झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...झारखंड में कोरोना के 19 नए केस मिले, 14 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, पुलिस मुखबिरी के शक में हुई थी बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या, आरोपी यूनुस अंसारी गिरफ्तार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीएम पर विवादित बयान, जानिए हेमंत सोरेन के बारे में क्या कहा, U-19 World Cup India: भारतीय टीम की घोषणा, दिल्ली के यश धुल होंगे कप्तान, सांसदों का निलंबन : सरकार ने बुलाई बैठक, विपक्षी दल झुकने को तैयार नहीं. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Dec 20, 2021, 8:58 AM IST

  • झारखंड में कोरोना के 19 नए केस मिले, 14 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

झारखंड राज्य में 19 दिसंबर को कोरोना के 19 नए केस मिले हैं. इस दौरान 14 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 139 से बढ़कर 144 हो गई है.

  • पुलिस मुखबिरी के शक में हुई थी बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या ,आरोपी यूनुस अंसारी गिरफ्तार

खलारी में बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद और पुलिस मुखबिरी के शक में मुकेश की हत्या हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

  • पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीएम पर विवादित बयान, जानिए हेमंत सोरेन के बारे में क्या कहा

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका सर्किट हाउस में रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

  • कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस

स्वर्ण मंदिर में शनिवार की घटना के बाद रविवार को कपूरथला के निजामपुर में कथित तौर पर बेअदबी (kapurthala sacrilege) का एक मामला सामने आया. यहां भी आरोपी की कथित तौर पर पिटाई कर दी गई. उसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह मामला चोरी का है.

  • राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद, प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुआ हादसा

राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद हो गए हैं. किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से उनकी मौत हो गई. संदीप सिंह के शहीद होने के बाद उनके पैतृक गांव चरक कला में मातम फैल गया है.

  • जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस पर NDA में तकरार, क्या बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं CM नीतीश!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों कई मोर्चों पर बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं. एक ओर जहां जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर जेडीयू मुखर है तो वहीं दूसरी ओर उसकी नजर बीजेपी की पारंपरिक और सीटिंग सीटों पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बीजेपी के लिए कौन सा 'चक्रव्यूह' रचने में लगे हैं नीतीश कुमार. पढ़ें ये खास रिपोर्ट.

  • U-19 World Cup India: भारतीय टीम की घोषणा, दिल्ली के यश धुल होंगे कप्तान

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज में अगले महीने से होने वाले अंडर-19 विश्व कप (U-19 World Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. यश धुल को कप्तान और एसके रशीद को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें, भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

  • सांसदों का निलंबन : सरकार ने बुलाई बैठक, विपक्षी दल झुकने को तैयार नहीं

सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के बीच बात बनती नहीं दिख रही है. सरकार ने एक तरफ जहां विपक्षी दलों के नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया (Govt calls meeting of Opposition parties) है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि सिर्फ चार दलों को बुलाकर सरकार विपक्षी एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने सोमवार सुबह पौने 10 बजे सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.

  • तमाम कयासों पर इस तस्वीर ने डाल दिया पर्दा! जानिए, क्या है पूरा मामला

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर 16 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास में सत्ताधारी तीनों दलों के विधायकों की संयुक्त बैठक बुलाई थी, जिसमें कांग्रेस नदारद रही. इसको लेकर झारखंड की सियासत गर्मा गयी. लेकिन एक तस्वीर ने इन तमाम कयासों पर पर्दा डाल दिया.

  • Jharkhand IMA Election: झारखंड इकाई के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 25 दिसंबर को होगी मतगणना

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के झारखंड इकाई ( Jharkhand IMA Election) के लिए चुनाव के लिए मतदान आज शांति पूर्वक संपन्न हो गया, राज्य के 24 जिलों के 186 वोटरों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान किया. 25 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details