झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Sankashti Chaturthi 2021

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...Jharkhand Corona Updates: मंगलवार को झारखंड में कोरोना के मिले 26 नए मरीज, राज्य में 170 सक्रिय मामले, Sankashti Chaturthi 2021 : ऐसे करें पूजन तो होगी गणपति की कृपा, जानिए व्रत का विधि विधान, आज राज्यसभा में पेश हो सकता है चुनाव कानून संशोधन विधेयक, Petrol Diesel Price in Jharkhand Today: पलामू और बोकारो में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Dec 22, 2021, 8:58 AM IST

  • Jharkhand Corona Updates: मंगलवार को झारखंड में कोरोना के मिले 26 नए मरीज, राज्य में 170 सक्रिय मामले

झारखंड में कोरोना एक बार फिर से बढ़ रहा है. रोजाना नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. झारखंड में कोरोना के अभी भी 170 एक्टिव मरीज हैं.

  • Sankashti Chaturthi 2021 : ऐसे करें पूजन तो होगी गणपति की कृपा, जानिए व्रत का विधि विधान

संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) के दिन भगवान गणेश की पूजा होती है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इसलिए इस दिन को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है, तो चलिए संकष्टी चतुर्थी व्रत का विधि विधान और कथा के बारे में जानते हैं.

  • आज राज्यसभा में पेश हो सकता है चुनाव कानून संशोधन विधेयक

लोकसभा ने सोमवार को निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 (Election Law Amendment Bill ) को मंजूरी प्रदान कर दी. आज राज्यसभा में चुनाव कानून संशोधन विधेयक पेश हो सकता है.

  • Petrol Diesel Price in Jharkhand Today: पलामू और बोकारो में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल

बुधवार को झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम पलामू और बोकारो में कम हुए हैं. इसके साथ ही धनबाद में मामूली बढ़ोतरी की गई. इसके बावजूद राज्य में सबसे महंगा पलामू में पेट्रोल डीजल बिक रहा है.

  • EPL नहीं होगा स्थगित, इस नए तरीके से होगा आयोजन

इटली और स्पेन की लीगों के 90 प्रतिशत से अधिक खिलाड़ियों को दोनों टीके लग चुके हैं लेकिन प्रीमियर लीग के 77 प्रतिशत खिलाड़ियों को ही दोनों डोज लगी है. लीग ने यह भी बताया कि 16 प्रतिशत खिलाड़ियों ने एक डोज भी नहीं लगवाई है.

  • Witch Problem In Jharkhand: स्कूली बच्चे बने डायन कुप्रथा के जागरुकता एंबेसडर, झारखंड हाई कोर्ट के सीजे का संबोधन

झारखंड में डायन कुप्रथा एक बड़ी समस्या है. जिसका शिकार झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बनती हैं. रांची में डायन कुप्रथा मुक्त झारखंड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 2023 तक झारखंड से डायन कुप्रथा को खत्म करने का संकल्प लिया गया.

  • मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने वाला चौथा राज्य बना झारखंड, जानिए स्पीकर, सीएम समेत किसने क्या कहा

झारखंड विधानसभा ने मॉब लिंचिंग और भीड़ हिंसा रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से लाये गए विधेयक की मंजूरी दे दी है. मंगलवार को शीतकालीन सत्र के चौथे कार्यदिवस के दिन भोजनावकाश के बाद सदन में सरकार की ओर से बिल लाया गया. विधेयक का नाम द झारखंड प्रीवेंशन ऑफ मॉब वायलेंस एंड मॉब लिंचिंग बिल 2021 है. राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून का रूप लेगा.

  • Petrol Pumps Strike: वादों से मुकर रही सरकार, पेट्रोल पंप मालिकों को डराने का कर रही प्रयास: पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन

झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने 21 दिसंबर को वैट टैक्स में कमी करने और पेट्रोल पंप मालिकों के बकाए राशि की भुगतान को लेकर एक दिन तक पेट्रोल पंप बंद रखने का आह्वान किया था. जिसे सरकार ने अवैध बताया था और सभी पेट्रोल पंप को खुला रखने का आदेश दिया था. सरकार के इस आदेश पर एसोसिएशन ने नाराजगी जताई और वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

  • Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड में स्कूल स्तर पर बनेगा बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा

झारखंड में स्कूल स्तर पर बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनेगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में की है. उन्होंने कहा है कि छह माह तक अभियान चलाकर बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.

  • मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने वाला चौथा राज्य बना झारखंड, इरफान ने सराहा, अमित ने कहा- पॉलिटिकल टूल

झारखंड में मॉब लिंचिंग पर कानून बनाया गया है. मंगलवार को विधानसभा ने झारखंड भीड़ हिंसा एवं भीड़ लिंचिंग निवारण विधेयक 2021 को बहुमत से पास कर दिया है. इस बिल को सत्ता पक्ष ने सराहा है तो वहीं विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details