झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में की शिरकत, सोना झारखंड बनाने के लिए मांगा समय, सीएम हेमंत सोरेन ने फुफेरे भाई को दिया आशीर्वाद, शादी के बाद वर-वधू से मिलने धनबाद पहुंचे मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार का रॉयल क्रिकेट: टेनिस बॉल के दो मैच पर 42 लाख खर्च, खेल निदेशक ने कहा- विभाग से पूछिए, Vickat Wedding: Hardy Sandhu समेत ये हिट पंजाबी सिंगर शादी में धूम मचाने पहुंचे ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Dec 8, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 8:21 PM IST

  • नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

चेन्नई : कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत निधन हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में की शिरकत, सोना झारखंड बनाने के लिए मांगा समय

सीएम हेमंत सोरेन का दुमका दौरा बुधवार को संपन्न हो गया. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम ने यहां संथाल परगना प्रमंडल के लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही सोना झारखंड बनाने के लिए लोगों से वक्त मांगा. पिछली सरकारों पर निशाना भी साधा.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने फुफेरे भाई को दिया आशीर्वाद, शादी के बाद वर-वधू से मिलने धनबाद पहुंचे मुख्यमंत्री

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शादी के बाद फुफेरे भाई को आशीर्वाद देने धनबाद पहुंचे. वर-वधू से मुलाकात के एक घंटे के बाद मुख्यमंत्री रांची के लिए रवाना हो गए हैं.

  • झारखंड सरकार का रॉयल क्रिकेट: टेनिस बॉल के दो मैच पर 42 लाख खर्च, खेल निदेशक ने कहा- विभाग से पूछिए

साल 2019 में रघुवर दास को हटाकर मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन ने कहा था कि विरासत में उन्हें खाली खजाना मिला है. इसको लेकर उनकी सरकार ने श्वेत पत्र भी जारी किया था. इसी बीच मार्च 2020 में कोरोना ने दस्तक दे दी. गरीबों को घर पहुंचाते और खाना खिलाते साल गुजर गया. लेकिन मार्च 2021 में खाली खजाने के बावजूद दो अनऑफिशियल टेनिस बॉल क्रिकेट मैच पर सरकार ने 42 लाख रुपए खर्च कर दिए.

  • ओमीक्रोन के खिलाफ चिकित्सकों को स्वदेशी वैक्सीन Covaxin पर भरोसा, कहा-ओमीक्रोन नहीं दे पाएगा धोखा

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के भारत में केस मिलने से लोग चिंतित हैं. लेकिन रांची के चिकित्सकों ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि यह अधिक खतरनाक नहीं है. चिकित्सकों ने स्वदेशी वैक्सीन Covaxin पर भी भरोसा जताया है उनका कहना है ओमीक्रोन इसको धोखा नहीं दे पाएगा. Omicron Variant से घबराएं नहीं बस सजग रहें.

  • धनबाद में दुष्कर्म के दो मामलों में अदालत का फैसला, एक में दोषी को उम्रकैद, दूसरे में 15 साल की सजा

धनबाद में दुष्कर्म के दो मामलों में अदालत का फैसला आया है. नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने दोषी संदीप रवानी को पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

  • सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से झारखंड हाई कोर्ट का इनकार

अभ्यर्थी जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम का लगातार विरोध कर रहे हैं. पीटी परीक्षा को रद्द करने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. दूसरी तरफ मामला झारखंड हाई कोर्ट में भी चल रहा है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फिलहाल आयोग द्वारा ली जा रही मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

  • झारखंड हाई कोर्ट का अहम फैसला, महिला आरक्षित सीट पर पुरुष की नहीं हो सकती नियुक्ति

झारखंड हाई कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में ये साफ कर दिया कि महिलाओं के लिए आरक्षित सीट अगर योग्य उम्मीदवार के न मिलने पर खाली रह जाते हैं तो उसके बाद भी उस पर पुरुष उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं हो सकती है.

  • चोरी के वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर अपराधी चला रहे गोरखधंधा, असम-नागालैंड की गाड़ियों का झारखंड में इस्तेमाल

झारखंड के तस्कर अब बेहद ही शातिर हो गए हैं. वे चोरी के वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर गोरखधंधा कर रहे हैं. अपराधी ना सिर्फ चोरी की गाड़ियों से कोयले की तस्करी करते हैं बल्कि अवैध शराब की सप्लाई भी इन्हीं चोरी की गाड़ियों से होती है जिसने नंबर प्लेट बदले हुए होते हैं.

  • Vickat Wedding: Hardy Sandhu समेत ये हिट पंजाबी सिंगर शादी में धूम मचाने पहुंचे

राजस्थान में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (katrina kaif and vicky kaushal wedding) में मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सेलेब्रेटीज जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. बुधवार को फेमस सिंगर आस्था गिल, हार्डी संधू और डीजे चेतस भी जयपुर पहुंचे हैं.

Last Updated : Dec 8, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details