झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - प्रशांत बोस से पूछताछ

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक का खुलासा, कोरोना की दूसरी लहर में शवों का डंपिंग ग्राउंड बनी थी गंगा, टाले जाएं यूपी चुनाव, रैलियों पर लगे पाबंदी : इलाहाबाद हाईकोर्ट का पीएम मोदी से अपील, Jharkhand Corona Updates: 23 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के मिले 44 नए संक्रमित, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 236, लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, प्रशांत बोस से पूछताछ: सीआईडी ने तैमारा पुलिस मुठभेड़ से जुड़े तथ्यों को खंगाला. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Dec 24, 2021, 8:57 AM IST

  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक का खुलासा, कोरोना की दूसरी लहर में शवों का डंपिंग ग्राउंड बनी थी गंगा

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा शवों के लिए आसान डंपिंग ग्राउंड बन गई थी. यह दावा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (National Mission for Clean Ganga) के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने अपनी नई किताब में किया है. उन्होंने लिखा है कि शवों को गंगा में प्रवाहित करने की समस्या यूपी तक ही सीमित थी. इस दौरान कुल 300 शवों को गंगा में जलप्रवाहित किया गया था. उन्होंने मीडिया रिपोर्टस में 1000 शव प्रवाहित होने के दावों को खारिज कर दिया.

  • टाले जाएं यूपी चुनाव, रैलियों पर लगे पाबंदी : इलाहाबाद हाईकोर्ट का पीएम मोदी से अपील

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high court ) ने कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन (corona variant omicron) के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रधानमंत्री से यूपी चुनाव टालने का अनुरोध किया है. कोर्ट ने एक फैसले के दौरान यह टिप्पणी की. पढ़ें पूरी खबर...

  • Jharkhand Corona Updates: 23 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के मिले 44 नए संक्रमित, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 236

झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले 4 दिनों में राज्य में 153 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को 44 नए संक्रमित मिलने के बाद झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 236 हो गई है.

  • लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ. इस हादसे में एक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. वहीं, एनआईए और एनएसजी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो रही है.

  • झारखंड में बंपर बहाली, 956 पदों पर होगी वैकेंसी, भोजपुरी, अंगिका और मगही को भी जगह

झारखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. जेएसएससी ने कनीय सचिवालय सहायक समेत कुल 956 पदों के लिए विज्ञापन निकाला है.

  • Petrol Diesel Price Today: रांची में दस दिन से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

Petrol Diesel Price झारखंड के अधिकतर जिलों में अस्थिर बनी हुई हैं. यहां रोजाना ईंधन की कीमत में बदलाव देखा जा रहा है. गनीमत है कि रांची में दस दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं जमशेदपुर शहर में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से पब्लिक को राहत मिली है. जबकि पलामू में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से नीचे नहीं आने से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है.

  • लालू यादव की दो RJD, बिहार में अलग राजनीति, झारखंड के लिए अलग नीति

लगता है लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल अब दो राजद बन गई है. बिहार के लिए उसकी अलग नीति है और झारखंड के लिए अलग. फिलहाल महीनों से झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के एक भी पदाधिकारी नहीं है, क्योंकि सभी पदों को भंग कर दिया गया है.

  • चाईबासा में बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन के बहाने हेमंत पर साधा निशाना, कहा-सरकार में अंतर्कलह

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को चाईबासा का दौरा किया. यहां बाबूलाल मरांडी भाजपा प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में मरांडी ने हेमंत सरकार की नीति की आलोचना की.

  • झारखंड में ST समाज को बैंकों से क्यों नहीं मिलता ऋण, दूसरे आदिवासी बहुल राज्यों में ढूंढ़ा जाएगा जवाब

झारखंड में जनजातीय समाज के लोगों को बैंकों से ऋण क्यों नहीं मिलता है, इसका जवाब दूसरे आदिवासी बहुल राज्यों में ढूंढ़ा जाएगा. झारखंड टीएसी उप समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.

  • प्रशांत बोस से पूछताछ: सीआईडी ने तैमारा पुलिस मुठभेड़ से जुड़े तथ्यों को खंगाला

रांची जेल में बंद नक्सली नेता प्रशांत बोस से पूछताछ हुई. प्रशांत बोस से तैमारा पुलिस मुठभेड़ के मामले में सवाल जवाब किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details