झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी खबरें... गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में बदल रहा है : महबूबा मुफ्ती, ETV BHARAT की खबर का असर : 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश मामले पर राज्य महिला आयोग ने डीएम को लिखा पत्र, CM Hemant Soren in Sahibganj: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने बरहेट को दी योजनाओं की सौगात,धर्मांतरण पर भाजपा सांसद का दावा, लोभ के कारण बढ़ रहे मामले, कहा- आरक्षण वापसी से लगेगी लगाम, Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Dec 7, 2021, 7:01 PM IST

  • गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में बदल रहा है : महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने कहा कि गांधी का भारत अब गोडसे के भारत (Gandhis India is turning into Godses India) में बदल रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने मौजूदा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा (Attacked the central government fiercely) और कई अहम बातें कहीं. इस पर पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट

  • ETV BHARAT की खबर का असर : 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश मामले पर राज्य महिला आयोग ने डीएम को लिखा पत्र

मुजफ्फरनगर में 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश की खबर ETV BHARAT पर चलाये जाने के बाद राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राज्य महिला आयोग ने इस मामले में डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कहा है. आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी तलब किया है.

  • HEC के अधिकारी, कर्मियों को वेतन जारी करें, ताकि हड़ताल खत्म हो- संजय सेठ

कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलने के कारण एचईसी में काम बंद है. कर्मचारी सैलरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि इस बाबत वो कोशिश में लगे हैं कि जल्द ही एचईसी के कर्मचारियों को सैलरी मिले. एचईसी में स्थाई सीएमडी की मांंग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए भी केंद्रीय मंत्री से संपर्क में हूं.

  • अब नक्सलियों की खैर नहीं! झारखंड में नक्सली इलाकों के मोबाइल टावर 4G में होंगे अपग्रेड

झारखंड में नक्सली इलाके के मोबाइल टावर 4G में अपग्रेड किए जाएंगे. इस योजना के तहर BSNL के 764 मोबाइल टावर को 3G और 2G से 4G में कनवर्ट किया जाएगा. माना जा रहा है कि इससे झारखंड में नक्सली कमजोर होंगे.

  • धर्मांतरण पर भाजपा सांसद का दावा, लोभ के कारण बढ़ रहे मामले, कहा- आरक्षण वापसी से लगेगी लगाम

लोकसभा में निशिकांत दुबे ने धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर कहा कि धर्मांतरण इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि लोगों को लोभ दिया जा रहा है. लोभ के आधार पर लोगों को धर्मांतरित किया जा रहा है. आर्टिकल 341 और आर्टिकल 342 के तहत अनसूचित जाति (schedule caste) और अनसूचित जनजाति (schedule tribe) के लोगों को आरक्षण मिला है. आर्टिकल 341 में कहा गया है कि जैसे ही अनसूचित जाति (schedule caste) के लोग धर्म परिवर्तन करेंगे उनका अनसूचित जाति (schedule caste) वाला स्टेटस खत्म हो जाएगा. इस कारण से अनसूचित जाति (schedule caste) अभी भी बचा हुआ है. लेकिन अनसूचित जनजाति (schedule tribe) का अलग नेचर है, वो अलग तरह से विचार करते हैं, इसलिए भारत सरकार को आर्टिकल 341 की तरह आर्टिकल 342 को लागू करना चाहिए, जिससे जो भी अनसूचित जनजाति (schedule tribe) धर्मांतरित होते हैं उनका आरक्षण वापस हो और धर्मांतरण को रोका जा सके.

  • CM Hemant Soren in Sahibganj: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने बरहेट को दी योजनाओं की सौगात

साहिबगंज बरहेट में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में CM Hemant Soren शामिल हुए. अपने बरहेट विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र, परिसंपत्ति का वितरण सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया.

  • झारखंड में ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच प्रशासन सख्त, जानिए, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कैसे की जा रही जांच

झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) के बढ़ते खतरे के बीच सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. यही वजह है कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है. बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.

  • Attempt to Rape: नर्सिंग छात्रा का आरोप- प्रोफेसर ने अपने क्लीनिक बुलाकर की अस्मत लूटने की कोशिश

धनबाद में एसएनएमएमसीएच अस्पताल के प्रोफेसर पर Attempt to Rape का आरोप लगा है. नर्सिंग की एक छात्रा ने डॉक्टर पर ये संगीन इल्जाम लगाया है. इसको लेकर नर्सिंग की छात्राओं और अस्पताल के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.

  • Surrender Policy: आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली अब भी लड़ रहे जमीन की लड़ाई! दफ्तरों के लगा रहे चक्कर

रांची में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिला है. स्थिति यह है कि कई नक्सली सरेंडर करने के बाद भी वरीय अधिकारियों के दफ्तार के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

  • Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी..

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding) में शामिल होने के लिए सेलेब्रिटी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. कटरीना और विक्की कौशल की शादी में पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी शरीक होने जयपुर एयरपोर्ट (Punjabi Singer Gurdas Maan at Jaipur Airport) पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों की मांग पर एक गीत गाकर विक्की कौशल और कटरीना कैफ को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details