम्मेदार है. उसके कब्जे से 53 बाइक बरामद हुई हैं जिनकी कीमत करीब 77 लाख रुपये है. पढ़ें पूरी खबर.

  • अलविदा 2021ः शिक्षा जगत पर कोरोना का प्रभाव, प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक प्रभावित

Education Jharkhand 2021 शिक्षा जगत पर कोरोना का असर रहा. कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रहा. साल 2021 में झारखंड में ना सिर्फ प्राथमिक शिक्षा बल्कि उच्च शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. जानिए, साल 2021 झारखंड के शिक्षा जगत के लिए कैसा रहा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details