झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...harkhand Budget 2022: कैसा हो झारखंड का बजट, सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से मांगे सुझाव, झारखंड हाई कोर्ट ने दिया बर्खास्त सिपाही को फिर से बहाल करने का आदेश, 2 दिन ड्यूटी से गायब रहने पर DGP ने सेवा की थी समाप्त, Omicron Variant: झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर अलर्ट, बिहार झारखंड बॉर्डर पर बरती जा रही विशेष चौकसी, शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन की सीएम हेमंत सोरेन से अपील, झारखंड को भ्रष्ट पदाधिकारियों से बचाएं, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Dec 2, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 9:14 PM IST

  • Jharkhand Budget 2022: कैसा हो झारखंड का बजट, सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से मांगे सुझाव

झारखंड की जनता बजट में अपने सुझाव दे सकती है. झारखंड बजट 2022 की तैयारी में सरकार जुट गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से सुझाव मांगे है. इसके लिए एप भी लॉन्च किया गया है. अपन बजट पोर्टल के माध्यम से भी लोग अफने सुझाव दे सकते हैं.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने दिया बर्खास्त सिपाही को फिर से बहाल करने का आदेश, 2 दिन ड्यूटी से गायब रहने पर DGP ने सेवा की थी समाप्त

झारखंड हाई कोर्ट ने बर्खास्त सिपाही को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. 11 साल पहले धनबाद के सिपाही रंजीत कुमार को उनके खराब आचरण और ड्यूटी से गायब रहने का आरोप लगा कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

  • Omicron Variant: झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर अलर्ट, बिहार झारखंड बॉर्डर पर बरती जा रही विशेष चौकसी

झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant in Jharkhand) को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है. बिहार झारखंड के बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. इसके अलावा कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) पर लोगों की कोरोना जांच को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है.

  • Parliament Winter Session 2021: राज्यसभा कल 11 बजे तक स्थगित, लोकसभा में कोविड-19 पर चर्चा जारी

राज्यसभा कल 11 बजे तक स्थगित. निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि वे ट्विटर के जरिए बात करते हैं.

  • Omicron Variant In India : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो केस मिले

भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant In India) के दो मामले सामने आए हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने इसकी औपचारिक पुष्टि कर दी है. दोनों मामले कर्नाटक से हैं. एक आंकड़ा के मुताबिक भारत में ओमीक्रोन प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की संख्या 3476 पहुंच गई है. इनमें से मात्र छह यात्रियों को कोरोना मरीज ठहराया गया है. इनमें से दो मरीजों में ओमीक्रोन के लक्षण की पुष्टि हुई है.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने दिया बर्खास्त सिपाही को फिर से बहाल करने का आदेश, 2 दिन ड्यूटी से गायब रहने पर DGP ने सेवा की थी समाप्त

झारखंड हाई कोर्ट ने बर्खास्त सिपाही को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. 11 साल पहले धनबाद के सिपाही रंजीत कुमार को उनके खराब आचरण और ड्यूटी से गायब रहने का आरोप लगा कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

  • शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन की सीएम हेमंत सोरेन से अपील, झारखंड को भ्रष्ट पदाधिकारियों से बचाएं, पढ़ें रिपोर्ट

राज्य में सत्ता का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन लगातार हेमंत सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रही है. इस बार उन्होंने झारखंक को भ्रष्ट अधिकारियों से बचाने की सीएम हेमंत सोरेन से अपील की है.

  • झारखंड के हर गांव में ऑनलाइन सेवा होगी उपलब्ध, छोटे कार्यों के लिए नहीं लगाना होगा प्रखंड का चक्कर

अब जल्द ही झारखंड के हर गांव में ऑनलाइन सेवा उपलब्ध होगी. सरकार इस तरह की कोशिश कर रही है कि लोगों को गांव में ही ऑनलाइन जाति, आवासीय, जन्म मृत्यु, राशन कार्ड बनाने जैसी 400 बुनियादी सेवाएं मिल सके.

  • आंध्र प्रदेश में बंधक झारखंड के मजदूर: 16 श्रमिक कराए गए मुक्त, 22 घंटे करवाया जाता था काम

आंध्र प्रदेश में बंधक झारखंड के मजदूर के मामले में झारखंड सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 16 श्रमिकों को मुक्त करा लिया है. सभी मजदूर झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं. ठेकेदार वहां पर उनसे 22-22 घंटे काम कराता था. श्रमिकों ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है.

  • Work Stopped in HEC! मजदूरों ने तीन प्लांट का काम किया ठप, शनिवार को प्रबंधन मजदूरों से करेगी बात

रांची में मजदूरों ने एचईसी के तीन प्लांट का काम ठप किया. वेतन और Appointment of Permanent CMD की मांग को लेकर मजदूरों ने गुरुवार को काम पूरी तरह से ठप कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रबंधन मजदूरों से बात करेगी.

Last Updated : Dec 2, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details