झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Petrol Diesel Price in Jharkhand Today

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...साहिबगंज में दादी के शव को पौत्री और पौत्रवधू ने दिया कांधा, शवयात्रा में शामिल होकर पूरी की दादी की अंतिम इच्छा, झारखंड में कोरोना के 19 नए केस मिले, 14 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, हजारीबाग में हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला, तीनों की मौत, Petrol Diesel Price in Jharkhand Today: राज्य में कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीएम पर विवादित बयान, जानिए हेमंत सोरेन के बारे में क्या कहा. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Dec 20, 2021, 10:59 AM IST

  • साहिबगंज में दादी के शव को पौत्री और पौत्रवधू ने दिया कांधा, शवयात्रा में शामिल होकर पूरी की दादी की अंतिम इच्छा

साहिबगंज के डेढ़गामा गांव में दादी की इच्छा को पोती और पतोहू ने पूरी की. दादी की मृत्यु के बाद दोनों ने कांधा देकर दादी को श्मशान घाट तक पहुंचाया और अंतिम संस्कार किया.

  • झारखंड में कोरोना के 19 नए केस मिले, 14 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

झारखंड राज्य में 19 दिसंबर को कोरोना के 19 नए केस मिले हैं. इस दौरान 14 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 139 से बढ़कर 144 हो गई है.

  • हजारीबाग में हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला, तीनों की मौत

सोमवार को हजारीबाग में हाथी के कुचलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

  • Petrol Diesel Price in Jharkhand Today: राज्य में कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार को उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया. धनबाद और बोकारो में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ तो जमशेदपुर में दाम बढ़ गए.

  • भारत में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 151 हुए

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन (Omicron in Maharashtra) के छह और नए मामले सामने आने तथा ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के भी कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले (total cases of omicron in india) बढ़कर रविवार को 151 हो गए.

  • पुलिस मुखबिरी के शक में हुई थी बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या ,आरोपी यूनुस अंसारी गिरफ्तार

खलारी में बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद और पुलिस मुखबिरी के शक में मुकेश की हत्या हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

  • पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीएम पर विवादित बयान, जानिए हेमंत सोरेन के बारे में क्या कहा

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका सर्किट हाउस में रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

  • कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस

स्वर्ण मंदिर में शनिवार की घटना के बाद रविवार को कपूरथला के निजामपुर में कथित तौर पर बेअदबी (kapurthala sacrilege) का एक मामला सामने आया. यहां भी आरोपी की कथित तौर पर पिटाई कर दी गई. उसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह मामला चोरी का है.

  • राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद, प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुआ हादसा

राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद हो गए हैं. किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से उनकी मौत हो गई. संदीप सिंह के शहीद होने के बाद उनके पैतृक गांव चरक कला में मातम फैल गया है.

  • जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस पर NDA में तकरार, क्या बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं CM नीतीश!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों कई मोर्चों पर बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं. एक ओर जहां जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर जेडीयू मुखर है तो वहीं दूसरी ओर उसकी नजर बीजेपी की पारंपरिक और सीटिंग सीटों पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बीजेपी के लिए कौन सा 'चक्रव्यूह' रचने में लगे हैं नीतीश कुमार. पढ़ें ये खास रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details