झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड न्यूज

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...झारखंड में चल रहा है राक्षसी शासन, रोज हो रही है हत्या, लूट और दुष्कर्म: रघुवर दास, हाकिम अपने मालिक बन बैठे हैं, इंचार्ज ने कभी सिस्टम बनने ही नहीं दिया, RPN पर सुबोधकांत का हमला, दूल्हे के घर धरने पर बैठी दुल्हन, जानिए क्या है लड़की की मांग, जेएमएम का 12वां महाधिवेशनः गुरूजी ने दीप जलाकर की शुरुआत, और मजबूत होंगे हेमंत के हाथ, JPSC Controversy: प्रशासन ने अनशनकारी अभ्यर्थियों को जबरन हटाया, मोरहाबादी में धारा 144 किया लागू, Gangster Faheem Khan: फहीम का बेटा इकबाल गिरफ्तार, रंगदारी के मामले में थी तलाश, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 18, 2021, 7:01 PM IST

  • झारखंड में चल रहा है राक्षसी शासन, रोज हो रही है हत्या, लूट और दुष्कर्म: रघुवर दास

दुमका दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम हेमंत के शासन को राक्षसी करार देते हुए जनता से उसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है.

  • हाकिम अपने मालिक बन बैठे हैं, इंचार्ज ने कभी सिस्टम बनने ही नहीं दिया, RPN पर सुबोधकांत का हमला

कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है. झारखंड कांग्रेस में भी समय समय पर आपसी मतभेद सामने आते रहे हैं. इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी RPN Singh पर तंज कसा है. उन्होंने प्रदेश के ऐसे हालात के लिए आरपीएन को जिम्मेदार बताया है.

  • दूल्हे के घर धरने पर बैठी दुल्हन, जानिए क्या है लड़की की मांग

गोड्डा में एक दुल्हन धरने पर बैठ गई है. दुल्हन के धरने पर बैठने से पूरे इलाके में कौतूहल मच गया. लड़की का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति उसे अपने घर नहीं ले जा रहा है, इसलिए मजबूर उसे खुद ही जाना पड़ा.

  • दहेज हत्या मामले में फैसला: दोषी पति को 20 साल की सजा, सास भी 10 साल जेल में पिसेगी चक्की

धनबाद में दहेज हत्या मामले में पति और सास को सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने पति को 20 साल और सास को 10 साल की सजा सुनाई है. दोनों पर एक लाख रुपये दहेज के लिए बहू की हत्या का आरोप है.

  • जेएमएम का 12वां महाधिवेशनः गुरूजी ने दीप जलाकर की शुरुआत, और मजबूत होंगे हेमंत के हाथ

झारखंड मुक्ति मोर्चा के 12वें महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को सोहराय भवन पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का शेड्यूल कार्यक्रम है. हालांकि इस अधिवेशन में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है.

  • अब आरयू में एक छत के नीचे होगी 9 क्षेत्रीय और जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन

आरयू का जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के नए भवन का राज्यपाल रमेश बैस ने उद्घाटन किया. इसमें एक ही छत के नीचे 9 क्षेत्रीय और जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई अब होगी.

  • JPSC Controversy: प्रशासन ने अनशनकारी अभ्यर्थियों को जबरन हटाया, मोरहाबादी में धारा 144 किया लागू

JPSC Controversy में नया मोड़ आ गया है. शनिवार को प्रशासन ने JPSC PT EXAM RESULT में गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर कार्रवाई की. 45 दिन से आंदोलन कर रहे जेपीएससी अभ्यर्थियों को मोरहाबादी मैदान से जबरन हटा दिया गया.

  • सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद दिखी बड़ी लापरवाही, खुले में फेंक दिए गए वैक्सीनेशन में इस्तेमाल सिरिंज

धनबाद के छत्रुटांड़ पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली. कार्यक्रम में कोरोना टीका के बाद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए गए सिरिंज वहीं फेंक दिए गए.

  • Gangster Faheem Khan: फहीम का बेटा इकबाल गिरफ्तार, रंगदारी के मामले में थी तलाश

धनबाद में गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बैंक मोड़ पुलिस ने रंगदारी के एक मामले में उसे गिरफ्तार किया है. ये मामला 2018 का है.

  • कैसे पूरा होगा धान खरीदी का लक्ष्य? बदहाल धान क्रय केंद्र से स्टाफ और किसान नदारद

झारखंड में धान खरीदी 15 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. साहिबगंज के महादेवगंज लैंपस का चयन इसके लिए किया गया है. लेकिन यहां की बदहाली की वजह से धान खरीदी शुरू नहीं हुई है. इसके अलावा एक और वजह से जिससे किसान यहां आने से कतरा रहे हैं. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए आखिर क्या है वो वजह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details