झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Omicron variant in Telangana

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... शीतकालीन सत्र 13वां दिन : लोकसभा में लखीमपुर मुद्दे पर हंगामा, राज्य सभा 2 बजे तक स्थगित, Sarkar Aapke Dwar: सीएम हेमंत चाईबासा की जनता को देंगे सौगात, सहाय योजना की भी करेंगे शुरुआत, विराट कोहली VS रोहित शर्मा: अनुराग ठाकुर बोले, खेल से बड़ा कोई नहीं, Omicron variant in Telangana: हैदराबाद में ओमीक्रोन के दो मामले मिले, बिहार में अनोखी शादी: घोड़ी चढ़कर दूल्हे को लेने आई एयर होस्टेस दुल्हनिया. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Dec 15, 2021, 12:58 PM IST

  • शीतकालीन सत्र 13वां दिन : लोक सभा में लखीमपुर मुद्दे पर हंगामा, राज्य सभा 2 बजे तक स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज 13वां दिन है. राज्य सभा में सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर हंगामा और गतिरोध जारी है. लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार से कई सवाल पूछे गए. हालांकि, लोक सभा में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले (lakhimpur kheri violence) पर सांसदों के हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने लोक सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

  • Sarkar Aapke Dwar: सीएम हेमंत चाईबासा की जनता को देंगे सौगात, सहाय योजना की भी करेंगे शुरुआत

झारखंड सरकार राज्य की जनता को लाभ देने के लिए सभी जिलों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम के तहत लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. बुधवार चाईबासा में सीएम हेमंत सोरेन आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

  • विराट कोहली VS रोहित शर्मा: अनुराग ठाकुर बोले, खेल से बड़ा कोई नहीं

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे (Team India tour of South Africa) से पहले कप्तानी को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा (virat kohli and rohit sharma) के बीच अनबन की खबरों के बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का इस पूरे विवाद पर बयान सामने आया है.

  • PM Modi ने दक्षिण भारत के भाजपा सांसदों संग की बैठक

सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) दक्षिण भारत के भाजपा सांसदों (BJP MPs from South India) के साथ बैठक कर रहे हैं. ये सांसद आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल जैसे दक्षिण भारत के राज्यों से हैं.

  • बांग्लादेश की यात्रा पर रवाना हुए राष्ट्रपति कोविंद, 50वें ‘विजय दिवस’ समारोह में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए ढाका के लिए रवाना हुए. वह सम्मानित अतिथि के तौर पर बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में भाग लेंगे.

  • Omicron variant in Telangana: हैदराबाद में ओमीक्रोन के दो मामले मिले

तेलंगाना में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron variant in Telangana) के दो मामले मिले हैं. दोनों अफ्रीकी देशों केन्या और सोमालिया से 12 दिसंबर को हैदराबाद पहुंचे थे. केन्या से आई महिला की उम्र करीब 24 साल है और सोमालिया के एक अन्य यात्री की उम्र 23 साल है.

  • गिरिडीह जिला परिषद उपाध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, डायन बिसाही प्रताड़ना के आरोप में पुलिस ने थमाया नोटिस

गिरिडीह के जिला परिषद उपाध्यक्ष पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है. डायन बिसाही के आरोप में पुलिस ने उन्हें नोटिस थमाया है. अब उन्हें एक सप्ताह के अंदर जवाब देना है. एक महिला ने जिला परिषद उपाध्यक्ष सह बीजेपी नेता कामेश्वर पासवान समेत अन्य पर डायन प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

  • हज के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, बिहार पुलिस को भी थी तलाश

रांची पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो दो दर्जन से अधिक लोगों से हज के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी है और बिहार पुलिस को भी उसकी तलाश थी.

  • हनीमून से लौटे कैटरीना-विक्की से How's The Josh पूछने पर शर्म से लाल हुआ कपल

मुंबई में कैटरीना-विक्की का ग्रैंड वेलकम भी किया गया. पैपराजी ने कैटरीना-विक्की की जमकर तस्वीरें खींचीं. इस दौरान कपल उस वक्त शर्म से लाल हो गया, जब पैपराजी ने पूछा How's The Josh?.

  • बिहार में अनोखी शादी: घोड़ी चढ़कर दूल्हे को लेने आई एयर होस्टेस दुल्हनिया

शादी में दूल्हे को घोड़ी चढ़ते तो सभी ने देखा होगा. लेकिन कभी दुल्हन को घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को लेने जाते देखा है क्या. ऐसी अनोखी शादी बिहार के गया में हुई, जहां एयर होस्टेस दुल्हन (Air Hostess Bride) घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे राजा को लाने के लिए ससुराल पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details