झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Petrol Diesel Price Today

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, पीएम मोदी और अमित शाह हुए शामिल, सरकार का बुलावा न आने से संयुक्त किसान मोर्चा निराश, आज तय होगी आगे की रणनीति, 2022 तक भारतीय सेना के जवानों के हाथों में होगी AK 203, जानें इसकी खासियत, Petrol Diesel Price Today: झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम में नहीं हुआ उतार-चढ़ाव, Politics on Ranchi Smart City: बीजेपी ने कहा- जमीन की हो रही बंदरबांट, कांग्रेस ने सरकार का किया बचाव. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Dec 7, 2021, 11:01 AM IST

  • बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, पीएम मोदी और अमित शाह हुए शामिल

नई दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक समाप्त हो चुकी है. इस बैठक में बीजेपी के तमाम नेता शामिल हुए.

  • सरकार का बुलावा न आने से संयुक्त किसान मोर्चा निराश, आज तय होगी आगे की रणनीति

केंद्र सरकार ने भले ही तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं लेकिन किसानों का आंदोलन अभी जारी है. सरकार की ओर से बुलावा न आने से निराश संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) आज आगे की रणनीति तय करेगा. अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट.

  • 2022 तक भारतीय सेना के जवानों के हाथों में होगी AK 203, जानें इसकी खासियत

भारतीय सेना के जवानों को जल्द ही इन्सास के बदले ऐसा हथियार मिलने वाला है, जिससे उनकी ताकत बढ़ जाएगी. 2022 में AK सीरीज की राइफल AK 203 जवानों के हाथ में होगी. साझा उपक्रम के तहत AK 203 बनाने के लिए भारत और रूस के बीच समझौता हो गया है. इसे बनाने के लिए इंडो-रशिया राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड अमेठी में कारखाना लगाएगी.

  • Ranchi weather: रांची ने ओढ़ ली कोहरे की चादर, देखिए मनोरम नजारा

रांची में मंगलवार को सुबह का नजारा देखते ही बन रहा है. जैसे कोहरे ने इस शहर को अपनी आगोश में ले लिया हो. स्थिति यह है कि घना कोहरा की वजह से सामने कुछ दिख भी नहीं रहा है.

  • पीएम मोदी गोरखपुर को देंगे 9600 करोड़ से अधिक की सौगात, एम्स का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का दौरा करेंगे और वहां 9600 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री पूरी तरह से क्रियान्वित किए जा चुके गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) परिसर का भी उद्घाटन करेंगे. इसे 1000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.

  • Petrol Diesel Price Today: झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम में नहीं हुआ उतार-चढ़ाव

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इससे राज्य में पेट्रोल 98 से 99 रुपये और डीजल 91 से 92 रुपये बिक रहा है.

  • Politics on Ranchi Smart City: बीजेपी ने कहा- जमीन की हो रही बंदरबांट, कांग्रेस ने सरकार का किया बचाव

रांची के धुर्वा में बन रहे स्मार्ट सिटी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इन दिनों इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. 656 एकड़ में तैयार हो रहे स्मार्ट सिटी में शिक्षा, स्वास्थ्य, होटल्स जैसी सारी सुविधाओं में निवेश करने के लिए झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. वहीं बीजेपी ने सरकार पर जमीन का बंदरबांट का आरोप लगाया है. बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

  • Gold and Silver Price Today: झारखंड में सोना हुआ महंगा तो चांदी सस्ता

झारखंड में सोना चांदी की कीतमों में थोड़ा बदलाव हुई है. सोना के दाम में 240 रुपये की बढ़ोतरी की गई तो चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता हुआ है.

  • ट्रक ने टैंकर में मारी टक्कर, देखते ही देखते खाक हुआ ट्रक, झुलसा ड्राइवर

रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-33 पटेल चौक पर नींबू लदे ट्रक में आग लग गई. जिसमें चालक झुलस गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक को किसी तरह निकाला गया. दमकल गाड़ियों की मदद से 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

  • Katrina Vicky Wedding: कटरीना-विक्की कौशल को जयपुर एयरपोर्ट पर VVIP ट्रीटमेंट

कटरीना कैफ और विक्की कौशल सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट (Katrina and Vicky Kaushal reached Jaipur) पर पहुंचे. दोनों हाई सिक्योरिटी के तहत वीआईपी गेट से निकले और काले रंग की गाड़ी में बैठकर सवाई माधोपुर स्थित रिजॉर्ट के लिए निकल गए. शादी में कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details